रिश्ते हमेशा "तितली" जैसे होते है
जोर से पकड़ो तो "मर" जाते है
छोड़ दो तो "उड़" जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना "रंग" छोड़ जाते है.
hindi love status
"ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे,
हाँ तुमको यकीं आये तो अफवाह नहीं हैं ये !!"
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो।
girlfriend ke liye status in hindi
वो दुश्मन बनकर , मुझे जीतने निकले थे
दोस्ती कर लेते, तो मैं खुद ही हार जाता.
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।
जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है,
बल्कि यह तब होता है जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते….
gf ke liye status
न जाने किस हुनर को शायरी कहते होंगे लोग..!
हम तो वो लिख़ रहे हैँ, जो किसी से कह नहीं पाते....|
प्यार को समझने समझाने में
जिंदगी निकल जाती है
और लोग कितनी आसानी से
नफरत समझ जाते है
किसी को गलत समझने से पहले एक बार,
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करो…
girlfriend ke liye status
हम सही हो सकते हैं…
लेकिन मात्र हमारे सही होने से,
सामने वाला गलत नहीं हो सकता।
रेस वो लोग करते है जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है…!! जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..
पेहली मोहब्बत के गुनाहों को छुपाने के लिये क्या क्या करना पड़ता है....
किसी को बैठ कर रोना तो ..किसी को फिर से दिल लगाना पड़ता है.....
गिर्लफ्रेंड के लिए स्टेटस
जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।
gf ke liye status in hindi
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी रो ना सका।
love status in hindi for girlfriend
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
कितना अजीब है लोगों का
अंदाज़-ए-मोहब्बत
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं
अपना ख्याल रखना।
love status in hindi
कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ,
बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था।