जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
ये ✋ Promise 🤞 है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,💘
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा…🤞
Miss You Shayari
मैंने इस खौफ़ से फूल नहीं लिखा उसको ...
अगर वो मुरझा गई तो मेरी जान पे बन जाएगी ।
इतनी ख़ूबसूरती से क्या खूब लिहाज़
रखते हैं हम दोनो अपनी मोहब्बत का..
दिल की कोई भी बात कहनी हो तो
शायरी-शायरी खेलते हैं ...
जो हाँथ तक लगाने को बे-अदबी समझती थी,
वो गले से लगा कर रोई थी बिछड़ने से पहले।
miss you shayari hindi
तुम्हें मांगा है कितना....
कभी ये मत पूछना..
कभी आना मेरे शहर में
मंदिर के धागे अपने आप बता देंगे....
कुछ नये रंग है मोहब्बत के कुछ
पूराने सम्भाल के रखे है,
हमने दिल की किताब में तेरे सारे
वादे सम्भाल के रखे है..!!
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
miss you shayari in hindi
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी...
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम...
*किसी की कमी जब*
*महसूस होने लगे,*
*तो समझो ज़िंदगी में उसकी .मौजूदगी*
*बहुत .गहरी हो चुकी है ..!!♥*
सभी नगमे साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महेफिल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते,
कुछ दुर रहकर भी भूलाये नहीं जाते…
मिस यू शायरी
कहतें हैं कि मोहब्बत 💕 एक बार होती है…
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ…
मुझे हर बार होती है…
“हमने देखे थे हजारों ख्वाब तुम्हारे साथ,
और अब...तुम्हारा साथ ही एक ख्वाब हो गया!”
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,💕
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है।।💕
i miss you shayari hindi
पता नहीं इतनी अदाएं कहां से लाती हो...??
बस पलकें झुकाती हो और कहर ढा जाती हो...!!!!
मैं तेरी रात के पिछले पहर का लम्हा हूँ...!!
जो हो सके तो कभी जाग कर गुज़ार मुझे...!!!!
miss you shayari sms
सुनो,,
पंख लगाकर मेरे सपनों को कहीं दूर ले चलो न...!!
कमबख़्त ये जो रात है न वो सोने नहीं देती...!!!!
बेनाम रिश्ते का ये कैसा एहसास है
अजनबी है फिर भी ना जाने क्यों खास है।
i miss you shayari in hindi
इस तन में रमे हो तुम, इस मन मे रमे हो तुम....
मै तुमको कहा ढुंढू, इस दिल मे बसे हो तुम....!!!!
तुम्हें भूल जाएं ये कैसे मुमकिन है,
नासमझ साँस लेना भी कोई भूल सकता है क्या?
ये ना समझना की खुशियों के तलबगार हैं हम,
आप अगर अशक भी बेचोगे तो भी उसके खरीदार हैं हम।
hindi i miss you shayari
रद्दी तक तौली जाती है तराज़ू में बिकने से पहले ,
अगर तुम्हें कोई परख रहा है तो बुरा क्या है ...?
तुम हो ,
फिर भी तुम नहीं हो।
खाए जाता है मुझे तुम्हारा ये होकर भी
ना होना....।
hindi miss you shayari
एक अज़ब से
मलाल में रहने लगे हो,
न जाने किसके
ख़्याल में रहने लगे हो,
ख़बर होती ही नहीं
अब के हालात की तुमको,
न जाने किस आस,
काश और फ़िलहाल में रहने लगे हो...!!
मैं तुम्हे ले जाना चाहता हूं,मेरे साथ,
"गज़ल" से "भजन" तक के सफ़र पे !!
बाँहों मे👨❤️💋👨भरकर पूछा था उसने, कौन सा?? रंग लगाउँ तुम्हें.🤘🏻 हमने भी कह दिया,
मुझे सिर्फ़ तुम्हारे 😋होंठो का रंग पसंद है