Romantic ShayariShayari
sad shayari status in hindi

(Last Updated On: )
sad shayari status in hindi
काफी अरसे बाद उसकी जुबां से अपना नाम सुन कर लगा,
शायद वो फिर से आ गई मेरी ज़िन्दगी में,
पर मुझे पता बाद में चला कि
नाम तो उसने मेरा ही लिया था ,पर किसी दूसरे शख्स के लिए।
शायद वो फिर से आ गई मेरी ज़िन्दगी में,
पर मुझे पता बाद में चला कि
नाम तो उसने मेरा ही लिया था ,पर किसी दूसरे शख्स के लिए।
मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।
चुपके से सामने आ जाते हो तुम,
आंखें खुलते ही गायब हो जाते हो तुम,
मैं तो तुम्हें दिन-रात याद करता रहता हूं,
और यहां पल भर में ही मुझे भूल जाते है तुम।
आंखें खुलते ही गायब हो जाते हो तुम,
मैं तो तुम्हें दिन-रात याद करता रहता हूं,
और यहां पल भर में ही मुझे भूल जाते है तुम।
sad shayari status in hindi for fb
हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया।
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से
दिल न लगाने का सबक दे गया।
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया।
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से
दिल न लगाने का सबक दे गया।
sad shayari status
विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में बदल जाते हैं।
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में बदल जाते हैं।
कहते हैं लोग….
प्यार, मोहब्बत, इश्क
और जंग में सब जायज है,
फिर न जाने उसने क्या
समझ लिया इसे
जो बेवफाई कर दी हमसे।
प्यार, मोहब्बत, इश्क
और जंग में सब जायज है,
फिर न जाने उसने क्या
समझ लिया इसे
जो बेवफाई कर दी हमसे।
new sad shayari status
तुम बिन अब हम खुश रहते हैं..
तुम्हारे ख्यालों में अब न खोया करते हैं,
जो तूने मेरे साथ किया ऐसा न हो किसी के साथ दोबारा,
भगवान से बस यही दुआ हम करते रहते हैं।
तुम्हारे ख्यालों में अब न खोया करते हैं,
जो तूने मेरे साथ किया ऐसा न हो किसी के साथ दोबारा,
भगवान से बस यही दुआ हम करते रहते हैं।
ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले।
कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
ए जिंदगी, तुझे अच्छा कहूं या भुरा ये तो नहीं जानता पर,
साली तू गुजर तो रही है पर उसके प्यार में मदहोश करके तड़पाती चली जा रही है।
साली तू गुजर तो रही है पर उसके प्यार में मदहोश करके तड़पाती चली जा रही है।
sad shayari for status
ना वो बेवफा है और ना ही वो वफा करते है,
पता है मुझे उसकी वजह फिर भी हम उनसे प्यार करते है।
पता है मुझे उसकी वजह फिर भी हम उनसे प्यार करते है।
sad shayari status in hindi for girlfriend
मुझे मालूम है कि उसको भी तड़पाती होगी शायद मेरी यादें,
बस यही बात मुझे अक्सर लिखने नहीं देती हाल- ए- दिल मेरा।
बस यही बात मुझे अक्सर लिखने नहीं देती हाल- ए- दिल मेरा।
तुझे तो फुर्सत ही नहीं मिलती,
मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की…
और एक हम ठहरे,
जो तुम्हारे पुराने ही मेसेज
देख कर तुझे याद कर लेते हैं।
😞😞😞😒
मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की…
और एक हम ठहरे,
जो तुम्हारे पुराने ही मेसेज
देख कर तुझे याद कर लेते हैं।
😞😞😞😒
sad shayari status hindi
दर्द दिल का हो तो आंखों को क्यों सुझाते हो,
बात प्यार की हो तो दिमाग क्यों लगाते हो,
आरजू पाने की हो तो वक्त क्यों जाया करते हो,
कह दो दिल की बात फिर चाहे लकीरों में भी वो क्यों ना हो।
बात प्यार की हो तो दिमाग क्यों लगाते हो,
आरजू पाने की हो तो वक्त क्यों जाया करते हो,
कह दो दिल की बात फिर चाहे लकीरों में भी वो क्यों ना हो।
sad shayari status in hindi for whatsapp
मेरे कदमों के नीचे उस वक्त जमीन
खिसक गई,😳🙄
जब जाना वो बिन चेहरे बदले ही
बदल गई। 🙁😟
खिसक गई,😳🙄
जब जाना वो बिन चेहरे बदले ही
बदल गई। 🙁😟
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह क्यों हमे परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे क्या क्या पसंद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो।
