motivational shayariShayari
life shayari in hindi । लाइफ शायरी हिन्दी

(Last Updated On: )
life shayari in hindi
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है कि….
जब हम बोलते है तो बरस जाते है…..
और…..
जब हम चुप रहते है…..
तो लोग तरस जाते है….
जब हम बोलते है तो बरस जाते है…..
और…..
जब हम चुप रहते है…..
तो लोग तरस जाते है….
मनुष्य होना मेरा भाग्य है पर आप सबसे जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है.आपसे मैं कुछ सीख लूं यह मेरा परम सौभाग्य है।
उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर भी देखा है।
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर भी देखा है।
life love shayari in hindi
कहेते है …”हसते-खेलते” बीत जाये ये “जिंदगी”!
पर
खेलना” बचपन में छुट गया और हँसना “जिम्मेदारीयौं” ने भुलवा दिया ।
पर
खेलना” बचपन में छुट गया और हँसना “जिम्मेदारीयौं” ने भुलवा दिया ।
लाइफ शायरी हिन्दी
बड़ी तपिश हैं अपने गुनाहों की, और सोचते है शहर का मौसम ख़ुशगवार नहीं होता..दिनभर करते हैं नफरतें इंसानो से, और कहते हें राज़ी परवरदिगार नहीं होता ..
✍छोडने वाले छोड़ जाते हैं
मुक़ाम कोई भी हो …निभाने वाले निभा जाते हैं
हालात कैसे भी हों …
मुक़ाम कोई भी हो …निभाने वाले निभा जाते हैं
हालात कैसे भी हों …
life motivational shayari in hindi
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम बढ़ा के देख ले।
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम बढ़ा के देख ले।
सब दुःख दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है,
मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे ये हकीकत है।
मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे ये हकीकत है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
life shayari status
“एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
अभी तो जिन्दगी को समझना बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है।
अभी तो जिन्दगी को समझना बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है।
फासले होते नहीं बनाये जाते हैं
मीलों दूर रहकर रिश्ते निभाये जाते हैं,
दिखावे से जिंदगी नहीं चलती यारों
क्योंकि कुछ रिश्ते भरोसे से निभाये जाते हैं।
मीलों दूर रहकर रिश्ते निभाये जाते हैं,
दिखावे से जिंदगी नहीं चलती यारों
क्योंकि कुछ रिश्ते भरोसे से निभाये जाते हैं।
life ki shayari
हर किसी को हम नहीं आजमाते,
हर किसी को हम नहीं सताते,
सताते हैं सिर्फ दिल में रहने वालों को,
गैरों की तरफ तो हम नजर भी नहीं उठाते।
हर किसी को हम नहीं सताते,
सताते हैं सिर्फ दिल में रहने वालों को,
गैरों की तरफ तो हम नजर भी नहीं उठाते।
नफ़रतों के शहर में,चालाकियों के डेरे हैं….
यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुँह पर तेरे है,मेरे मुँह पर मेरे हैं….!!
यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुँह पर तेरे है,मेरे मुँह पर मेरे हैं….!!
ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको ‘दौड़ कर’ नहीं हरा पाते,
वही लोग आपको ‘तोड़ कर’ हराने की कोशिश करते हैं!
वही लोग आपको ‘तोड़ कर’ हराने की कोशिश करते हैं!
life shayari 2 line
तकदीर के खेल से कभी मायूस नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर विश्वास मत करना,
तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर विश्वास मत करना,
तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
मेरी आंखों से तेरी याद का साया नहीं जाता,
मैंने अपना मान लिया तुमको पर तुमको भुलाया नहीं जाता,
एक मुद्द्त से तेरा नाम लिखा है दिल पर,
मैं क्या करूं वो मुझसे मिटाया नहीं जाता,
होने वाले तो खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता।
मैंने अपना मान लिया तुमको पर तुमको भुलाया नहीं जाता,
एक मुद्द्त से तेरा नाम लिखा है दिल पर,
मैं क्या करूं वो मुझसे मिटाया नहीं जाता,
होने वाले तो खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता।
एक दिन मैंने किसी से प्यार का मतलब पूंछा,
वो जोर से हंस पड़ा और कहने लगा,
प्यार का मतलब नहीं होता,
हां मतलब का प्यार ज़रूर होता है।
वो जोर से हंस पड़ा और कहने लगा,
प्यार का मतलब नहीं होता,
हां मतलब का प्यार ज़रूर होता है।
love is life shayari
एक ही इंसान से प्यार हो
तो दिल्लगी
में सूकून
रहता है….
भटक जाते हैं वो लोग
जिनकी चाहतें
हजार होती हैं।
तो दिल्लगी
में सूकून
रहता है….
भटक जाते हैं वो लोग
जिनकी चाहतें
हजार होती हैं।
ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप जिससे अच्छे से पेश आते हैं,
वो भी आप से वैसा ही बर्ताव करे,
कभी-कभी किसी की खुशी के खातिर आपको अनकहे लफ्ज़ भी सुनने पड़ते हैं।
वो भी आप से वैसा ही बर्ताव करे,
कभी-कभी किसी की खुशी के खातिर आपको अनकहे लफ्ज़ भी सुनने पड़ते हैं।
अनपढ़ लोगों की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई है,
वरना पढ़े लिखे लोग तो जय श्री कृष्णा बोलने में भी शर्माते हैं।
वरना पढ़े लिखे लोग तो जय श्री कृष्णा बोलने में भी शर्माते हैं।
best life shayari
जो कामयाब होने वाला है मुश्किलें उसकी जिन्दगी का हिस्सा है,
जो कामयाब हो चुका है मुश्किलें उसकी जिन्दगी का किस्सा है।
जो कामयाब हो चुका है मुश्किलें उसकी जिन्दगी का किस्सा है।
लोग बुरे नहीं होते…
बस जब आपके मतलब के नहीं होते…
तो बुरे लगने लगते हैं…।।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं
रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस…..
समय,एहसास और नजरिया…।
बस जब आपके मतलब के नहीं होते…
तो बुरे लगने लगते हैं…।।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं
रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस…..
समय,एहसास और नजरिया…।
एक चाहत होती है जनाब!
अपनों के साथ जीने की..
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।
अपनों के साथ जीने की..
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।
life shayari hindi
खुशी के लिए कुछ करोगे तो शायद खुशी न मिले…
लेकिन अगर खुश होके कुछ करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।
लेकिन अगर खुश होके कुछ करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।
जहां याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने वो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है हमें,
लेकिन जहां से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
बिगड़े रिश्ते न बने वो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है हमें,
लेकिन जहां से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
ख्वाबों की तकदीर में ज़िन्दगी उलझा ली इतनी,
कि हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गये।
कि हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गये।
about life shayari
तुम अगर किसी की चाहत पाने के लिए जी रहे हो..
तो अपने दिल की बातें उसे बता दो
क्योंकि जिंदगी मौका कम और धोखा ज्यादा देती है।
तो अपने दिल की बातें उसे बता दो
क्योंकि जिंदगी मौका कम और धोखा ज्यादा देती है।
मुसीबत अंधेरे की तरह है…
और
मुसीबतों का सामना करने वाला सितारों की तरह है,
जब अंधेरा होता है…
सितारे तभी चमकते हैं।
और
मुसीबतों का सामना करने वाला सितारों की तरह है,
जब अंधेरा होता है…
सितारे तभी चमकते हैं।
life shayari
फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।