सैड फीलिंग स्टेटस | sad feeling status

तुम्हारी उम्मीद से
ज्यादा टूटा हुआ हूँ मैं
तुम्हें लगता है झूठा हूँ मैं…
बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते
सोचा ही नहीं था …
जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे..
रोना भी जरुरी होगा और…
आंसू भी छुपाने होंगे..
sad feeling status
वह रो रो कर कहती रही मुझसे नफरत है तुम से मगर एक सवाल आज भी परेशान किए हुए हैं कि अगर नफरत ही थी तो वह इतना रोई क्यों….💔😕
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
सैड फीलिंग स्टेटस
बिछुड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी
हर मोड़ पर खोई हुई एक याद मिली है💔
हम तो हद से गुजर गए थे तुम्हें चाहने में…
तुम ही उलझे रहे हमें आजमाने में……!🙂
मुहब्बत में सच्चा यार न मिला,
दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला।
लूटा दिया उसके लिए सब कुछ मैने,
मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला।
sad feeling quotes
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.
बीते पल वापस ला नहीं सकते,
सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते,
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए,
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.
अजीब जुल्म हुए हैं दुनिया मे,
महोब्बत पर।
जिन्हें मिली उन्हें कदर नही ,
जिन्हें कदर थी उन्हें कभी मिली नही ।। 💔
feeling sad quotes
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।💔 😢
“वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई दुख न सही गम इस बात का है आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई।😭 💯
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता …….. 💔💯
status for sad feeling
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा. 💔💔
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है ! 💔💔
तेरा दिल उदास क्यों है?
तेरी आँखों में प्यास क्यों है?
जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,
उससे मिलने की आस क्यों है ?
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ??
एक बेबफा के जख्मो पे मरहम लगाने हम गए
मरहम की कसम मरहम न मिला मरहम की जगह मर हम गए !
sad feeling
देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,
कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,
ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,
मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…
जीना चाहता हूँ मगर जिदगी राज़ नहीं आती,
मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती,
उदास हु इस जिनदगी से,
क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती ..
sad feeling shayari
मुद्दत से तमन्ना हुई अफसाना न मिला ……
हम खोजते रहे मगर ठिकाना न मिला …………..
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरो के सामने से ……
और उसे कोई रुकने का बहाना न मिला
बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता .
तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता .
जब बी देखता वो अपने हाथों को ,
उसे हमारा ख़याल तो आया होता