इस तरह क्यों हमे परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे क्या क्या पसंद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो।
अपनी पीठ से निकले ख़ंजर को जब गिना मैंने ,
ठीक उतने ही निकले , जितनों को गले लगाया था।
ठीक उतने ही निकले , जितनों को गले लगाया था।
sad shayari status download
आंसू हैं आंखों में पर बह नहीं सकते,
दुनिया वालों से डरते हैं इसलिए कुछ कह नहीं सकते,
पर ये तो आप भी समझते ही होंगें,
कि हम आपके बिना रह नहीं सकते।
दुनिया वालों से डरते हैं इसलिए कुछ कह नहीं सकते,
पर ये तो आप भी समझते ही होंगें,
कि हम आपके बिना रह नहीं सकते।
जानता हूं उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा हमारे दूर जाने से,
पर हा, हमारी रोज मिलने की ज़िद से आराम जरूर मिलेगा।
पर हा, हमारी रोज मिलने की ज़िद से आराम जरूर मिलेगा।
आईना मेरा,
मेरे अपनों से बढ़कर निकला
जब भी मै रोया
कमबख्त मेरे साथ ही रोया।
मेरे अपनों से बढ़कर निकला
जब भी मै रोया
कमबख्त मेरे साथ ही रोया।
very sad shayari status
सुना है इश्क़ तो बेताश बादशाह है तकलीफों का,
ओर इस दिल की छोटी सी ज़िद है की,
उनको ना मिल कोई तकलीफ इस वजह से,
हमने खुद को तन्हा कर लिया।
ओर इस दिल की छोटी सी ज़िद है की,
उनको ना मिल कोई तकलीफ इस वजह से,
हमने खुद को तन्हा कर लिया।
यूं तो अब तुझसे कोई वास्ता न रहा मेरा,
पर आज भी तेरे हिस्सा का वक्त मैं तन्हा गुज़ार देता हूं।
पर आज भी तेरे हिस्सा का वक्त मैं तन्हा गुज़ार देता हूं।
काश कोई लिखावट ऐसी भी होती,
जिसका असर उनपे भी होता,
बया हम भी कर सकते हे लफ्ज़ से दिल का हाल,
क्या करू खफा हो जाएंगे ये डर सताता है।
जिसका असर उनपे भी होता,
बया हम भी कर सकते हे लफ्ज़ से दिल का हाल,
क्या करू खफा हो जाएंगे ये डर सताता है।
sad shayari status for whatsapp
कौन समझे मेरे दिल के अकेलेपन को,
कि उनके हाथों से तो मेरा हाथ छूट गया..
पर उनकी यादें मेरे दिमाग में आना नहीं छोड़ती।
कि उनके हाथों से तो मेरा हाथ छूट गया..
पर उनकी यादें मेरे दिमाग में आना नहीं छोड़ती।
चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं,
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है।
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं,
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है।
दूर रहने वालों ने भी ऐसा सिला दिया,
अपनी यादों से हमको रुला दिया,
मतलबी ना हो प्यार किसी का इतना,
कि जब चाहा याद किया और जब चाहा भुला दिया।
अपनी यादों से हमको रुला दिया,
मतलबी ना हो प्यार किसी का इतना,
कि जब चाहा याद किया और जब चाहा भुला दिया।
sad shayari whatsapp status
चाह कर भी हम पूंछ नहीं पाते हाल उनका…
डरते हैं
कहीं वो कह न दें,
ये हक तुमको दिया किसने।
डरते हैं
कहीं वो कह न दें,
ये हक तुमको दिया किसने।
वो कहते हैं कि सोच लेना था
तुमको मोहब्बत करने से पहले…
अब हम उनको हम क्या बताएं
कि,
सोच कर साजिश की जाती है
मोहब्बत नहीं।
तुमको मोहब्बत करने से पहले…
अब हम उनको हम क्या बताएं
कि,
सोच कर साजिश की जाती है
मोहब्बत नहीं।
प्यार उसको मिलता है जिसकी तकदीर होती है,
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है।
बहुत कम हाथों में ये लकीर होती है,
कभी जुदा ना हो प्यार किसी का,
खुदा कसम बहुत तकलीफ होती है।
sad love shayari status in hindi
बहुत देर कर दी तुमने इस धड़कन को महसूस करने में…
वो दिल नीलाम हो गया जिसको हसरत कभी तुम्हारी हुआ करती थी।
वो दिल नीलाम हो गया जिसको हसरत कभी तुम्हारी हुआ करती थी।
उसकी चाहत से इकरार ना करते,
उसकी कसमों पे ऐतबार ना करते,
पता होता अगर वो हमें छोड़ के चले जाएंगे एक दिन,
तो हद से ज्यादा हम उसको प्यार ना करते।
उसकी कसमों पे ऐतबार ना करते,
पता होता अगर वो हमें छोड़ के चले जाएंगे एक दिन,
तो हद से ज्यादा हम उसको प्यार ना करते।