एक तरफा प्यार की शायरी | ek tarfa pyar ki shayari
कहते है की पत्थर दिल रोया नहीं करते, 😭
तो फिर पहाड़ो से ही झरने क्यों बहा करते है !!😭💔😭
तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।
किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है की बदल गये हम।❜
किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार
हो जायेगा ।
यह तो सोचा तुमने की तुम्हारे पीछे पड़े थे हम,
पर ये नहीं जाना की खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें…
छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले……
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले….
एक तरफा प्यार की शायरी
सबको मेरे बाद रखियेगा,
आप मेरे है… ये याद रखियेगा…!!
मेरी आंखों में जो नमी है..
वजह तुम नहीं, तुम्हारी कमी है ।
ये दस्तूर है शहर -ए- मोहब्बत का…
जिसे सिद्दत से चाहो, वो कभी नहीं मिलता…!
पापा कि परी बन ने से अच्छा है
पापा की शेरनी बनो
ताकि कोई हवस कुत्ता तुम्हारा फायदा न उठा सके
मर्द के शब्द जूठ हों सकते है
लेकिन आंसू नहीं
ऐसे ही नहीं बन गए गैरो से गहरे रिश्ते
कुछ खालीपन तो अपनो ने ही दिया होगा..!!
माना के सितारों से मोहब्बत है तुम्हें लेकिन ,
जुगनूओं का दिल दुखाया ना करो
ek tarfa pyar shayari 2 line
ये दुनिया है जनाब यहां खूबसूरत चेहरे के लिए
साफ दिल वालो को छोड़ दिया जाता है…!!
इश्क़ बुरा नहीं होता
पर इंसानों का कुछ भरोसा नहीं
कम खूबसूरत लोगों का प्यार,
अक्सर बहुत खूबसूरत होता है…
सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम रहते हो
एक तुम्हारी खातिर हम पूरे शहर के लिए दुआ करते है
ek tarfa pyar par shayari
हमारे समाज में बाप की इज़्ज़त बेटी के हाथ में
होती है, लेकिन जायदाद के कागज़ाद बेटे के हाथ में !
आईने के सो टुकड़े करके हमने देखे ही
फिर क्या मा से मार खाई
और खुद ही इक्ट्ठे करके फेके ही 😜
कहती थी तुमसे बिछड़ के मर जाऊँगी
3 साल बाद आज वैक्सीन लगवाते दिखी……!!🙄
ये दुनिया गोल है
यहाँ समय समय पर
सब के डबल रोल है……!!
मिल भी जाते हैं तो,कतरा के निकल जाते हैं
हाय, मौसम की तरह दोस्त बदल जाते हैं
मुस्कान खरीदी नहीं जा सकती
लेकिन पटाई जरुर जा सकती है
Tere baad ham jiske bhi hoge
Wo riste ka name majburi hoga😒
तेरे बाद हम जिसके भी होगे
वो रिश्ते का नाम मजबूरी होगा
मैं अब खामोशी से जीता हूं
हां .. मैं सिगरेट बहुत पीता हूं
हम सिर्फ जरूरत थे….
जरूरी तो कोई और ही था…!
खुलने लगे हैं शहर, आओ मुलाकात करेंगे..
मोबाइल मत लाना, हम बात करेंगे…!!
कहने को तो सब अपने है पर मन उदास
हो तो पूछने वाला भी कोई नही होता।
अब उनकी भी इज़्ज़त क्या करना ?
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो
ek tarfa pyar ke liye shayari
साथ उसका ही दो जिसे तुम्हारी जरूरत है
उसका बिल्कुल नहीं जिसे तुम्हारी कद्र नहीं है !!
अक्सर अपनों की चालाकियां…
बेवकूफों को भी समझदार बना ही देती हैं
हजार चहेरो में तुम अच्छे लगे हमे
वरना ना चाहत की कमी थी….!
ना चाहने वालो की ….😘😘
हमे पता था उनकी मुहब्बत में जहर है
लेकिन उनके पिलाने का अंदाज
इतना प्यारा था, की हम ठुकरा न सके ।
मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है …..
मेरी छोटी सी दुनिया का वह खूबसूरत हिस्सा है …..
काश तुम कभी
जोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ….
मुझ में कोई अच्छाई नहीं है ,
दुनिया बुरा कहती है आप भी मान लिजिए