political status in hindiPolitics JokesPolitics Whatsapp Status
latest political jokes in hindi #23 । राजनीतिक चुटकुले 2020
(Last Updated On: )
कागज़ मिलने शुरू हो गए हैं
आखिर 1 लाख 70 हज़ार करोड़ के राहत पैकेज का सवाल है😉
शुक्र करो मोदी है वक़्त से फैसला कर लिया है,वरना पहले वाला मौनी बाबा जब तक मैडम से पूछकर आता,
आधा देश निपट चुका होता ?
आधा देश निपट चुका होता ?
मोदीजी कृपया शक्तिमान और जूनियर जी भी चला देते..हमरे पप्पू का मन भी लगा रहता😂😂
:सोनिया गांधी
:सोनिया गांधी
कहीं हड़ताल, कहीं रैली, कहीं धरने का शोर था
कुछ दिन पहले हमारा देश कुछ और था,,,!!
कुछ दिन पहले हमारा देश कुछ और था,,,!!
पहले रामायण आती थी तो कर्फ्यू लगता था , अब कर्फ्यू लगा है तो रामायण आएगी ।
इसी को कहते है समय परिवर्तनकारी होता है ।
😄😄😄🙏
इसी को कहते है समय परिवर्तनकारी होता है ।
😄😄😄🙏
बीमारी अमीर ला रहे है,
लाठी गरीब खा रहे है,
यही जोश एयरपोर्ट में दिखाते तो आज आम आदमी सड़क पर लाठी ना खाते🙄
कड़वा हैं पर सत्य हैं
लाठी गरीब खा रहे है,
यही जोश एयरपोर्ट में दिखाते तो आज आम आदमी सड़क पर लाठी ना खाते🙄
कड़वा हैं पर सत्य हैं
सिखों ने शाहीन बाग में लंगर बांटा।
शांति दूतों द्वारा अफगानिस्तान में सिख गुरुद्वारे में बम विस्फोट किया गया।मानवता के में योगदान का अपना-अपना तरीका।
कुत्ता पालो, बिल्ली पालो, पर गलतफहमी ना पालो।
शांति दूतों द्वारा अफगानिस्तान में सिख गुरुद्वारे में बम विस्फोट किया गया।मानवता के में योगदान का अपना-अपना तरीका।
कुत्ता पालो, बिल्ली पालो, पर गलतफहमी ना पालो।
दिल्ली का वायू प्रदूषण 600 से घट कर 60 हो गया ।
मेहनती किसानो को दोष देने वालों।
ये सब आपके वाहन के बंद होने से हुआ नालायकों !
मेहनती किसानो को दोष देने वालों।
ये सब आपके वाहन के बंद होने से हुआ नालायकों !
मजदूर तो गुजरात और महाराष्ट्र में भी हैपर मजदूरों का पलायन सिर्फ केजरीवाल के दिल्ली से ही क्यो ?