इश्कबाज शायरी | flirting lines hindi

0

इश्कबाज शायरी | flirting lines hindi

 

Dekhti ho bomb jesi fatogi kya

I love you bol du patogi kya 😉


Baris ka mosam he or ye suhani havaye 

Bolo man rahi ho tum ya kisi or ko manaye 🙈

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷


बारिश का मोसम और  सुहानी हवाएं

बोलो मान रही हो या किसी और को मनाए


flirting lines hindi


Mana ke tumhare dil me koi or he

To hame fefde me hi adjust kar lona

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


माना के तुम्हारे दिल में कोई और है

तो हमे फेफड़ों में ही एडजेस्ट कर लोना


तुम ने देखा है कभी चाँद पर बहता हुआ पानी

मैं ने देखा है ये मंज़र अपना मुंह धोते हुवे...


हिरनी सी आँखों से छुपकेे से देखा करती हो.....

फिर क्यू दिल में कैद होने से डरती हो


इतनी dp न बदला कर रूप की रानी

फर्क आने लग जाता है मेरी. Bp.. मैं..😒


तुम्हारी तस्वीर नहीं देख पाऊंगा,

मम्मी ने चांद देखने से मना किया है मुझे


इश्कबाज शायरी


दिल को उसकी हसरत से खफ्फा कैसे करू, 

अपने रब को भूल जाने की ख़ाता कैसे करू, 

लहू बनकर राग राग मे बस गया है वो 

लहू को इस जिस्म से ज़ुदा कैसे करू.


हमारी गली में जरा सम्भल कर आना 

अगर पांव फिसल गया तो कसम से

सीधा मोहबत में गिरोगे


flirting lines for gf


मुहब्बतों की लगा दी है मैंने लत उसको,

न रास आएगी अब कोई सल्तनत उसको.


कितनी बेचैनियाँ है ज़हन में तुझे लेकर,

पर तुझ सा सुकून भी कहीं और नहीं मिलता...!”


“कुछ और हुआ होगा तुम्हें...,

इश्क़ होता...तो सलामत ना होते।”


मोहब्बत की बातें बस दिल तक ही रखना...,

दिमाग चालाक है...हिसाब लगाएगा।”


flirting lines for girls


“छुपाते है लोग मोहब्बत को बदनामी की तरह,

वो ईश्क ही क्या...जो घुंघरुं बाँध  नाच ना सके मीरां की तरह।”


तेरे होने का जिसमें किस्सा है.

वही मेरी जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है.!


मैं जानता हूँ के एक दौर वो भी आएगा ...

मैं लड़का अच्छा नही हूँ तुम्हें हर कोई समझाएगा


वो साहिल से देखते रहे मेरे डूबने का मंज़र ,

हम भी ज़िद्दी थे .. डूब गए मगर पुकारा नहीं उसे


flirting lines in hindi


मैंने कहा बहुत प्यार आ रहा है तुम पर

उसने मुस्कुराकर कहा 

और आता ही क्या है तुम्हें.....


सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम....

कभी वो भी पढो, जो हम कह नहीं पाते.!!


तुम हमारी आखिरी मोहब्बत हो जान,

तुम्हारे बाद हम माँ की पसंद से शादी कर लेगें ....


दिल का हाल बताना नही आता,

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


hindi flirting lines


उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले ,

काश उसे भी मेरी तक़दीर में लिख दिया होता


बस यही सोच कर तुमसे मुहब्बत करते हैं हम

मेरा तो कोई नहीं है मगर तुम्हारा तो कोई हो...!


तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा ,

साल बदलेगा पर दिल का हाल नहीं बदलेगा !


कार में पोलिश कर के भी कार उतनी शाइन नहीं करती

जितना तुम बिना मेकप के करती हो !


best flirting lines


तेरी खुसबू से बीमार हो गया जबसे देखा तुझे  गोरी प्यार हो गया !


जिधर देखता तेरी तस्वीर नजर आती है

तेरी सूरत मेरी तकदीर नज़र आती है !


मेरी हर एक साँस पर नाम है तुम्हारा आज में खुस हु तो ये अहसास तुम्हारा है !


तुम सिर्फ मेरे फ़ोन का पासवर्ड ही नहीं

मेरे चहरे की मुस्कान का भी पासवर्ड हो !


वर्ल्ड कप जितेने पर जितनी खुसी नहीं मिलती

जितनी आपसे बात कर के मिलती है !


नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,

तुझे भी न पता चला कब हम तेरे हो गए !!


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)