![]() |
political jokes in hindi #35 | राजनीतिक चुटकुले 5 May 2020 |
पोलिटिकल चुटकीले
हॉस्पिटल बनवाने की जिम्मेदारी केवल मोदी को मिली है
बाकी को तो हाथी, हज हाऊस नेहरू गांधी , मस्जिद मजार बनाने का ठेका मिला था🙄
राजस्थान सरकार का आदेश मीट की दुकानें खुलेगी, पर मिठाई की नही...
सच में भारत महान है!
funny political shayari in hindi
इमरान खान ने पाकिस्तान में अस्पताल से ज्यादा कब्रिस्तान को प्राथमिकता दी..
क्यों कि वो जानता था उनकी जाहिल जमात मर जायेंगे लेकिन इलाज नही करवाएंगे.😀
#अर्नब_गोस्वामी द्वारा #सोनिया का असली नाम बताए जाने पर चमचे इतना भड़क गए ...
सोचो अगर "असली" काम बता देते तो क्या होता ❓
🤣😝😜
political jokes in hindi 2020
मुझे तो कांग्रेस से उसी दिन से नफरत हो गई..
जब उसने बीजेपी का विरोध करते हुए सड़क पर गाय काट दी थी !
क्या गाय भाजपा की सदस्य थी ?
मोदी और गोडसे में कोई अंतर नहीं:- राहुल गांधी
अभी हम सोनिया और सनी लियोन की तुलना कर दे तो संविधान खतरे में आ जाएगा ...!!😜🤣😂😂
political attitude status in hindi
स्वामी विवेकानंद जी ने तब कहा था गर्व से कहो हम हिंदू है!
अगर आज कहा होता तो FIR हो जाती भाईसाब..!!
😏😠
#18बरस की कुंवारी कली थी,
#शाहीनबाग में शेरनी बनने चली थी!
पकड़ी चोरी तिहाड़ के जेल ने,
बन गई अम्मी CAA के खेल में! #सफुरा_जरगर😝
पोलिटिकल स्टेटस
#उद्धव_ठाकरे उतना ही CM है,
जितना कि #मनमोहन_सिंह PM थे!
😂😀😂
सही कहा न मित्रों❓
ओबामा 47 साल में राष्ट्रपति बन रिटायर भी हो गये 🤔
और हमारे यहाँ एक 50
साल के युवा का बचपना ही खत्म नही हो रहा 🤣
political shayari image
*शराबी के पैर आखिर क्यों लड़खड़ाते हैं"?*
गहन चिंतन और मनन के बाद मालूम हुआ कि उसके कंधों पर भारत की *अर्थव्यवस्था* का बोझ होता है।😃😃
*45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकते हैं।
*लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।*
political status for whatsapp
दीया जलाने से कोरोना नही गया
...चलो मान लिया
लेकिन #सड़कों पर अपनी #बेगमें बैठाने से कौन सा #CAA चला गया❓❓
😉🙄😝
मुसलमान को धर्म के आधार पर जब केजरीवाल सैलरी दे सकता है तो पब्लिक भी धर्म के आधार पर सब्ज़ी खरीद सकती है।