What is Tabligi Jamaat? तबलीगी जमात क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में

तबलीगी जमात इसाइयों के जोशुआ प्रोजेक्ट का ही शुक्रवारी प्रतिरूप है ।
जैसे जोशुआ इतवारी द्वारा चलाया जाने वाला प्रोजेक्ट है जो मुख्यतः “वैटिकन चर्च” द्वारा संचालित और वित्त पोषित है ।
तबलीगी जमात क्या है?
शुक्रवारियों के अनुसार, “तबलीगी” का मतलब सातवें आसमानी की कही बातों का प्रचार करने वाला होता है।
तबलीगी जमात का मतलब
जमात का मतलब होता है एक खास मजहबी समूह, जो शुक्रवारियों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए दुनिया भर में निकलते हैं।
मरकज क्या है?
मरकज वो जगह है जहां यह सभी मिल कर बैठक करते हैं या एक साथ जमा होते है।
तो मरकज़ अर्थात् स्थान और तबलीगी अर्थात् शुक्रवारियों का जोशुआ संस्करण ।
यह दक्षिण दिल्ली के निज़ामुद्दीन में स्थित है और पूरी दुनिया के मजहबी यहाँ इकठ्ठा होते हैं । अधिकांश के पास लॉग टर्म वीज़ा है ( थैंक्स टू सत्तर वर्षों का कांग्रेसी शासन) और पूरे विश्व में यह धर्मातरण का काम निज़ामुद्दीन से ही संचालित करते थे ।
और पूरे भारत के मक़बरा चाटू मूर्ख हिन्दु उसी के पास जाकर मुर्दे की मज़ार पर चादर और पैसा चढ़ाते थे । हम मूर्ख हिन्दु चमत्कार के पीछे भागने वाली सबसे धूर्त क़ौम हैं ।
पिछले सौ वर्षों से उन्हें सरकारी व्यवस्था ने संरक्षण और हम हिन्दुओं ने उन्हें धन मुहैया करवाया हुआ था और अपना ही गला कटवाने के लिए चादर चढ़ाते थे जो वास्तव में हमारी ही कफ़न बन रही थी ।
इस मरकज़ की जानकारी सरकार को थी , पर केंद्र सरकार इन धूर्तों को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी ।
सरकार तबलीगी जमात से क्यों नहीं लड़ सकते
सरकार इस तबलीगी जमात से तब तक नहीं लड़ सकते जब तक हम किसी भी मज़ार पर जाना बंद न करें , शुक्रवारियों और इतवारियों को पहचाने और उनको अपना धन देना बंद करें ।
ध्यान रखिएगा की पेटीकोट मीडिया अभी भी उनके साथ है ।