प्यार की शायरी | pyar ki shayari in hindi
सांसो मे रहकर तुम हमारी तुम महमान बन गये…
दिल में बसकर हमारी मुस्कान बन गये…
लोग नजदीक आकर हमारे ना बन सके…
और आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गये…
अब कोई और मसवरा नहीं चाहिए…!!
तेरे सिवा अब दूसरा नहीं चाहिए…!!!!
जो तुम हर बात को दिल से लगा लेते हो…!!
कभी हमें भी लगाओ तो कुछ बात बने…!!!!
प्यार की शायरी
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान हर कोई, उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है…..💔
मोहब्बत है तो कहते क्यों नहीं
और नहीं है तो करते क्यों नहीं…..💔
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है…….
जितना तुम्हें किसी ने चाहा भी ना होगा
उतना मैं सिर्फ तुम्हें याद करता हूं !!
उपर वाले से रैसिपी तोड़ी गड़बड़ हो गईं
वरना वो तो मुझ पर मरने ही वाली थी.,…
pyar ki shayari in hindi
इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये जिन्दगी मेरी
बता क्या करूँ सारे जमाने की मोहब्बत लेकर…..
तुम जरा कस के थाम लो हथेली को मेरी
लकीरों को अच्छा लगेगा लकीरों से मिलना…..
पहली प्यार की शायरी
तेरे ख्यालात मुझे गुलाबी बनाते हैं
यकीं न हो तो इन मुस्कुराहटों से पूछ लो……
मोहब्बत का भी एक अलग ही दस्तूर होता है
ये पल भर में हो जाती है, जिन्दगी भर के लिए…..
इतना काबिल तो होना ही चाहता हूँ
जब भी तुम्हारा हाथ थामूं तो
तुम्हें महसूस हो कि हाथ थामा है
पकड़ा नहीं है……
काश कुछ ऐसा हो कि तेरे दिल में मेरा बसर हो जाये
ये दुनिया बन जाए जन्नत अगर तुझ पर मेरी मोहब्बत का असर हो जाए……
pyar ki shayari
तेरे प्यार में डूब कर कतरे से दरिया हो जाऊ
मैं तुमसे शुरू होकर तुझमें ही ख़त्म हो जाऊ……
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
सच्चे प्यार की शायरी
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है……
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु…..