मुसीबत अंधेरे की तरह है...
और मुसीबतों का सामना करने वाला सितारों की तरह है,
जब अंधेरा होता है...
सितारे तभी चमकते हैं।
आत्मविश्वास हमारा सबसे बेहतरीन
साथी है
बिना इसके घर से ना निकले।
अनिवार्य नहीं है कि इससे सफलता मिलेगी,
लेकिन चुनौतियों का सामना करने की शक्ति अवश्य मिलेगी ।
जिस इंसान के पास
समाधान करने की शक्ति
जितनी ज्यादा होती है,
उसके रिश्तों का दायरा,
उतना ही विशाल होता है,
ऊंचाई पर वो लोग पहुंचते हैं,
जो बदला लेने की नहीं,
बदलाव लाने की सोच रखते हैं।
positive status
क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।
ना थके हैं कभी पैर,🚶🏾♂
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है....।🏃♂
be positive status
कोई इंसान इतना भी अमीर नहीं होता
कि वो अपना Past खरीद सके..
और कोई इंसान इतना भी गरीब नहीं होता कि वो अपना Future ना बदल सके।
positive whatsapp status
हर कामयाबी पे आप का नाम होगा,
आप के हौसलों पे दुनिया का सलाम होगा,
कभी मत पीछे हटना मुश्किलों से,
देखना फिर एक दिन ये वक्त भी आपका गुलाम होगा।
जिंदगी आइसक्रीम की तरह होती है
टेस्ट करो तो भी पिघलती है
वेस्ट करो तो भी पिघलती है
इसलिए ज़िन्दगी को टेस्ट करना सीखो
वेस्ट तो हो ही रही है.........।
positive status about life
जिनको खुद पर विश्वास होता है ना
वो कभी भी चमत्कार पर विश्वास
नहीं रखते...
क्योंकि उनको पता है कि विश्वास से
बड़े-बड़े चमत्कार हो जाते हैं।
हार 😕 तब नहीं होती जब आप
🧎🏻गिर जाते हैं,
हार 😔 तो तब होती है, जब आप
उठने 🏃 से इनकार करते हैं..
positive status in hindi
सपने लड़कियों से ज्यादा
अपने होते हैं.......
इसलिए लड़कियों के पीछे नहीं
पहले अपने सपनों के पीछे भागो ।
😝😜
चाहे आप में कितनी भी योग्यता क्यों न हो,
केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।"
positive status for whatsapp
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेंगे
लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेंगे,
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,
तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
जिन्दगी में हारना गलत नहीं है
बल्कि
हार मान कर चुप चाप बैठ जाना
गलत है।
positive life status in hindi
वक्त अगर बुरा हो तो
धैर्य रखना, मेहनत करना ।
और वक्त अगर अच्छा हो तो
जरूरतमंद की मदद करना।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ ,
कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
जीवन के दरिया में
एक कश्ती सा है मन
कहती हैं...
हालात की लहरें,
कि सफ़र में अभी
आज़माइश बाक़ी है!
समझाना मन को और
समझना उसे...
कि साथ है जब तक ये
हर गुंजाईश बाक़ी है।
भले ही भगवान ने हमें वक्त को रोकने की शक्ति ना दी हो,
पर आने वाले अपने वक्त को बदलने की शक्ति ज़रूर दी है।
हर उलझन के अंदर ही
उस उलझन का हल मिलता है,
कोशिश करने वालों को ही
एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।
positive thinking status in hindi
अपने लिए कामयाब नहीं बन
सकते तो क्या हुआ...,
कम से कम उन लोगों के लिए
कामयाब बनो,
जो आपको कभी कामयाबी के
शिखर पर देखना ही न चाहते।
*कलम भी क्या अजीब चीज है........*
*खुद को खाली करके,,*
*किसी के जज्बातो को भरती है,,,,,,,,🌹*