अब मंजिल करीब है मेहनत जबरदस्त करो।
जीत निश्चित है तुम्हारी बस अपनी पढ़ाई में मस्त रहो।
🌺 सफलता के लिए कोई लिफ्ट नहीं होती मेरे दोस्त...
🌺 उसके लिए मेहनत की सीढ़ी पर ही चढ़ना होता है..... ✍️✍️✍️✍️
सकारात्मक विचार
वक्त तुम्हारा है दोस्तों,
चाहे तो सोना बना लो या सोने में गुजार दो।
जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को Google पर सर्च किया है।
positive thoughts in hindi
जमीन पर बैठकर, क्यों आसमान देखता है।
चल उठ और खड़ा हो, जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।।
करता वही हूँ जो मुझे पसंद है
माना कि उम्र कम है लेकिन हौसला बुलन्द है |
positive thoughts in hindi for life
मत सोचो कि तुम्हारा सपना क्यों पूरा नही होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नही होता।
तुम खुद को सफल तभी मानना ,
जब लोग तुम्हारा इंतजार करें
न कि बर्दाश्त करें।।
positive thoughts in hindi for students
माँ बाप को सोचकर तपिश में जलते चले
जाओ।
क्योंकि
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।
जब टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
तुम्हारी हार तुम्हारी माँ की उम्मीदो से बड़ी नही हो सकती।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सभी उंगलियों से।
न जाने पापा ने कौन सी 👉उंगली पकड़कर चलना सिखाया था।
best positive thoughts in hindi
खुल जाएंगे सभी रास्ते तू रुकावट से लड़ तो सही,
सब हो जाएगा हासिल तू अपने जिद पर अड़ तो सही।
अपने पसीने का आनंद उठाइए ,
क्योंकि कठिन परिश्रम ही सफलता की गारंटी देता है ,
इसके बिना कोई चांस ही नहीं है .
positive thoughts in hindi about life
ख्वाब बड़ा सफर बड़ा ,
कई चुनौती पार गया मैं।
रुका नही और झुका नही तो,
कैसे कह दूं हार गया मैं ।।
न संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने में।
बड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
positive thoughts in hindi status
sunday तुम्हारे लिये fun day तभी बनेगा ।
जब तुम अभी हर day को study day बनाओगे।
हौसलों के आगे कोई पर्दा नहीं होता,
कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता,
दिल में हो जज्बा कुछ कर दिखाने का तो
जलते दिए को भी आंधियों का डर नहीं होता ।।👍
be positive thoughts in hindi
वही हकदार है किनारों का,
जो बदल दे रास्ता धारों का ।।
मेहनत करके निकल जाओ,
तभी तो मजा है इन बहारों का।।
तेरे पसीने की हर बूँद को मोती से चमकाउँगा।
माँ तुम सपने बड़े देखना ,पूरा करके मैं दिखलाऊंगा।
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे |
positive thoughts in hindi for status
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो।
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,रास्ते आवाज़ देते हैं,
उठो और सफ़र जारी रखो।।
मंजिल ने हौसलों से कहा, तेरे बस की बात नही।
हौसलों ने मंजिल से कहा , चल झूठी तेरी इतनी औकात नही।।
कदम कदम पे चट्टानें खड़ी रहें लेकिन,
जो निकलते हैं दरिया फिर नहीं रुकते।
हवाएँ कितना भी टकराएँ आंधियाँ बनकर,
मगर घटाओं के परचम कभी नहीं झुकते।