गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश । Happy Republic Day Wishes in Hindi

0
गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश । Happy Republic Day Wishes in Hindi

दोस्तों आज इस पोस्ट मैं लाया हूँ  Happy Republic Day Wishes in Hindi कहने का मतलब गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश आप इसे 26 January Wishes in Hindi भी कह सकते है. मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप Happy Republic Day Wishes को Whatsapp, facebook, Twitter,  पर जरूर शेयर करे.


गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश । Happy Republic Day Wishes in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझ में जान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना।

Happy Republic day 2020

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से
Happy Republic day 2020.
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत होगी देश के लिए जान भी लुटा देंगे,
भारत पर कोई भी आंच न आने देंगे ||
भारत माता की जय.
!! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

26 January Wishes in Hindi

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नशीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
Happy Republic day
वन नेशन, वन विजन, वन आइडेंटिटी
कोई भी राष्ट्र पूर्ण नहीं है,
इसे पूर्ण बनाने की आवश्यकता है।
मेरी पेहचान मेरा भारत।
!!हैप्पी गणतंत्र दिवस 2020!!
झंडा लहराना है,
वांदे मातरम के गीत गाना है!
सुन कर देश को ललकारना है,
आओ मिलकर अब स्वप्न देखा जो साकार करना है!
Happy Republic Day

26 जनवरी गणतंत्र दिवस शुभकामनाये संदेश

मैं इसका हनुमान हूँ ,
ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Happy Republic Day
वो शमा जो काम आए अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुरबान हो जाए वतन के लिए,
रखते हैं हम वो होसलें भी जो मर मिटे हिन्दुस्तान के लिए.
ज़य हिंद, ज़य भारत
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें

जमाने भर में मिलते हैं आशिक़ कोई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता,
तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नही होता.
Happy Republic Day

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)