*जज्बातो में बहकर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए...!*
*खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए...!!!*
💖💖तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी, मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी, अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ, हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।
emotional shayari in hindi
ताबीज जैसे होते हैं कुछ लोग,
बस गले से लगते ही सुकून मिलता है .... !!!
हाथों में उनका हाथ यूँ आया ,
ज़िन्दगी हाथ लग गई हो जैसे ....!!
love emotional shayari
तेरे इश्क को मैंने महसूस किया सांसों मेंन जाने दिल में कब उतर गये खबर ही नहीं..
*खुशियाँ पराई होती है सब में बाट दी जाती है...*
*दर्द सिर्फ अपने होते है दिल में रखने पड़ते है ...*
🌹🌹
सुनी सुनाई बातों में आना नहीं तुम
इम्तिहानों से मुहब्बत को आज़माना नहीं तुम
सच्ची मोहब्बत कोई शर्तें नहीं रखती
शर्तों से इश्क़ को खोकर पछताना नहीं तुम
emotional shayari hindi
*कभी कभी धागे बड़े कमज़ोर चुन लेते है हम !**और फिर पूरी उम्र गाँठ बाँधने में ही निकल जाती है ....!!!*
बिछड़कर ही समझ आती है अहमियत किसी की,
नजदीकियों में अहम आड़े आ जाता है...!!
रोककर आँसू.... हृदय में ग़म छुपाना ही पड़ाऔर रस्मन.... महफ़िलों में मुस्कुराना ही पड़ा
hindi emotional shayari
तुम दर्द देकर भी कितने अच्छे लगते हो
ख़ुदा जाने तुम हमदर्द होते तो क्या होता
फैसला जो होगा तुम्हारा मान जाऊँगा मैं
दिल से निकल जाने की कोशिश न कर
गुस्ताखी हुई है,मगर उतनी भी बड़ी नहीं
खून की आँसू रुलाने की कोशिश न कर..
टूट कर बिखर जाऊँगा मैं शीशे की तरह
अपने नजरों से गिराने की कोशिश न कर..
💕जब बिखरेगा तेरे गालों पे 🥀तेरी “आँखों“ का पानी🥀
🥀तब तुझे एहसास होगा की🥀 मोहब्बत किसे कहते है💕
💞 एक तुम ही तो हो जिसको हर लम्हा, अपने करीब पाया है हमनें..💞
💞 मंजर तो बहुत से थे हसीन मगर,
बिन तेरे हर पल खुद को तन्हा पाया है हमनें...💞
इमोशनल शायरी
💝#दुआओं पे 🤲🏻💗 हमारे #ऐतबार 😊💖 रखना, #दिल 💛🙂 में अपने 🤗🧡 ना कोई 👩🏻💕 #सवाल रखना, 😕💙 #देना चाहते 🤔💓 हो #अगर 😏💞 खुशिया हमें, 🥰💗 #तो बस 😇💜 आप #खुश 🙂💛 रहना और 👸🏻💖 #अपना ख्याल 💏🧡 रखना💝💙💕
💜💟💛#ग़म हूँ 😒💗 #दर्द हूँ 😥💔 #साज़ हूँ 😭💘 या #आवाज़ 🗣💖 हूँ #बस 😕💕 जो भी 🙁🧡 हूँ #तुम 🤔💝 बिन #बहुत 💏😞 उदास हूँ💞🤎💕
sad emotional shayari
🧡#खूबियाँ इतनी 🙂💞 तो नहीं 😕💕 #हम मे 😒💙 की किसी 🤔💝 के #दिल 😏💗 मे हम 🤗💜 #घर बना 😟💘 पाएंगे, #पर 🙁💚 भुलाना भी 😌💖 #आसान ना 😞💓 होगा हमे 😕💞 #साथ कुछ 😒💕 ऎसा #निभा 💏💔 जाएंगे💝
#तुज़से दोस्ती 😟💜 करने का 🤔💖 #हिसाब ना 🙁💛 आया, #मेरे 😕💓 किसी भी 😒💞 सवाल का 😞💕 #जवाब ना 😌💝 आया, #हम 🙂💙 तो जागते 🥱💔 रहे #तेरे 👩🏻💗 ही ख़यालो 😟💜 मे #और 🙁💚 तुझे सो 😴💛 कर भी 👸🏻💓 #हमारा ख्वाब 😇💘 ना आया💞🧡💕
lovely emotional shayari
किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये दिल..कोई रहता भी नही, और कमबख्त_बिकता भी नही.!!🖌
इसी उम्मीद पे बरसों गुजार दिये हमने ....
वो कह गई थी कि मौसम पलट कर आते हैं ...!!
कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ ।उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”।
emotional shayari in hindi on life
लगा कर उसनें आज हाथों में मेंहदीं,
कमाल कर डाला।
कुछ चाहनें वालें मयखानें गयें,
कुछ ने शहर ही बदल डाला।
तुम चैन से सोते हो मगर हमारी रात न होती है..बहुत वीरान सा लगता है जब तुमसे बात न होती है..
Very beautiful shayari, Thank you for sharing with us
जवाब देंहटाएंdesi h
जवाब देंहटाएं