मकर संक्रांति की शुभकामना संदेश । makar sankranti wishes in hindi
दोस्तों आज इस पोस्ट मैं लाया हूँ makar sankranti wishes कहने का मतलब makar sankranti wish massege आप इसे Makar Sankranti Status, भी कह सकते है. मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप makar sankranti Status को Whatsapp, facebook, Twitter, पर जरूर शेयर करे.
makar sankranti kab hai
मकर संक्रांति 15 जनवरी 2020 को पूरे देशभर में मनाया जाएगा.
देश के अलग-अलग भागों में मकर संक्रांति को कई दूसरे नाम से जाना जाता है.
अगर हम बात करें दक्षिण भारत की तो वहां पर मकर संक्रांति को पोंगल के रूप में मनाया जाता है,
तो वहीं उत्तर भारत के क्षेत्रों में मकर संक्रांति को खिचड़ी, लोहड़ी, उत्तरायण, माघी और पतंगोत्सव के नाम से लोग जानते हैं.
मकर संक्रांति की शुभकामना संदेश । makar sankranti wishes in hindi
15 जनवरी
संक्रांति काल – 07:19 बजे (15 जनवरी 2020)
पुण्यकाल – 07:19 से 12:31 बजे तक
महापुण्य काल – 07:19 से 09:03 बजे तक
संक्रांति स्नान – प्रात:काल, 15 जनवरी 2020
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
Happy Makar Sankrant
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुंड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ|
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्यौहार की शुरुवात नहीं होती…
Happy Makar Sankrant
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है.
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको,
Happy Makar Sankranti
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!