Romantic Shayari Collection In Hindi | रोमांटिक शायरी कलेक्शन

2
Romantic Shayari Collection In Hindi | रोमांटिक शायरी कलेक्शन

प्यार के समंदर से आपके लिए लाया हूँ Latest Romantic Shayari Collection कहने का मतलब "रोमांटिक शायरी कलेक्शन " आप इसे "Romantic Shayari Collection In Hindi" भी कह सकते है. मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप "Romantic Shayari" को Whatsapp, facebook, Twitter,  पर जरूर शेयर करे.

2 lines romantic shayari in hindi

भीगी नहीं थी मेरी आँखें कभी वक़्त के मार से.. देख तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हें जी भर के रुला दिया

hindi romantic shayari for love

ताज़ी है अब भी उस मुलाकात की खुशबू जज़्बात में डूबे हुवे लम्हात की खुशबू जिस हाथ कों पल भर के लिए थाम लिया था मुद्दत से है हाथ में उसी हाथ की खुशबू

romantic shayari images

तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर,, वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर

romantic shayari on love in hindi

ज़िन्दगी भर के लिये कोई मज़ा दे मुझको ज़हान भर में सरेआम लजा दे मुझको कि मैंने कर ली खता तुमसे मोहब्बत करके तूँ आज मेरी हिमाकत की सज़ा दे मुझको।

romantic shayari for girlfriend

ख़ुशी मिली भी नहीं थी कि गम चले आये वही ख़्याल फिर से बेरहम चले आये ज़रा मज़े में गुज़रने लगे थे दिन मेरे भुला चुके थे तुम्हें और तुम चले आये।

romantic shayari in hindi image

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

romantic shayari with wallpaper

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

romantic shayari

दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं, अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं, आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं, हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें