हिंदी जोक्स | best hindi jokes

0

 

हिंदी जोक्स | best hindi jokes

बहुत डराता था  बचपन का संडे 

जब माँ नंगा करके पूरे हफ़्ते का मैल 

एक साथ उतारने के लिये गाय भैंसो

की तरह रगड़ कर नहलाती थी...!!

😝😝😝😝😝😝😝😝


सर्दियों में ..

आदमी नहाने से पहले *silent Mode* पे होता है,

नहाते समय *Loud Mode* पे

और नहाने के बाद *Vibrate Mode* पे चला जाता है।

🤒🤒😂😂😂👻👻


हिंदी जोक्स फनी


चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं.

लगता है चाय नहीं पोलियो की ड्रोप पिला रहे हैं😳


बेटे की शादी के लिए मां - बाप कन्या देखने जाते है...

शादी के बाद...👇🏻

वही कन्या अकेले ही पुरे खानदान को "देख" लेती है..!!

😆😆😆🤣🤣🤣🤣


दोस्त- बीवी से झगड़ा बन्द हुआ क्या?

पति- घुटनों पर चलकर आई थी मेरे

पास, घुटनों पे.

दोस्त- क्या बात कर रहा है?

पति- और नहीं तो क्या?

पति- बोली पलंग के नीचे से बाहर आ

जाओ, अब नहीं मारूंगी।

😝😝😝😂😂😂😂😂😂


funny hindi jokes


प्यार का परवान चढ़ने पर भूत सिर्फ लड़कों पर ही आता है, लड़कियों पर नहीं; प्यार का भूत होता है, भूतनी नहीं

😀🤣😀


दुनिया के सारे नोटों पर तस्वीर भले ही मर्दों की हो.. 🙂

कब्ज़ा औरतों का ही है.. 😬😬


राजा बाबू: बात यह है कि....🤔

हालात कैसे भी क्यों ना हो....😁

मच्छर और लड़कियां हमेशा से काटते आए हैं , और काटते रहेंगे....

अमित: लगता है तेरा फिर से कटा है आज 

😜😜🤪🤪🤪🤪😝😝


हिंदी जोक्स


गर्लफ्रेंड तो कमज़ोर लोगो की होती है,🙂

बहादुर लोग तो शादी करकें खतरों से खेलते है.. 😛😝😜


हद हैं यार...

मौसम इमरान हाशमी वाला🙈

और ज़िंदगी सलमान खान जैसी..😔


टाइम था जब एक कोविड केस निकलने से पूरा मोहल्ला टेंशन में आ जाता था अब लोग फोन करके हँसते-हँसते बता रहे हैं की भाई मुझे भी हो गया है

बार-बार आने वाले मेहमान जैसे अपनी इज्जत खराब कर ली है कोरोना ने😆😆


best hindi jokes


गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से अपने हनीमून की बात कर रही थी। 

गर्लफ्रेंड -जानू शादी में बाद हनीमून बनाने हम दुबई चलेगे।  

बॉयफ्रेंड – डार्लिंग हनीमून पे पानी निकालना हैं तेल नहीं। 

    😂😂😝🙊🙊😝😂😂


एक वक्त पर दिल ❣️के बादशाह थे मेरे  दोस्त....

एक दिन बेगम 👩मिल गई और उनकी जिंदगी रामू काका सी हो गई!😉😂


वैज्ञानिक आज तक न पता लगा पाये कि

 लड़कियों की पोस्ट पर ऐसी कौन सी ग्रेविटी होती है जो लड़कों को अपनी तरफ खीचती है🙊


hindi jokes latest


पत्नी ने फोन किया........

खाना रेस्टोरेंट से लाओगे या ......घर आकर बनाओगे? 

शास्त्रों में इसे ही धर्मसंकट कहा गया है 

😉😜😜😜


According to girls ...

जिस मोबाइल से अच्छी सेल्फी आती है 

  वो मोबाइल अच्छा है...

उन्हें घंटा फर्क नहीं पड़ता  ,   Ram ,    Memory or processer से...!!

   😝😝😝😛😛😛🤩🤩🤩


सुनो लड़कियों रो-रो कर ढूंढोगे एक दिन

चला जाऊंगा

किसी लड़की का दूल्हा बनकर

उससे पहले मौका है फिर ना रोना

😜😜😜😜😜😜😜😜😜


hindi jokes new


मेरा तो सुबह से यही सोचकर मूड ऑफ है कि जब मुझसे इतनी ठंड न बर्दाश्त हो रही

तो बेचारी मछलियों का क्या हाल हो रहा होगा


अर्ज किया है...

बादल गरजा शोर के साथ

बारिश हुई बड़ी जोर के साथ

जरा ध्यान रखना अपनी gf का,

कहीं भाग न जाये किसी और के साथ😱


पति: हम दोनों का मास्क एक जैसा ही है..

इसमें मेरा कौन सा है..?

श्रीमती: जिसके अंदर लिपस्टिक है वह मेरा है..

लेकिन अगर... 

बाहर से लिपस्टिक लगी होगी तो 

वो तुम्हारा होगा😡👊


hindi jokes comedy


एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 

जैसे ये भी नही पटेगी .....🤣🤣🤣


सिंगल हूंँ इसका मतलब ये नही की तुम लोग मुझसे

Dm में मैसेज करके यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करवाओ..😒


किसको सुनाऊ में अपनी दर्द भरी दास्तान

कोई मुंह बना लेती हैं तो कोई भाई बना लेती है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)