प्रोपोज़ डे या यूँ कहिये इज़हार वाला दिन जो की प्रेमियों, आशिक़ो के लिए एक स्पेशल त्यौहार जैसा होता हैं| सभी को बेसब्री से इसका इंतजार रहता ही हैं,
अक्सर प्यार में लड़के लड़कियों की तारीफ, प्रसंसा में शायरी कहते है जो की सीधे दिल पर दस्तक देती है और ये शायरिया लड़कियों को दीवाना बना देती है
तो चलिए प्यार में लड़कियों की तारीफ प्रसंसा के लिए लड़कियों की तारीफ के लिए शायरी शेयर कर रहे है
जिन्हें आप भी अपने Girlfriend, महिला मित्र के साथ शेयर कर सकते है और उन्हें अपने प्यार का अहसास दिला सकते है
दोस्तों आप जैसे प्रेमियों के लिए कुछ खास प्यार भरी प्रोपोज़ डे शायरी हिंदी में लेकर आये हैं, जो की आपको हेल्प करेगी आपके प्यार को पाने में ।
आप इन प्रोपोज़ शायरी से आपके आशिक़ या क्रश को लव ग्रीटिंग्स के साथ प्रोपोज़ कर सकते हो ।
हमारी प्रोपोज़ डे की शुभकामना है की आप सभी अपना अपना प्यार पाए।
हैप्पी प्रोपोज़ डे
प्रोपोज़ डे शायरी। Propose Day Shayari, 8 February 2020
चाँद की चाँदनी हो तुम..
तारो की रोशनी हो तुम..
सुबह की लाली हो तुम…
मेरे दिल में बसी हुई एक आशिक़ी हो तुम
तारो की रोशनी हो तुम..
सुबह की लाली हो तुम…
मेरे दिल में बसी हुई एक आशिक़ी हो तुम
Heart Touching Propose Day Shayari in Hindi
गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को.
Izhar Shayari in Hindi
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
Cute Propose Day Shayari Sms
Very Sad Propose Day Shayari in Hindi
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोखा मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता
धोखा मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता
प्यार से इज़हार करने के लिए शायरी
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…
Propose Day Shayari Sms in Hindi
सवाल पानी का नहीं प्यास का है,
सवाल मौत का नहीं सांसो का है,
दोस्त तो बहुत है दुनिया मै, मगर सवाल दोस्ती का नहीं विश्वास का है।
प्यारी सी तेरी स्माइल मीठी सी तेरी वॉइस,
जल जाते है लोग देख कर मेरी चॉइस.
सवाल मौत का नहीं सांसो का है,
दोस्त तो बहुत है दुनिया मै, मगर सवाल दोस्ती का नहीं विश्वास का है।
प्यारी सी तेरी स्माइल मीठी सी तेरी वॉइस,
जल जाते है लोग देख कर मेरी चॉइस.
Very important blog. Thank you.
जवाब देंहटाएंhttps://hindimeguru.com/propose-day-shayari-in-hindi-for-girlfriend/