sad shayari for life | लाइफ शायरी हिंदी

0
sad shayari for life | लाइफ शायरी हिंदी


दर्द से हम अब खेलना सीख गए; बेवफाई के साथ अब हम जीना सीख गए; क्या बतायें किस कदर दिल टूटा है हमारा; मौत से पहले हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए।


एक वक्त ऐसा भी आता है, जब सब ठीक हो जाने के बाद भी मुस्कुराने को दिल नहीं करता !!


अपनी बेबसी पर आज रोना आया, दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया, हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने, लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया

hindi sad life shayari


उसकी नफरत भरी नजरों के तीर मेरी जान लेने का बहाना था, मेरे दिल के टुकडे हो गया और लोगों ने कहा क्या निशाना था।


जब याद आती है मुस्कुरा लेते हैं, कुछ पल हर गम भुला देते हैं, कैसे भीग सकती हैं उनकी पलकें, उनके हिस्से के आंसू जो हम बहा लेते हैं।


कैसे भुला दूं वो लम्हा जिसमें तेरा नाम था छोड़ने से पहले कुछ अच्छा बहाना बनाती, क्यों कहा तेरा इश्क ही बदनाम था।

sad life shayari


कभी-कभी सपने चूर हो जाते हैं, हालात से लोग दूर हो जाते हैं, पर कुछ यादें इतनी हंसीन होती हैं कि, उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते हैं 💔💔💔💔


साथ चलके थोड़ी दूर अब ये कदम क्यों लगे रूकने, नज़रों से नज़रें मिलाकर अब ये क्यों लगे झुकने।


मेरे "इश्क़" के तरीके बेहद जुदा हैं..."औरों" से...... मुझे "तन्हा" होने पर भी इश्क़ करना आता है..."तुमसे".....

sad life shayari hindi
मंज़िल भी नहीं, ठिकाना भी नहीं, वापस उनके पास जाना भी नहीं, मैंने ही सिखाया था उन्हें तीर चलाना और अब,💘 मेरे सिवा उनका कोई निशाना भी नहीं।💔💞


नहीं है हमारा हाल कुछ तुम्हारे हाल से अलग...😕 बस फर्क सिर्फ इतना है तुम याद करते हो और हम भूल नहीं पाते।😔


जीना चाहता हूँ मगर जिंदगी रास नहीं आती, मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती, उदास हूं इस जिन्दगी से, क्योंकि उसकी यादें भी तो तड़पाने से बाज नहीं आती।


कभी तुम भी हमसे बात कर लिया करो, मिलने-मिलाने की फरियाद कर लिया करो, एक हम हैं जो हर बार शुरुआत करते हैं, कभी तुम भी हमें हमसे पहले याद कर लिया करो।


इंतजार रहता है हर शाम तेरा, यादें कटती हैं ले-लेकर नाम तेरा, मुद्दत से बैठें हैं ये आस लगाए हुए, कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।


हम भी तुम्हारी तरह ही आम इंसान हैं, चोट लगने पर दर्द पर हमें भी होता है, गलत बोलने पे तेरे बुरा हमें भी लगता है, बस हम तेरी तरह बार-बार उसका , तेरे सामने जिक्र नहीं करते हैं........।


यूं बेवक्त,बेपहचान मेरी खुशहाल-सी जिंदगी में आना ही क्यों था, और अगर बाद में..... बेवजह अपनी मर्जी से जाना ही था तो फिर मेरा हाथ थामा ही क्यों था।


आसमान फटा और धरती हिल गई, आपने सोचा हमसे मुक्ति मिल गई, अरे! हम ज़रा सा व्यस्त क्या हुए, आपने सोचा अच्छा है मुसीबत टल गई।


अनजानी राहों में बैठ कर मैं तेरा इंतजार करता रहा, आते जाते मुसाफिर पर नजर हर बार रखता रहा, आने की तो बात ही छोड़ो तूने कॉल तक न रिसीव की, और यहां मैं कॉल तुझे सुबह से शाम हजार बार करता रहा।

sad life shayari in hindi


सारा दिन लगता है खुद को समेटने में.. फिर रात को उनकी यादों की हवा चलती है और हम फिर बिखर जाते हैं।


अरसा बीता, ज़िंदगी बीती...सब कुछ बीता लेकिन फिर भी... जो इश्क़ में बीती...वो इश्क़ ही जाने.. या जिस पर बीती वो जाने l


हर शब्द में अर्थ होता है, हर अर्थ में फर्क होता है, सब कहते हैं कि हम हसंते बहुत हैं, कौन जाने कि हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।


चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है, सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं, बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है।


दूर रहने वालों ने भी ऐसा सिला दिया, अपनी यादों से हमको रुला दिया, मतलबी ना हो प्यार किसी का इतना, कि जब चाहा याद किया और जब चाहा भुला दिया।


चाह कर भी हम पूंछ नहीं पाते हाल उनका... डरते हैं कहीं वो कह न दें, ये हक तुमको दिया किसने।


वो कहते हैं कि सोच लेना था तुमको मोहब्बत करने से पहले... अब हम उनको हम क्या बताएं कि, सोच कर साजिश की जाती है मोहब्बत नहीं।


प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है, बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है, कभी जुदा ना हो प्यार किसी का, खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है।


बहुत देर कर दी तुमने इस धड़कन को महसूस करने में... वो दिल नीलाम हो गया जिसको हसरत कभी तुम्हारी हुआ करती थी।


उसकी चाहत से इकरार ना करते, उसकी कसमों पे ऐतबार ना करते, पता होता अगर वो हमें छोड़ के चले जाएंगे एक दिन, तो हद से ज्यादा हम उसको प्यार ना करते।


वो न मिला तो क्या हुआ ये इश्क था हवस नहीं.... मैं उन्हीं का था, मैं उन्हीं का हूं वो मेरा नहीं तो न सही।


काफी अरसे बाद उसकी जुबां से अपना नाम सुन कर लगा, शायद वो फिर से आ गई मेरी ज़िन्दगी में, पर मुझे पता बाद में चला कि नाम तो उसने मेरा ही लिया था ,पर किसी दूसरे शख्स के लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)