Heart touching shayari
मुझ से माहीर तेरा इश्क़ है,
तुझसे माहीर मेरा इश्क है,
इजहार तेरे वश में नही,
इंतजार मेरे वश में नही।
हम तो गर्मी आने पर,
चाय भी नहीं छोड़ते,
यकीन मानिए आपको
छोड़ने का तो सवाल ही नहीं।
दिल खुश करने वाली शायरी
क़ाश एक शायरी कभी
तुम्हारी क़लम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो,,मुझ पर हो
और बस मेरे लिए हो।
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!
दिल जीतने वाली शायरी
मैं अगर बेजुबां हो जाऊं
तुम मेरी जुबां बन जाना
मैं अगर रास्ता भटक जाऊं
तुम मेरी दिशा बन जाना...
तुझे उदास होता देख कर
तेरे हर दुःख दर्द लेने को मन करता है,
ये मेरा प्यार है जो ये एक दफा नहीं
हजार बार करने को तैयार रहता है।
❤️❤️
तू हमेशा खुश रहे शायरी
शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल
के लिए,
बड़ी "मुश्किल" से उनकी" आँखों" में मेरा
खवाब आया है!!
खबर ये मिली है मुझे कि
उन्होंने मुझको अपनी बाहों से
आजाद कर दिया है.....
शायद उनको अब कोई दूसरा
कैदी मिल गया है।
😢🥺🥺😒
तुम सदा खुश रहो शायरी
ना भूख है ना प्यास है बस,
जुस्तजू है तुम्हारी,
तुम चाहो या ना चाहो,
तुम्हें चाहना फितरत है हमारी।
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।
शायरी दिल को छूने वाली
कुछ तो बात है मोहब्बत में,,
वरना एक लाश के लिये ,
कोई ताजमहल नही बनवाता।
गले की चैन भले ही थोड़ी पतली दे पाऊ,
पर दिल के चैन पर कोई शिकायत नहीं होगी।
किसी को खुश कर देने वाली शायरी
तुम पर जब गुजरेगी तो तुम भी जान
जाओगे,😏
जिस तरह मैं ना भुला प्यार में उसको.. शायद
तुम भी किसीको ना भुला पाओगे।😕
वाह तेरी ये खिलखिलाती हंसी,😊
और ये कातिलाना अदा,😍
अब तुम ही बताओ मुझे,🙈
तुझको छोड़ कर किसपे हो जाऊं फिदा।
🥰😘❤️😎
न जाने कौन सी बात है उस जाने पहचाने से अजनबी मे,
मेरे लाख न चाहते हुए भी ,मेरी तन्हाई मे भी
मेरे मुस्कुराने की बजह बन जाती है।
अब तो न किसी की चाह,
न ही किसी से कोई आस बाकी है..
बस तू जहां भी जाए हमेशा खुश रहे,
मेरे लिए तो बस इतना ही काफी है।
❤️❤️
किसी का दिल खुश करने वाली शायरी
वो खुदा की बनाई हुश्न-ए-परी थी
और उसके फकीर थे हम,
वो इसलिए नहीं है अब साथ में
वजह उसके हाथ की लकीर न थे हम।
❤️❤️
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।
अब तो हर उजाला भी अंधेरा सा लगता है,
हर देखा हसीन ख्वाब भी धुंधला सा लगता है
कुछ इस तरह धूल झोंकी उसने मेरी आंखों में,
कि अब तो हर अपना भी पराया सा लगता है।
😔😔
किसी को खुश करने वाली शायरी
प्यार सच्चा होना चाहिए,
फिर वह पहला हो,
या आखरी।
मेरी हर तलाश
पूरी कर जाते हो तुम ❤️
सोते वक़्त जब ख्वाब
में आ जाते हो तुम। 🥰
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं
जिनको तोड़ना ही पड़ता है
आखिरी वक्त में।
पर इसका मतलब ये नहीं कि
हम उनसे इश्क़ ना करते,
उनकी कदर ना करते,
बल्कि इसलिए कि शायद हम उनके
लिए कोई अहमियत न रखते।