life shayari in hindi | ज़िन्दगी शायरी

0
life shayari in hindi | ज़िन्दगी शायरी


JokesShayari.com के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने खास life shayari in hindi लेकर आए हैं।
आप इसे "life shayari hindi" भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप "life shayari status"  को Whatsapp, facebook, Twitter,  पर शेयर जरूर करे.

life shayari in hindi


छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करना, जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ, मे क्या मांगना...।


कभी तो खुद से खुद का पूंछ लिया करो हाल-चाल, क्योंकि दुनिया में तो हर शख्स दूसरों के मज़े लेने का शौकीन है।


जिन्दगी मुझे सम्भाल ले क्योंकि अभी मैं नादान हूं, किस तरह से पहचान लेते हैं लोग चेहरे से, अभी मैं उससे अंजान हूं।

life shayari


अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं, इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं, जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना, दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत हैं ।


कभी-कभी हमें न चाहते हुए भी लोगों से दूर जाना पड़ता है ताकि ये पता चल सके कि अपने सबसे नजदीक कौन है जो हमें याद कर रहा है।

about life shayari


भगवान प्यार करने के लिए दिल हर एक को देता है, पर पहला प्यार सिर्फ किसी-किसी को देता है।


अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं, और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।


गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें, क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा.. वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।

life shayari hindi


जब मन कमजोर होता है... परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं। जब मन स्थिर होता है... परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं। जब मन मजबूत होता है... परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।


किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है, वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।

best life shayari


आत्मविश्वास हमारा सबसे बेहतरीन साथी है बिना इसके घर से ना निकले। अनिवार्य नहीं है कि इससे सफलता मिलेगी, लेकिन चुनौतियों का सामना करने की शक्ति अवश्य मिलेगी ।


जिस इंसान के पास समाधान करने की शक्ति जितनी ज्यादा होती है, उसके रिश्तों का दायरा, उतना ही विशाल होता है, ऊंचाई पर वो लोग पहुंचते हैं, जो बदला लेने की नहीं, बदलाव लाने की सोच रखते हैं।


मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी-सी मुसीबत चाहता हूं, इस दुनिया की भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं देखना चाहता हूं।


ढूंढने से भी नहीं मिलते अब अपनी ज़िन्दगी के वो बेहतरीन लम्हें, जब हम बचपन में त्योहार में खुशी के मारे सारा दिन इधर से उधर दौड़ते रहते थे।

love is life shayari


तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं ज़िंदगी में यारों, क्योंकि आईनें गुजरा हुआ वक्त बताया नहीं करते।


"वक़्त" सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का, फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।


भगवान मुझे बस उतना अमीर कर दे..... कि मैं दुनिया की हर खुशी अपनी मां के कदमों में रख सकूं।

life shayari 2 line


जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है, बल्कि जो रिश्ते है उसमें जीवन होना जरुरी है।


मैं किसी काम का नहीं रहा अब उनके लिए, वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।


रहने दो मुझको यूँ उलझा हुआ-सा अपने लोगों में, सुना है सुलझ जाने से धागे अलग-अलग हो जाते हैं।


'ख्वाहिशें' कभी खत्म नहीं होती इंसान की यारों... 'मौत' के बाद भी इंसान 'जन्नत' मांगता है।

life ki shayari


कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो, कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो, रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से, उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।


पाने को कुछ नहीं, ले जाने को कुछ नहीं; उड़ जाएंगे एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह हम वक्त की टहनी पर... बैठे हैं परिंदों की तरह खटखटाते रहिए दरवाजा.. एक दूसरे के मन का; मुलाकातें ना सही, आहटें आती रहनी चाहिए ना राज़ है...“ज़िन्दगी” ना नाराज़ है...“ज़िन्दगी" बस जो है वो आज है...“ज़िन्दगी”

life motivational shayari in hindi


अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग, थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग, बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं, पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग।


जितना हंसीन चेहरा होता है उसपे प्यार का रंग गहरा होता है, अगर उसे ना संभाल पाए यारों तो फिर बेवफाई का खतरा होता है।


हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता, हर एक इन्सान बुरा नही होता, बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से, हर बार कसूर हवा का नही होता।

life love shayari in hindi


बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये, उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये, दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल है, जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है ये।


आप रूठा न करो हमसे मेरे दिल की धड़कन बंद हो जाती है, दिल तो आपके नाम कर चुका हूं पहले ही एक जान ही बाकी है वो भी निकल जाती है।

life shayari status


जरा सी जिन्दगी में व्यवधान बहुत हैं, तमाशा देखने को यहाँ इन्सान बहुत हैं, खुद ही बनाते हैं हम पेंचीदा जिंदगी को, वरना तो जीने के नुस्खे आसान बहुत हैं।


ना थके हैं कभी पैर,🚶🏾‍♂ ना कभी हिम्मत हारी है, जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है....।🏃‍♂

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)