alone shayari | sad alone shayari

0

 

sad alone shayari

न जाने क्या मजबूरी है उनकी मुझे देखकर नजरें झुका लेती है, कभी देखने को तरसती थी अब क्यों दिल की बात दिल में दबा लेती है।


ख्वाइश थी की वो मुझे याद करे मेरी तरह, ख्वाइश थी, ख्वाइश ही रह गई।


यूँ दवा लेने से तेरी हिचकियाँ नहीं थमने वाली, इलाज़ चाहिए तो मेरी मौत की दुआ किया कर।

sad alone shayari


जरूरत होगी तो फिर याद कर लेंगे वो मुझे, खुशियों में अक्सर हमारी याद नहीं आती उन्हें।


अपने हिस्से में तड़प थोड़ी ज्यादा आई, कम तो उसने भी नहीं की थी मुहब्बत मुझसे!!


रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैने लेकिन पता नहीं था मुझे दूसरो के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है

alone shayari


शिकायत नहीं ज़िंदगी से, की तेरा साथ नहीं, बस तुम खुश रहना यार, हमारी तो कोई बात नहीं।


Kisi ko chhod kr jana beshaq galt to nahi, Bas kisi ko wada karke mukar jana galt he.


जिनसे ख़फ़ा तक नहीं होते थे, हम उनसे जुदा तक हो गए.!!


हमारी कलम से निकले,लफ्ज खुश नसीब बहुत हैं, पहुँच जाते हैं उसके दिल में,जहां हम न पहुंच सके।

alone shayari hindi


मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं, मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं, तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे, कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है।


"याद हैं हमें, छोड़ा था तुमने साथ जब हमें जरूरत थी तुम्हारी, पर तुम लड़खड़ाना मत , हम अभी भी साथ हैं तुम्हारे, क्योंकि आज भी तू मुहोब्बत हैं हमारी।"


अब के यूं दिल को सजा दी हम ने, उस की हर बात भुला दी हम ने, आज तक जिस पे वो शर्माते हैं, बात वो कब की भुला दी हम ने।

alone shayari in hindi
अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं, आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं, आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ, आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं।


ना रात कटती है और ना ही जिंदगी, एक शख्स वक्त को बहुत धीमा कर गया।


बाजार गया था अपने कुछ आंसू बेचने हर सख्श बोला, अपनों के दिए तोहफे बेचा नहीं करते ........!😢 😢

hindi alone shayari


अस्क बेहते रहे, दर्द धड़कता रहा, वो याद आते रहे, हम आस लगाते रहे, वो साथ छुड़ाते रहे, हम मोहब्बत पे हसते रहे।


लिखने निकला था कहानी अच्छाई की, वक्त बे-वक्त में भुरा बनता गया, कल तक जिसकी पसंद नापसंद का एक एक जरिया जनता था, आज उसी को दर्द दे दिया पसंद नापसंद को नजर अंदाज करके।

feeling alone shayari


हमनें भी जी थी ज़िंदगी, "इश्क़ होने से"..."इश्क़ खोने तक"


दर्द में डूब जाना तो आसान है पर ऐसे ही हालातों में मुस्कुराना उतना ही मुश्किल....।


अब दोबारा शायद हम कभी न मिले..... 😟😔 क्योंकि अब हम "हम" नहीं रहे, "मैं" और "तुम" हो गए। 💔😒 🚶🏻‍♀.....🧎🏻

zindagi alone shayari


गुजरती है जो दिल पर वो जुबान पर लाकर क्या होगा.. समझकर भी जो न समझे उसको समझाकर भी क्या होगा


छीन रही है दुनिया मुझसे मेरी दुनिया, वो लिखती थी मुजको दुनिया मेहंदी में सबसे छुपाके, थमा रही है दुनिया उसे किसी और की दुनिया!

sad alone shayari in hindi


उजालों की बस्ती में मेरा इश्क़ दम तोड गया, दुनिया ढूंढ़ नहीं पाई मेरा इश्क़ सामने ही था, था वही पे उसके हाथ में बनके पुराना मेहंदी का रंग, जिसपे लग रहा था किसी और के नाम का दाध।

feel alone shayari


आख़िर उसके दिल पे क्या गुज़री होगी, जब ना-पसंदीदा ने उसका घुंघट उठाया होगा।


क्या तुम उस वक़्त मिलने आओगे ? साँस जब घर बदल रही होगी..!!

alone shayari girl


तू साथ नहीं तो तेरी तस्वीर ही सही जिससे हम रोज बात करते हैं, तू अब माने या ना माने आज भी तुझे हम उतना ही प्यार करते हैं.. तेरे अलावा किसी को आज तक दिल में बसाने की इजाजत न दी है मैंने, क्योंकि आज भी तेरा हम बड़ी शिद्दत से इंतजार करते हैं ।


हम तो उनके दिल से अपना दिल जोड़ने चले थे, पर...उन्होंने तो दिल ही किसी और को दे दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)