तूने हमको इस कदर रुला दिया
🌹🌹🌹🌹
सब कुछ याद रखा हमने
बस तुझको भुला दिया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
टूटे दिल से कभी दुआ नहीं होती.
जो छेड़ जाए तराने वो हवा नहीं होती.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुझे भूल कर क्या जी पाऊंगा कभी
तेरे जिक्र के बिना तो
मेरी धड़कने भी नहीं सोती
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
whatsapp status shayari
आंखों में तेरा इंतजार रहेगा.
धड़कने खामोश होंगी🌹🌹🌹
मगर दिल कहेगा.
तुझेको कोई और🌹🌹🌹🌹🌹
मिल जाए दिल को मंजूर है.
मगर इस दिल में तो बस
तू ही रहेगा.
🌹🌹🌹🌹🌹
उसकी मूस्कूराहट पे लाखों दिल कुर्बान है.
उसको तकलीफ ना देना खुदाया
वो मेरी जान है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मिलकर तूमसे कूछ कहना चाहते हैं.
दिल में तूम्हारे हम रहना चाहते हैं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिल में जरा सी हमें पनाह दे दो
हमारे तो सब हुए
अब हम किसी और के होना चाहते हैं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लबोंपे तेरा नाम नहीं आता.
हर मरहम दर्द के काम नहीं आता.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अब हर चेहरे में तेरा दीदार हो चला है.
तु अगर सामने भी आ गई तो क्या
🌹🌹🌹🌹🌹
ये दिल है कि तुझको अब पहचान नहीं पाता
🌹🌹🌹🌹🌹
मुस्कुराता दिल मेरा रोने लगा है
रात छोड़ अब दिन में भी सोने लगा है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जैसे कुछ हो गया है इसको
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सामने तो है तू
फिर जाने किसके ख्यालों में खोने लगा है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तेरी के खातिर
हर गम सह लेंगे हम
🌹🌹🌹🥀🥀
चाहे जमी
चाहे आसमां
में रेह लेंगे हम.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खुदा तुझको यूं ही मुस्कुराता रखें
🌹🌹🌹🌹🌹🥀🥀
तेरी खातिर जिंदगी में जहरभी मिला तोभी पी लेंगे हम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari status whatsapp
मेरे जाने के बाद
मुझको याद करोगे.
खुदा से मेरी फरियाद करोगे.
🌹🌹🌹🌹🌹
तूम मुझसे दुर हो फिर भी
हमेशा मेरे दिल में जींदा रहोगे
🌹🌹🌹🌹🌹
आंसू निगाहों से जुदा नहीं होते.
काश तुम मेरे खुदा नहीं होते.
खता की दिल ने🌹🌹🌹🌹🌹
जो पत्थर से दिल लगा लिया.
काश समझ लिया होता
उसकी रेहमत को
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
फिर हम कभी ऐसे ना होते
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मूस्कुराहट मेरी वो तो ले गया.
दर्द दामन में मुझको दे गया.
🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मुझसे ज्यादा तकलीफ तो उसको हुई
और वोही पुछता है मुझको क्या हो गया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari status for whatsapp in hindi
कुछ पल नहीं लगे
उसका दिल दुखाने में
मगर एक अरसा लग गया
मुझको मुस्कुराने में
🌹🌹🌹🌹🌹
कैसी तड़प है दिल की
खुदा ही जाने
अब हर कोई है
तूझसा ही लगता है
मुझेको जमाने में
🌹
दिनों गुजरा कशमकश में
तो श्याम सताने लगी.
क्या गुजरा है दिल पर आहटे बताने लगी.🌹🌹🌹🌹🌹
मैं खामोश रहा मगर
मेरी खामोशियां देखो दिल से बगावत कराने लगी.
🌹🌹🌹🌹🌹
कूछ लोग दिल इस कदर तोड़ जाते हैं.
🌹🌹🌹🌺🌺
जिस के टुकड़े हर किसी को चुभ जाते हैं
🌹🌹🌹🌹🌹
उसका पल्लू दिल का पहरेदार हो गया
निगाहें देखती रही
उसका दीदार हो गया.
🌺🌹🌹🌹
हमने तो बस सितारों की ख्वाहिश की थी
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मगर दामन में हमारे
तो चांद आ गया
🌹🌹🌹🌹🌹
whatsapp status shayari
अपने आंसू हम छुपा नहीं पाए
मुस्कुराता चेहरा तूमको दिखा नहीं पाए
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जो तुम सोचते हो बदल गए हम
खता बस इतनी सी है
दिल मे दर्द था जो तुमको बता नहीं पाए
🌹🌹🌹🌹
ये शोर नहीं खामोशी है
हवाओं की जरा सी बदमाशी है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हर किसी को दिखता है मुस्कुराता चेहरा.
वो क्या जाने दिल में कितनी उदासी है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
इश्क की सजा पाकर रो रहा है दिल
🌹🌹🌹🌹🌹
खुद में ही कहीं खो रहा है दिल
मेरा ना रहा जैसे
अब तेरा हो रहा है दिल
🌹🌹🌹
shayari status hindi
सिमटकर दिल धड़कनों से कहेगा
हमको तेरा इंतजार रहेगा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तू चला जा
जहां ले जाए कदम .
🌹🌹🌹🌹🌹
मैं मर जाऊं तो परवाह नहीं
मेरा साया हर पल तुझमें रहेगा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari status
जहां में तेरे काफिर बन गया हूं
तन्हा राहोंका मुसाफिर बन गया हूं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सबको मोहब्बत की तलाश है मौला
और मैं पागल खुद मेहीं खो गया हूं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खामोश है दिल
हर तरफ इंतजार है.
