(Last Updated On: )
दोस्तों आज इस पोस्ट मैं लाया हूँ Motivational poem In Hindi कहने का मतलब motivational poem in hindi for students आप इसे motivational poem भी कह सकते है. मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप hindi poem को Whatsapp, facebook, Twitter, पर जरूर शेयर करे.
असफल हो गया था मैं अपने पहले प्रयास में।
कुछ कमी आ गई थी तब मेरे आत्मविश्वास में।।
मैं डर गया था कि अब मुझसे नहीं हो पाएगा।
मेरी मंजिल मेरा सपना अधूरा रह जाएगा।।
लक्ष्य के पास होकर भी बहुत दूर खड़ा था मैं।
हार गया युद्ध जिसको जी-जान से लड़ा था मैं।।
फिर से आंखें चमक पड़ी आशा की किरण छाई।
मेरे गम को मिटाने फिर एक सुनहरी सुबह आई।।
लिया निर्णय एक बार फिर उतरूंगा मैदान में।
मंजिल पाने के लिए लगा दूंगा अपनी जान ।।
एक दिन तो ऐसा आएगा मेरी मेहनत रंग लाएगी।
चलते चलते ही सही मंजिल तो मिल जाएगी।।
कोई सपना अधूरा नहीं रहता अगर दिल में हो विश्वास।
कोई मंजिल नहीं छूटती अगर पाने का हो प्रयास।l
आज से निर्णय ले लो तुमको लड़ना है जीवन में।
तुमको बढ़ना है जीवन में कुछ करना है जीवन में।।
कांटे हो या पत्थर बिछे हो तेरी राहों में।
मंजिल की प्यास लेकर चल अपनी निगाहों में।।
हार तेरी होगी लेकिन केवल तू नहीं हारेगा।
अपने संग संग तू उन लाखों सपनों को भी मारेगा।।
जो तेरी राह में दिन रात आंखें बिछाए रहते है।
जो कहते हैं एक दिन मेरा बेटा आईएएस बनकर आएगा।
इंतजार कर रहे हैं मेरे अपने वह दिन कब आयेगा।
जिस दिन मेरा बेटा आईएएस बनकर आयेगा।।
मां की आंखों का तारा पिता का प्यारा बेटा।
तुझे बनना है लाखों बेसहारों का सहारा बेटा ll