अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ,
डरती हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
ठुकरा दिया जिन्होंने तुम्हे तुम्हारा बुरा वक्त देखकर,
कसम खाओ और ऐसा वक्त लाओ की उन्हें भी मिलना पड़े तुमसे वक्त लेकर।
प्यार मे टूटे हुए दिल की शायरी
वो मिला भी तो किसी के इश्क में डूबा हुआ...
उसे दे ना आते दुआ तो भला हम क्या करतें ..!!
मेरा सब्र जवाब दे रहा है और.;;;;
मेरे यार को पर परवाह तक नहीं
मैं भूल ना सका उसे पल भर भी
और मैं तो उसे याद तक नहीं ..!!
टूटे हुए दिल की शायरी
“मौसम की तरह वो बदल गए...,
और फ़सल की तरह हम बरबाद हो गए।”
“तुझसे बिछडेंगे तो मर जायेंगे...,
अब वो किसी और से कहता होगा।”
देखा था मैंने उनको खुद के बिना हँसते हुए
वो मेरे साथ अक्सर बड़ी उलझी सी होती थी ...✍️
Shayari on Broken Heart
मोहब्बत तो कोई और थी उनकी,
हम तो थे बस दिल बहलाने वाले..!
छोड़ दिया है मैने भी उनसे बात करना
जब उसे मेरे रोने से ही फर्क नहीं पड़ता
तो मेरे ना होने से क्या पड़ेगा........💔
प्यार में दिल टूटने वाली शायरी
चाहत का क्या , किसी को भी चाह ले
मसला मुहब्बत का है , सिर्फ एक से होती है...
Amazing
जवाब देंहटाएंBahut achha likha bhai
जवाब देंहटाएं