दिल को छू लेने वाली शायरी । Dil Ko Chu lene Wali Shayari

1

 

दिल को छू लेने वाली शायरी । Dil Ko Chu lene Wali Shayari

में आपके लिए लाया है खास Dil Ko Chu lene Wali Shayari और दिल को छू लेने वाली शेर और शायरी का एक शानदार और जबरदस्त कलेक्शन जो आपको बेहद पसंद आएगा।

रूलाने को.....अपनी कहानी काफी है , इश्क में चार पल की जिंदगानी काफी है... डूबने के लिए समुन्दर की क्या जरूरत है , उसकी पलकों का.....गिरता पानी काफी है...


बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को 💞 बुझी नहीं प्यास इन होंठों की अभी 😘 न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को...

दिल को छू लेने वाली शायरी


मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं 🥰 अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा, 💞 सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं 😘


सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको! पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!


ना दुआ माँगी.....ना कोई गुज़ारिश की… ना कोई फरियाद...ना कोई नुमाइश की… जब भी झुका सर “खुदा” के आगे❤️️❤️❤ हुमने बस “आपकी” खुशी की ख्वाइश की… ️

दिल छू लेने वाली शायरी


जब कोई इतना खास बन जाए, उसके बारे में सोचना ही एहसास बन जाए, तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए, इससे पहले कि वो किसी और की साँस बन जाए.

dil ko chu lene wali shayari


झुका 🙇ली उन्होंने नज़रे, जब मेरा... "नाम" आया, इश्क़ मेरा नाकाम 👎 ही सही,,, पर कहीं तो काम आया ।।


तेरी आदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है अब मेरी आँखो में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है तुम मत पुछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे इतना ही जानो 😘 मेरी मोहब्बत 💏 का कोई हिसाब नहीं है..

दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में


प्यार ❤ की अनोखी मुरत हो तुम 👩 जिन्दगी की एक जरूरत हो तुम, 👩 फुल 🌹तो खुबसुरत होते ही हैं लेकिन फुलों से भी ज्यादा खुबसुरत हो तुम ।।


जीने की उसने हमे नई अदा दी है; खुश रहने की उसने दुआ दी है; ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना; जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

दिल को छू लेने वाली शेर और शायरी


मुहब्बत जिसकी ख़ातिर दिल में मेरे आई थी वो तब नादान थी मेरी नहीं हो पाई थी मुहब्बत हो गई है आजकल उसको सुना है मुहब्बत ना करने की जिसने कसम खाई थी


इन आँखो में खुमारी है तो खुमारी रहने दो... अगर इश्क़ एक बीमारी है तो मुझे यह बीमारी रहने दो..

dil ko chu lene wali shayari in hindi


तेरी यादों की ख़ुशबू से हम महकते रहते हैं! जब-जब तुमको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं!!

dil ko chu lene wali shayari hindi


दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!


💕💞 याद आयेगी हर रोज, मगर तुझे आवाज न दूंगा...💕 लिखूंगा तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम न लूंगा💕💔💞

dil ko chu jane wali shayari facebook


मैं चिराग हूँ, हवाओं की हिफाज़त नहीं करता... मैं आशिक हूँ, बंद कमरे वाली मोहब्बत नहीं करता...


कभी हम पे वो जान दिया करते थे, जो हम कहते थे वो मान लिया करते थे, आज पास से अनजान बनके गुज़र गए, जो दूर से हमे पहचान लिया करते थे ?

दिल को छू जाने वाली शायरी फेसबुक


जब खामोश आँखो से बात होती है❤️ ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं❤️❤️ पता नहीं कब दिन और कब रात होती है


💖💖ज़िंदगी के मायने तुझसे है... ज़िंदगी की ख्वाहिशें तुझसे है... तू क्या जाने तू क्या है मेरे लिए... मेरी हर साँस का वजूद तुझसे है💖💖


💓"दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने लगी; तुमने देखा 😘और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी; ये इश्क़ के इन्तेहा है या दीवानगी मेरी;😚 हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र 👰आने लगी।💘


तेरे चेहरे पर गजब का निखार आया है जैसे फिजा में मौसम ए बहार आया है !! पहले मुस्कुराना और फिर शर्माना तेरा इस अदा पर मुझे और प्यार आया है !!!💓💓


मैंने सब कुछ पाया, बस तुझको पाना बाकी है.. यूं तो मेरे घर में कुछ कमी नहीं, बस तेरा आना बाकी है.!!

दिल को छूने वाली शायरी फेसबुक


तु मिले या ना मिले और बात है.... मैं कोशिश भी ना करु.. ये गलत बात है...


चल एक ख़ूबसूरत गुनाह कर लें... साथ दो पल का सही इश्क़ बेपनाह कर लें.!!


कभी गुस्सा करती है तो कभी प्यार जताती है, ♥️‼️♥️‼️♥️‼️♥️ वो इश्क़ करने के हर एक तरीके से वाकिफ़ है..

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें