flirt shayari । फ़्लर्ट शायरी

1

 

flirt shayari

आपके लिए लाये है flirt shayari का एक शानदार और जबरदस्त कलेक्शन जो आपको बेहद पसंद आएगा।


flirting पसंद करने वाली लड़कियों के लिए हमने बेहतरीन flirt shayari hindi में दिया है जिसमें सभी प्रकार के flirt shayari in hindi दिए गए हैं.

फ़्लर्ट शायरी

"दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।"


*फुर्सत मिले तो लोट आना,* *मैं आज भी आपके इंतजार में हूं।😘*


यादो में तेरी तन्हा बैठे हैं तेरे बिना लबों की हसी गावा बैठे हैं तेरी दुनिया में अंधेरा ना हो इसलिए खुद का दिल जलाकर बैठे हैं…

flirt shayari in hindi


कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया, जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो.......!!!


मिलकर भी क्या करेंगे तुमसे , ख़ामोशी मेरी वहां भी बरकरार रहती है .. !!!! ❣️❣️


अजीब सी बेताबी है तेरे बिना, रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!

flirt shayari


कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी * *है…...!!!🥰


बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुम से ही शुरू और तुम पर ही खत्म।😊

flirt shayari hindi


जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं न अक्शर उनकी किस्मत बहुत खराब होती है...


स्त्री तो खुद डूब जाने को तैयार रहती है..... बशर्त कि "समुंदर" उसकी पसंद का हो....!😉

flirt shayari 2 line


कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का, सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो समझो मोहब्बत बेइंतहा है,🧡


क्या लिखूँ तुम्हारी तारीफ में बड़े खास हो, तूम मेरी जिंदगी में...🥰

best flirt shayari


देखने के लिए सारी कायनात भी कम हे।चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है🖤


तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने, जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह…!! 😏

best flirt shayari in hindi


मत पूछ मेरे जागने की वजह, ए चाँद, तेरा ही हमशक्ल है जो मुझे सोने नही देता ....!! ❤️


हम भी खामोश हो कर तेरा सब्र आजमाएंगे देखते हैं अब तुझे हम कब याद आएंगे...!!


तसव्वुर के हसी लम्हे तुम्हे महसूस करते है!! चले आओ तुम्हारे बिन न जीते है न मरते है !!


दो चीज़े गुजर गई बहोत जल्दी रहा न ध्यान भी एक तो आप और उसके बाद मलबे से जान भी!


*इश्क़ के डाक्टर नहीं होते* *ये वो बीमारी है जो महबूब के देख लेने से ही ठीक हो जाता है* 🌹 🌹


💖किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना मगर,, किसी के साथ मजाक से प्यार ना करना..!💖


दुआ कौनसी थी हमें याद नही, बस इतना याद है की, दो हथेलियाॅ जुडी थी, एक तेरी थी एक मेरी थी


तेरी सादगी, तेरी अजीजी, तेरी हर अदा कमाल है...!! मुझे फख्र है, मुझे नाज है, मेरा यार बेमिसाल हैं...!!!!


मेरी हर उलझन का हल तुम हो.... मेरे आज में , मेरे कल में ....मेरी हर साँस में , हर पल तुम हो....❣


*तमन्ना ने जिंदगी के आँचल में* *सिर रख कर पूछा:-* *"मै कब पूरी होउंगी?"* *जिंदगी ने हँसकर जवाब दिया:-* *"जो पूरी हो जाये वो तमन्ना ही क्या!"*


कैद कर लो हमें अपने हक के दायरे में...!! यूँ आज़ाद होकर रहना अब अच्छा नहीं लगता...!!

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें