भविष्य के पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो ये बिल लाना जरूरी है.
NRC चोरी से अपने देश मे रहने नही देंगें. (National Register of Citizen)
PCB थोक मे अपने देश मे पैदा करने नहीं देंगे. (Population Control Bill)
UCC हमेशा अपने देश मे औकात मे रखेंगे. (Uniform Civil Code)
मोदी सरकार ये सब बिल लाने पर जोरो शोरो से काम कर रही है.
और उसे लोकसभा और राज्यसभा में पास भी करवा सकती है.
हम सब देश के अच्छे नागरिकों को हर माध्यम से सरकार का पक्ष रखना चाहिए ताकि नकारात्मक लोगों को ये ध्यान रहे कि मोदी सरकार के साथ सकारत्मक लोग खड़े है.
सबसे पहले हम इन बिलो को खुद समझे फिर अपने सम्पर्क के हर एक व्यक्ति चाहे वो हमारे घर के सदस्य हो,
पड़ोसी हो, हमारे मंडल या ग्रुप के हो, समाज के लोग हो , हिन्दू धर्म के हो उन सबको ये समझाना जरूरी होगा क्योंकि भले ही अभी अगला लोक सभा का इलेक्शन २०२४ में है लेकिन सरकार को हर मोड़ पर सपोर्ट करना भी हमारा कर्तव्य है.
भविष्य के पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो ये बिल लाना जरूरी है.
ध्यान रहे अभी नही तो कभी नही.