ठंडी के चुटकुले । winter special jokes in hindi 2020

ठंडी के चुटकुले । winter special jokes in hindi 2020
दोस्तों आज इस पोस्ट मैं लाया हूँ ठंडी के चुटकुले, winter special jokes in hindi 2020 कहने का मतलब सर्दी पर जोक्स आप इसे sardi jokes, winter jokes, भी कह सकते है. मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप ठंडी के चुटकुलेwinter special jokes in hindi 2020 को Whatsapp, facebook, Twitter,  पर जरूर शेयर करे.


ठंडी के चुटकुले । winter special jokes in hindi 2020

sardi jokes

ठंड तो ऐसे पड रही है,
जैसे कि कल उसका पैपर हो😛😂

सर्दी पर जोक्स

जिंदगी भी मजे लेने में कोई कसर नही छोड़ रही है
इतनी ठंड में जुखाम के बावजूद साला आईसक्रीम खाने का मन कर रिया है 😜😜😂😂🤣🤣

ठंडी के चुटकुले

😜 ठंड इतनी पड रही है कि मच्छर भी कल कान मे आकर बोला
बहन काटूँगा नही बस थोडी देर रजाई मे रहने दे😛😱
हद हो गई अब तो😱😱

सर्दी पर शायरी

बहुत ठंड लग रही है किसी की girlfriend मिलेगा क्या 1 घंटे के लिए😍😍😍😍😍
बरतन धुलवाने है कामवाली नहीं आयी ना आज 😜😜😜😜😜

winter jokes

वो बोली मैं पूरी सर्दी नही नहाऊंगी😔😔
मैं बोला - मैं फिर भी तुमको चाहुंगा पगली 😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

ठंड के चुटकुले

पत्नी मुझे तलाक चाहिये,
पति ठण्ड में तो नहीं दूंगा,
चाहे कुछ भी हो जाये
घोर कलयुग है रे बाबा
😂😂😂😂
ठण्ड में छत की रेलिंग पर डेली एक कच्छा,बनियान भिगोकर ज़रूर टाँगें !
ताकि आसपास के लोग आपको डेली नहाया हुआ मान सकें !
जिसे मोहब्बत की ठंड लग गयी .
उसे बरबादी का ज़ुकाम लाज़िम है .