political status in hindi #33 | राजनीतिक चुटकुले 18 April 2020

0
political status in hindi #33 | राजनीतिक चुटकुले 18 April 2020


'अर्ज किया है' हमें तो #मरकज ने लूटा #कोरोना में कहाँ दम था हमारी #कश्ती तो डूबी #वहाँ जहां कुर्ता-बड़ा पजामा-कम था ☝️


हाँ हमने थाली पीटी क्यूँकि हमें पुलिस और डॉक्टर को पीटना नहीं आता। हाँ हमने दीये जलाए क्यूँकि हमें देश जलाना नहीं आता।

rajniti status 2020


#काबिल नहीं #दलित बनो ☝️ सफलता झक मार कर आपके कदम चूमेगी "भारतीय संविधान"


कभी सोचा है इस्लामिक_देशों में सख्त कानून क्यों होता हैं? क्योंकि उन्हें भी पता है उनके जाहिल_जानवरों को बातें कम समझ में आती है😠


लाउडस्पीकर का शोर अनुच्छेद21 का उल्लंघन है #सुप्रीमकोर्ट #हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद कोई राज्य इसे लागू करने की हिम्मत नहीं करता


युद्ध में भी एंबुलेंस पर हमला नहीं किया जाता, यह कौन से जानवर और कौन से शैतानी नस्ल के लोग हैं जो एंबुलेंस पर हमला कर रहे हैं!!!

jokes shayari


16 अप्रैल 1853 को भारत मै पहली रेल गाड़ी चली थी। 16 अप्रैल 2020 को एक भी रेलगाड़ी नहीं चल रही है।😂😂😂😂


समय की मांग है कि भाईचारे की सोच इतनी भी पॉजिटिव मत रखना कि खुद आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए....!!! 🤣😅😂


तुम एक पाव मुर्गा के लिए भी हलाल दुकान खोजते हो और हम सब्जी वाले से नाम भी नहीं पूछें !!!! मैं तो पूछूंगा और आप??


चाइना ने टच वाला फ़ोन 📱 बनाया सब ख़ुश हुए.. लोगों कि खुशी देख चाइना वालों ने ⌚️ घड़ी भी टच वाली बना दी सब और ख़ुश हुए.. ये देख कर उन्होंने टीवी 🖥भी टच वाले ही बना दिये.. लोग ख़ुश होते गये वो टच वाली चीज़ें बनाते गये.. इसी के चलते उनसे टच वाली 🦠बीमारी बन गयी.. अब सारे लोग परेशान हैं.. 🥴🥴

funny political shayari in hindi


ये चाइना वाले लगातार मास्क और रूमाल बंधवा के सबकी नाक अपने जैसी चपटी करवा देंगे।😂🤣 😉😄😁


कोई इन मच्छरों को भी "सोशल डिस्टेंसिंग" समझाओ... पूरा खानदान ले कर आ जाते हैं खून पीने कमीने ...!😤😂🤣

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)