jokesJokes Shayari

boyfriend girlfriend hindi jokes | बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जोक्स

(Last Updated On: )
JokesShayari.com के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने खास boyfriend girlfriend hindi jokes लेकर आए हैं।
आप इसे “Gf bf Jokes in Hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप “बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जोक्स”  को Whatsapp, facebook, Twitter,  पर शेयर जरूर करे.

 

boyfriend girlfriend hindi jokes

 

बायफ्रेंड :”तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ?? ” गर्लफ्रेंड : ” अरे बाबा ….! ….अभी तो सोकर उठी हूं , मम्मी ने कॉफी लाकर दी है , वही पी रही हूं !! ” बायफ्रेंड : ” लेकिन आंटी तो बोल रही थीं कि तुम गोबर फेकने गई हो !! ” 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
भारत मे केवल 5% गर्लफ्रैंड ही अपने बॉयफ्रेंड की बीवी बन पाती है बाकी 95% तो फेसबुक का पासवर्ड बन कर रह जाती है

 

boyfriend girlfriend jokes

 

बॉयफ्रेंड – ऐसा करते हैं हम दोनों कुछ दिन साथ रहकर देखते हैं. अगर हमारे मिजाज़ मिले तो शादी कर लेंगे और अगर गलती हुई तो अलग हो जायेंगे. गर्ल फ्रेंड – “गलती” किसके पास रहेगी ??
गर्लफ्रेंड–हम बहुत बदनाम हो चुके हैं अब हमें शादी कर लेनी चाहिए। बॉयफ्रेंड–लेकिन इतनी बदनामी के बाद हमसे शादी करेगा कौन?🤔

 

boyfriend girlfriend ki shayari

 

लड़कियां अपने पहले बॉयफ्रेंड से ज्यादा नफरत इसलिए करती है। क्यों कि वो बन्दा दिल के साथ साथ सील भी तोड़ता है। 🤣🤣🤣
नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ कौन बनेगा करोड़पति से, मेरे सामने बैठे हैं आप के बॉयफ्रेंड, आप कुछ पूछना चाहेंगी??? मैं पूछना चाहूँगी, मेले बाबू ने थाना थाया…?? 😝😝😝😆😜😘

 

jokes boyfriend girlfriend

 

“गर्लफ्रेंड – हाय जानू क्या कर रहे हो ?😘 . बॉयफ्रेंड – पैसे जोड़ रहा हूँ !😊 . गर्लफ्रेंड – ओह.. मेरे नए फोन के लिए पैसे जोड़ रहे हो ना जानू.. कितने अच्छे हो तुम 😍😘 . बॉयफ्रेंड – 50 रुपए का नोट फट गया है उसको जोड़ रहा हूँ😒 टेप लगाकर😁 क्वाटर के लिए 🍺 😁😁😜😁😜😝😂😂😂…”
कल मैं एक लड़की की पोस्ट पर ये बोलकर आ गया कि तुमने मेरे साथ… अच्छा नही किया उसका बॉयफ़्रेंड अभी तक पूछ रहा है हुआ क्या था, 😂😜😝😀✌️😅🤣

 

boyfriend girlfriend joke

 

पूजा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में नई पिक डाली! सोनू-हे,नाइस स्टाइल! पूजा-ज्यादा फ्लर्ट करने की कोशिश मत करो,मेरा पहले से ही एक बाॅयफ्रेंड है! सोनू-अच्छा,लेकिन तेरी फ्रेंड नेहा के तो दो-दो बाॅयफ्रेंड हैं! पूजा- क्या,उस चुड़ैल के दो बाॅयफ्रेंड हैं, चल आज से तू भी मेरा बॉयफ्रेंड! 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के पास आके बोली मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए! बॉयफ्रेंड – ऐसा क्या जादू किया तुमने जो इतनी आसानी से मान गये?? गर्लफ्रेंड – कुछ नहीं घरवालों ने पूछा लड़का क्या कर रहा है?? बॉयफ्रेंड – फिर तुमने क्या बताया? गर्लफ्रेंड – मैंने बस इतना ही कहा कुछ नहीं पेट में लात मार रहा है!!! 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

 

boyfriend girlfriend funny jokes

 

साक्षी – तेरे कितने बॉयफ्रेंड है? पूजा – मैंने तो पांच बॉयफ्रेंड बना रखे हैं! साक्षी – हे राम पांच पांच! पूजा – हां! तो क्या हुआ, प्यार तो अंधा होता है! साक्षी – बहन इसे अंधा नहीं, अंधाधुंध प्यार कहते हैं! 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
जिस दिन आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठना बंद कर दे उस दिन समझ जाना वो किसी और से रुठ रही है…! 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

 

funny boyfriend girlfriend jokes

 

ज़िन्दगी में भले एक गर्लफ्रेंड तक ना हो फिर भी… जगजीत सिंह की ग़ज़लें सुनने बैठो तो लगता है जैसे 10-12 छोड़ के चली गयी हों… 😜 😜 😜 😜 😜
शादीशुदा आदमी के 3 प्रकार := 1. यूरोपियन- इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन ये अपनी पत्नी को अधिक चाहते हैं। 2. अमेरिकन- इनकी एक पत्नी और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन ये गर्लफ्रेंड को अधिक चाहते हैं। 3. भारतीय- इनकी एक पत्नी और चार गर्लफ्रेंड होती हैं, लेकिन ये अपनी माँ को अधिक चाहते हैं। 😜😜😜 जय माता दी। और अंत में एक विशेष।👇 4. अरब – इनकी चार पत्नियाँ , तीन मां और एक गर्लफ्रेंड होती है, लेकिन ये अपने ऊँट को अधिक चाहते हैं।😝

 

Boyfriend Girlfriend Jokes In Hindi

 

कल तक माँ को.. चुड़ैल लगने वाली मेरी गर्लफ्रैंड💃 शादी के बाद.. मुझे भी चुड़ैल लगने लगी!👹😜
लडका अपनी गर्लफ्रेंड से – अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है | गर्लफ्रेंड – फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे | लडका – नहीं वह गोलगप्पे बेचते है | 😂😝😝😜😜😂

 

बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जोक्स

 

पहले मैं सिंगल था…😒 फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया…😊 अब वो सिंगल है… 😝😝😜😜😂😂

 

boyfriend girlfriend status

 

सिंगल होने का दुःख😞 तो तब हुआ जब, तवे जैसी शक्ल वाला मेरा दोस्त बोला,,,, थोड़ी देर चुप हो जा मेरी गर्लफ्रेंड👸 का फोन आ रहा है😢.
Santa😎:- गर्लफ्रेंड का नाम “PAPA” करके सेव है बीवी खुद फोन लाकर देती है 💁🏻”ये लिजिये ससुर जी का 📲फोन आ रहा है”😝😜😂

 

Gf bf Jokes in Hindi

 

चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती
हंसी के लिए गम कुर्बान, ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान, दोस्त के लिए जान भी कुर्बान, और अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो, साला दोस्त भी कुर्बान।

Martin Dumav

Hi! I am a passionate writer with expertise in various niches, including technology, entertainment, lifestyle, and current events. My background is in journalism and I have a sharp eye for the latest trends and breaking news in the entertainment world. With my quick wit and engaging writing style, I bring a fresh and exciting perspective to my audience.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button