jokesJokes Shayari

हिंदी जोक्स | hindi jokes 2022

(Last Updated On: )

 

लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है

और मेरी टीचर कहती थी जो चीज मुश्किल लगे

उसे बार बार रीपीट किया करो

 

वो कबूतर ही थे जिन्होंने मोहब्बतें ज़िंदा रखीं वरना,

इन मोबाइलों नें तो ब्लॉक कर के कत्ले आम ही किए..,

 

हिंदी जोक्स

 

हमारे तेलुगु फिल्मों के हीरो का अगर बस चले तो विलेन को

फ़िल्म शुरू होते ही मार दे..

लेकिन डायरेक्टर बड़ी मुश्किल से बेचारे को

3 घण्टे तक बचा के रखता है..

 

पढ़ाई लिखाई में ध्यान लगाओ IS YS बनो और देश को संभालो

पर नहीं तुम्हें तो रात को बाबू को थाना थिलाना है

 

हम लड़कियों को मनाना  आसान नही

होता,

कई बार तो हमें खुद नही 🙄🤷‍♂

पता होता कि हमारा मूड क्यु खराब है।

 

जोक्स चुटकुले

 

वैसे तो मैं बहुत शरीफ हूँ🥺

लेकिन

ये जो अंदर कि आत्मा है ना ये कहती है कि

कांड कर कांड 😜

 

हमने सनम को खत लिखा …

हमने सनम को खत लिखा,

लेकिन कबूतर हरामी था ,

उसके बाप को दे आया।

 

आज 18 सेल्फी लेने के बाद मुझे

ये अहसास हुआ की…

मन की सुंदरता से बड़ी कोई चीज नहीं होती,

इसलिए सब डिलेट कर दी

 

जोक्स इन हिंदी

 

तीन तलाक के बाद सुप्रीम कोर्ट को

“love you as a friend”

पर भी सुनवाई करनी चाहिए …

 

गजरा लगाने वाली लङ़कियो के जमाने गए

अब तो बस चूना लगाने वाली ही बचीं  है

 

मैं और मेरे दोस्त कभी वकील नहीं बन सकते

क्योकि

हमसे बिना गाली के बहस ही नहीं होती है

 

ये वाटर प्यूरीफायर वाली कम्पनियाँ…..

सादे पानी में जितने कीटाणु बताती है..

उस हिसाब से तो मुझे

अब तक 3 बार मर  जाना चाहिए था

 

hindi jokes 2022

 

जब मेरी जोक्स वाली पोस्ट पे

आपलोग रियेक्ट नही करते तो

मुझे टेंशन होने लगती है

कहीं covid19 से निपट तो नही गए।

 

दुसरे वाली हमेशा पहले वाली से खतरनाक ही होती है…..

“कोरोना लहर” की बात कर रही हुं।

“मोहब्बत के मरीजों”

#COVID19India

 

ज़ब कोरोना ने ऊँगली करना कम किया था तो हम सब बहुत खुश हुए थे,

पर किसे पता था की कोरोना बांस लेने गया हैं

 

hindi jokes

 

हम मध्यमवर्गीय लोग कमाल के होते है…!!

मुफ्त की “प्लास्टिक की बाल्टी” के लिए….

सारी जिंदगी “मोहिनी चाय” पीकर बिता देते है..!!!

 

👩 Wife:-  मैंने  Birthday  gift में   गहने  मांगे  और

तुमने दिया “खाली डिब्बा”😠

कितनी शर्म आई मुझे

फ्रेंड्स के आगे 😤

👨Ramu :-   शर्म ही तो

औरतों का गहना है पगली  ?

 

ना जाने कौन-कौन से विटामिन हैं 🤷

“Mobile में 😋

एक दिन यूज़ नहीं करो तो 💁

सारा दिन “कमजोरी”  सी महसूस होती है 😜

 

हिंदी जोक्स फनी

 

सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ?

पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा। ”

 

किसी बारात में सबसे ज़्यादा मज़ा तभी आता हैं जब

DJ के पास लडकिया आकर खड़ी हो

जाती हैं और उसे देख 4-5 लड़के अपने अंदर

माईकल जैक्सन की आत्मा घुसेड़ लेते हैं !

 

भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो😊

क्योंकि जब भगवान नाराज़ होता है

तो डॉक्टर के पास भेज देता है

और जब डॉक्टर नाराज़ होता है

तो भगवान् के पास भेज देता है !!

 

जोक्स चुटकुले

 

अंकल: बेटा क्या करते हो?

लड़का: नारी सम्मान सेवा।

अंकल: सोशल वर्कर हो?

लड़का: नहीं अंकल फेसबुक पर

सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूँ।

 

संता के सिर पर इंटरनेट का भूत इस कदर सवार है कि…

मेडिकल वाले से 500mg की गोली न मांगकर 500MB की गोली मांग रहा था।

 

एक जरूरी सूचना ……

मोजा हमेशा धो कर पहनिए 🧦👞👢👡👠…

नहीं तो हो सकता हैं किसी दिन कामयाबी कदम चूमने आये और ……..

मोजा सूंघ कर बेहोश हो जाये …

 

मजेदार जोक्स

 

अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ..,

“चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो”.. 😍

थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया, 🤠

आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया..

 

हास्य जोक्स हिंदी

 

संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ

पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?

संजू : हाँ जी हाँ

पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

Martin Dumav

Hi! I am a passionate writer with expertise in various niches, including technology, entertainment, lifestyle, and current events. My background is in journalism and I have a sharp eye for the latest trends and breaking news in the entertainment world. With my quick wit and engaging writing style, I bring a fresh and exciting perspective to my audience.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button