गिर्लफ्रेंड के लिए शायरी । girlfriend ke liye shayari in hindi

0

 

गिर्लफ्रेंड के लिए शायरी । girlfriend ke liye shayari in hindi

तेरी मोहब्बत तेरी बातों का असर कुछ इस तरह आता है.... मैं आईना भी देखने जाऊं तो तू ही नजर आता है...!!


तुम्हारी ज़िद, तुम्हारे उसूल, तुम्हारे नियम. कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम.💞

girlfriend ke liye shayari


हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल 💘💓 बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल 🙈😍


इस कदर वो दुनिया के सामने अपना इश्क़ दिखाती है , चाय की एक चुस्की लेकर मुझे झूठी चाय पिलाती है।

girlfriend ke liye shayari in hindi


मेरे इश्क का सफ़र तो बस तेरी ही दहलीज़ तक... तेरे इश्क़ में तो हम हमसफ़र बन जाएँगें, तुम दिल हो मेरा हम तेरी नज़र बन जाएँगें !


उसके झूठ बोलने की कला तो देखो,सच जानते हुए भी,उसकी हा में हां मिला दी हमने......

गिर्लफ्रेंड के लिए शायरी


कोई और तुम्हें चाहे तो दिल हमारा जलता है पर गुरूर है इस बात का कि तुम पर हर कोई मरता है


मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता

girlfriend ke liye shayari hindi


बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले, बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।


किसी की यादों से अगर , ज़िन्दगी गुज़र जाती... तो कभी कोई किसी से , मिलने की फरियाद ना करता...

girlfriend ke liye romantic shayari


🌹मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था... उसने इतनी सिद्दत से सीने लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई....


मनाने की कोशिश तो बहुत की हमनें पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके तो हमारी खामोशियों को क्या समझेंगे।

girlfriend ke liye best shayari


हमारे दिल से निकलने का रास्ता भी ना ढूंढ़ सके..... जो कहते थे तुम्हारी रग-रग से वाकिफ है हम..💔💔💔


एक वो है जो रोज़ मेरी लंबी उमर और सलामती की दुआ मांगता है, एक मै हूं जो उससे बिछड़कर रोज़ मौत का इंतजार करता हूं

girlfriend ke liye love shayari


इश्क की नासमझी में..... हम अपना सबकुछ गँवा बैठे, उन्हें खिलौने की जरूरत थी..... और हम अपना दिल थमा बैठे।


तेरा इश्क़ भी बड़ा बेदर्दी है सनम, सांसे भी ले जाता है,मरने भी नहीं देता। तूँ वादा तो करता है, साथ रहने का, बस दर्द रहता है, तूँ दिखाई नहीं देता।।

apni girlfriend ke liye shayari


वो लोग बहोत ख़ास होते है हमारी जिंदगी में….. जो अपनी नींदे भूल जाते है हमसे बात करने के लिए
girlfriend ke liye shayari in hindi


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)