🌹🌹🌹
वो मिलकर भी मुझको
मिलना पाया क्या यही प्यार है
🌹🌹🌹🌹
shayari status in hindi
किसको सुनाए दिल का हाल
यहा हर कोई अपने मे गुम है.
तेरी मीठी बेवफा जबान से मेरी खामोशी मासूम है
हकीकत में टूटा है दिल
कोई सपना नहीं
🌹🌹🌹🌹🌹
जहां में तेरे
कोई अपना नहीं
🌹🌹🌹🌹
अब तो बुला ले मुझको
वो देख रही है 🌹🌹🌹🌹
उसकी निगाहों से मुझको छुपना नहीं
आंखों में किसी के रहने लगा हूं
खामोशियों को भी कहने लगा हूं
जरा सा चुप हो जा ए हवा
मैं बस उसी की बातें सुनने लगा हूं
🌹🌹🌹🌹🌹
shayari status whatsapp
चाह कर भी तुझको पा ना सके .
वादा अपना हम निभा ना सके.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुझको छोड़कर दिल को तकलीफ हो रही थी
दर्द भरे आंसू थे निगाहों में
इसीलिए चेहरा अपना तूझको को दिखाना सके
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari for status
ना देखा हमको ना देखना चाहते हैं.
वो वादा खामोशियों से निभाना चाहते हैं.
🌹🌹🌹🌺
शायद उनके काबिल कभी बने नहीं हम
🌺🌹🌹🌹🌹
इसीलिए जिन खातिर हमने खुद को बदला 🌹🌺
अब वो खुद ही बदलना चाहते हैं.
🌹🌹🌹🌹🌹
वो हमसफ़र कैसे थे जो सफ़र छोड़ गये, बिना कसूर प्यार का रिश्तां तोड़ गये,
🌹🌹🌹🌹🌹
वो कभी हमे याद करते नही,
और खुद की याद मे हमको तड़पता छोड़ गये. 🌹🌹🌹🌹🌹
किसी आशिक़ ने क्या खूब कहा है. खामोशी को इकतियार कर लेना.
🌹🌹🌹🌹🌹
अपने दिल को बेकरार कर लेना.
ज़िंदगी का असली दर्द लेना हो तो किसी से बेपनाह प्यार कर लेना 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺
पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है, हँसने वालो को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है,
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ये तो बस वोही जान सकता है,
मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हर दिन हर पल मेरी साँसे ख़तम हो रही हे,
मेरा जीवन मौत की दहलीज़ पे सो रहा हे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
, वो बेवफा से जाके मत पूछो मेरी मौत की वजह🌹🌹🌹🌹🌹
, वो तो सिर्फ़ दुनियावालो को दिखाने के लिए रो रही हे.🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari status for whatsapp
हमने अपनी सांसो पर उनका नाम लिख लिया.
नही जानते थे की हमने कुछ ग़लत किया.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌲
वो प्यार का वादा हमसे करके मुकर गये.. खैर उनकी बेवफ़ाई से कुछ तो सबक लिया.🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari on status
नींद आई थी मगर सोए नहीं
तेरी याद अश्क भिगोये नहीं
🌹🌹🌹🌹🌹
तू बेवफा क्या जाने दर्द हो हमारे
हमारी मुस्कुराहट देख तूझे लगता है
हम कभी रोए ही नहीं🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अपनी गलती हमसे कबूल हो गई
जो तोड़ा तुम्हारा दिल भूल हो गई.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खामखा जमा करते रहे निगाहों में रंगीन यादों को 🌹🌹🌹🌹
जब आंखें खुली सब यादें धुल हो गई🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तू छोड़ गया है मुझको बारिश की तरह
टूटे दिल की गुजारिश की तरह.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कभी तू आएगा वापीस
मैं तुझको मिल ना पाऊंगा.
टूटे दिल की मेरे तु आह ले गया है
🌹🌹🌹🌹🌹
अब ताउम्र तलाशेगा तू मुझको
सितारों मे गर्दिश की तरह🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अब कहीं बाहर जाता नहीं मैं
दिल की बात अपनी किसी को बताता नहीं मैं.
🌹🌹🌹🌹🌹
सब कुछ भूल गया हूं बस तू ही याद है
क्या कभी तूझको याद आता नहीं मैं🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिल मेरे वो हकदार हो गया.
उसकी मुस्कुराहट का मैं कर्जदार हो गया.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उसके नाम से गीन रहा था सितारे
पता ही ना चला
मैं जाने कब सो गया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
shayari for whatsapp status
मेरे मुकद्दर में तेरा नाम ही नहीं था
तेरी जिंदगी में मेरा कोई काम ही नहीं था.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
फिर तुझको खुदा से मांगने की दुआ क्यों करू🌹🌹🌹🌺🌺
मेरा जब तू ही नहीं था
🌹🌹🌹🌹🌹
दिल से दर्द का हर कतरा बेह गया.
बस बाकी निगाहों में एक आंसू रेह गया.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ये कैसी किस्मत लिखी खुदा मेरे
हमने जिस किसी को चाहा
वो किसी और को मिल गया.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
प्यार करते रहे तूझसे
मगर तुझको कभी बताया नहीं.
हक है तुझपर फिर भी कभी जताया नहीं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज हमको तू गैरोंसा ठुकरा रहा है .
यैसा तो मेरे अपनोंने भी ठूकराया नहीं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तेरे नजरों से खुद को गिराया है
ये दिल हमारा ही था
मगर तुझ से चुराया है.
🌹🌹🌹🌹🌹
तुझे छोड़कर
आज तेरी याद में रोते हैं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कभी तोड़ा था तेरा दिल
उस लम्हे की याद में
🌹🌹🌹🌹🌹
इन समंदर की लहरों को
हमने आज भी 🌹🌹🌹
यही पर टहहराया है