प्यार💘मे__जुदाई💔भी⚔होती__है
_प्यार💏मे__बेवफाई💔भी__होतीं_है
थाम💞के_देख🔍मेरा😍हाथ🤝पता
चलेगा💕प्यार😘_मे_😍सचाई💗भी✅होती____है
👰 आपकी कमी से 🤓 मेरा दिल ❤ उदास😰 हैं,
पर मुझे तो आपसे 👰 मिलने की 💑 आस हैं..😘
जख़्म 😕 नहीं पर दर्द 😖 का एहसास है,
ऐसा लगता है जैसे दिल ❤ का 💔 एक टुकड़ा आपके 👰 पास हैं 😍😉😘
romantic shayari girlfriend ke liye
*नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए...!!☝*
*पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है...!!💞*
*💕💦काश कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल होने के काबिल हो....*
*मै रात को ख़्वाब में देखु तुम्हें और सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो....*💕💦
love shayari gf ke liye hindi
झूठे हैं वो जो कहते हैं कि...
*हम सब मिट्टी से बने हैं।*
मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ...
*जो पत्थर के बने हैं।।*..
💞💕तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..💕💞
love shayari girlfriend ke liye hindi
💕💞सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..💞💕
भूल सकते हो तो भूल जाओ,
👉👰
*इजाजत हैं तुम्हे,*
💝💟♥️
और ना भूल सको तो लौट आना एक और
भूल की इजाजत हैं तुम्हे🙄
💔..... 👑.....
love shayari gf ke liye in hindi
जब 👉वो 😎 कहती है ना❌
खाना 🍪खा ले पगले 👸🏻नही ✖तो में भी नही ❌ खाऊंगी😐
तब खाना 🍪छोड़ कर उसे जोर👨❤💋👨 से Hυg करने 👫का मन करता ☺है यार
चिंगारी_अंगार🔥 से_कम_नहीं❎होती
सादगी_क्ष्ंगार_से_कम_नहीं_होती
ये♻ तो👆 सिर्फ💭 सोच ⏩का➿ फर्क 〰है 💫यारो
वरना🌟 दोस्ती 👬प्यार👫 से ⏩कम❎ नहीं♻ होती
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.
रोमांटिक शायरी गिरलफ़्रेंड के लिए
बदन से हो के गुज़रा, रूह से रिश्ता बना डाला !
किसी की प्यास ने आखि़र, मुझे दरिया बना डाला !!
तेरे चेहरे पर गजब का निखार आया है
जैसे फिजा में मौसम ए बहार आया है !!
पहले मुस्कुराना और फिर शर्माना तेरा
इस अदा पर मुझे और प्यार आया है !!!💓💓
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
गर्लफ्रेंड के लिए बेहतरीन शायरी
मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं,
मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं,
तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे,
कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है।
वो लड़कियां भी किसी डॉक्टर से कम नही
जो सिर्फ मुस्कुरा कर सब ठीक कर देती हैं
मेरी मुस्कुराहटों पर उसने अपना जीवन वार दिया है,
माँ के बाद वो पहली लड़की है जिसने मुझे इतना प्यार दिया है!!
लव शायरी गर्लफ्रेंड के लिए
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,
पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे,
वफा इतनी करना की बेवफ़ाई न रहे और
दुआ बस इतनी करना की जुदाई न रहे!!
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो और एक सपना भी।
तुम से बढ़कर कौन दुनिया में मेरे नज़दीक है,
इक तुम्हीं तो हो के' जिसका दिल दुखा सकता हूँ मैं !!
love shayari girlfriend ke liye
"एक जुनून सा छाया है सिरपे पे उसे हासिल करने का,
एक ख्वाब है जो नशे की तरह चढ़ा है उसे पाने का।"
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर,
धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर...!!
लोग नये साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे
लेकिन मुझे वही पुराना तुम्हारा साथ चाहिए...
दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादे हर रोज़,
एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा नही होती ।।
अस्क बेहते रहे,
दर्द धड़कता रहा,
वो याद आते रहे,
हम आस लगाते रहे,
वो साथ छुड़ाते रहे,
हम मोहब्बत पे हसते रहे।