एक तरफा प्यार की शायरी | one sided love shayari in hindi

मुझे पता है जिस दिन निकल जायेगी मेरी जान,
तेरे होठों पे जरूर आएगी वो क़ातिल मुस्कान।।।
💔🥰💔
💜#One_side_lover💜
अगर मन भर गया हो उनका हमसे तो कुछ नया किया जाये,,,
जो गुलाब खरीदे थे उन्हें देने के लिए उन्हें मेरे जनाजे पे लगाया जाये।।।
💔🥰🌹🥰💔
💜#One_side_lover💜
एक तरफा प्यार की शायरी
मुस्कुराहट आपकी सबसे प्यारी है,,,
इसलिए हमनें आप पे जान वारी है।।।
🥰🤭🥰❣️
💜#One_side_lover💜
उसके बिना जैसे अब वक्त कुछ थम सा गया है,,,
अब तो हर एक पल जैसे दशकों में बदल गया है,,,
गुस्सा उसका मौत तक के इंतज़ार में बदल गया है,,,
शायद उसे अब मुझसे भी ज्यादा प्यार करने वाला मिल गया है।।।
💔🥰🙃🥰💔
💜#One_side_lover💜
मेरी हयात के हर एक लम्हे में तुम्हे उसका दीदार हो जायेगा,,,
सपना चाहे कैसा भी हो मेरा लेकिन सबसे पहले उसका ही ज़िक्र किया जायेगा।।।
🥰❣️🥰
💜#One_side_lover💜
मेरे अश्क़ों से उसकी यादें जलख रही थी,,,
उन यादों में भी वो क्या खूब लग रही थी।।।
🥰❣️🥰
💜#One_side_lover💜
one sided love shayari in hindi
ऐसा क्या करूँ ऐ खुदा की बस एक बार उसका दीदार हो जाये,,,
जान ही लेले अब तू मेरी कही मुझे फिर से उससे प्यार न हो जाये।।।
💜#One_side_lover💜
अरे ऐसे तो उसके ओर मेरे बीच मीलों की दूरियाँ होती है,,,
लेकिन फिर भी वो मेरी धड़कन के सबसे करीब होती है।।।
रूठी है शायद वो मुझसे अब उससे बाते तो नहीं होती है,,,
लेकिन मेरे दिल मे छुपे हर एक ज़ज़्बात में सिर्फ वो ही वो होती है।।।
💜#One_side_lover💜
मुद्दतो बाद मेरा हाथ उसे फ़ोन लगाने की गुस्थाकी कर पाता है,,,
सुन के उसकी प्यारी सी आवाज़ मेरा दिल कितना सुकून पाता है,,,
अरे उसे याद नहीं आती अब मेरी तो क्या…
कैसे बताऊ की उसे देखे बिना मेरा दिल कितना बेचैन हो जाता है।।।
💜#One_side_lover💜
मेरी हर मुश्किल को वो आसानी से समझ जाता है,,,
मेरे लिए वो पूरी की पूरी दुनियाँ से भिड़ जाता है,,,
कभी कभी वो मुझे यूँही बड़ा सताता है…
लेकिन मेरा भाई है वो मुझपे अपनी जान लुटाता है।।।
💜#One_side_lover💜
one sided love quotes
खतरनाक है वो तभी तो उन्ही पे मेरा दिल आया है,,,🤭🥰
इश्क़ में उसके हमने अपना सब कुछ दाव पर लगाया है।।।
😍❣️😍
💜#One_side_lover💜
वो भूल गयी कुछ यूँ मुझको फिर एक दिन उसको याद मेरी आ जाती है,,,😒😓💔
फ़ोन लगाती है जब वो तो मेरी आवाज़ ना सुन के वो रोने क्यों लग जाती है।।।😶😶😶
💜#One_side_lover💜
ऐ वक़्त मुझे एक फूलों से सज़ा हुआ हार चाहिये,,,
चढ़ा देना मेरी तस्वीर पे वो…
या फिर मुझे हर क़ीमत पे मेरा दिलदार चाहिये।।।
💜#One_side_lover💜
ना छुआ है मैंने कभी उसे बल्कि ख़्वाबों में भी उससे दो गज़ की दूरी पे रहता हूँ,,,
मीलों दूर रहती है हक़ीक़त में वो तो फिर मैं क्यों उसकी आहट पहचान लेता हूँ।।।
💜#One_side_lover💜
quotes on one sided love
वो हमसे नफरत करती है तो क्या मैं तो उससे प्यार करता हूँ,,,
मेरी जिंदगी की तमाम खुशियाँ मैं आज उसके नाम करता हूँ।।।
💜#One_side_lover💜
तेरे जिस्म को नहीं बल्कि तेरी रूह को पाना था,,,
मुझे तेरे साथ एक छोटा सा आशियाना बसाना था।।।
💜#One_side_lover💜
की मोहब्बत मुझे बस उसके पहले दीदार पे हो गयी,,,
उस दिन से मेरी अखियाँ बस उसकी गुलाम हो गयी।।।
💜#One_side_lover💜
जिस्मों की किसे पड़ी हुई है मेरी रूह तुझे ही चाहती है,,,
ओर दीदार न हो जब तक तेरा मुझे नींद कहाँ से आती है।।।
💜#One_sided_lover💜
quotes about one sided love
जब-जब भी मैं तकिये को तेरी गोद बना के सोता हूँ,,,
सच कहता हूँ उस पल मैं ख़्वाबों की जन्नत में होता हूँ।।।
💜#One_sided_lover💜
रूठने मनाने का एक हसीन दौर चल गया है,,,
जब से उस परी का हमपे जोर चल गया है।।।
💜#One_sided_lover💜
जब जब भी मेरे जहन में तेरा ख़्याल आ जाता है,,,
तो मेरा वो छोटू सा दिल तेरे प्यार से भर जाता है।।।
💜#One_sided_lover💜
जब से उसके ख़्वाबों का दीदार हो गया,,, सच कहता हूँ मुझको भी…
💜#One_sided_lover💜
quotes for one sided love
हम भी कभी खुल के मुस्कुराया करते थे,,,
ये बात उससे दिल लगाने से पहले की है।।।
💜#One_sided_lover💜
उनको भी हैप्पी दीवाली जिनके होने से कभी हम हर दिन दीवाली मनाते थे।
💜#One_sided_lover💜
एक तरफा जंग बेशक़ हमने भी ऐसी देखी है,,,
ना हथियार थे, ना वार था, ना बहा लहू का एक भी कतरा…
हमने तो बस उस क़ातिल की आँखें देखी है।।।
💜#One_sided_lover💜
एक सूरत देखी प्यारी सी जिसमे लाखों रंग है,,,
बस उस सूरत के बिना हमारी दुनिया ही बेरंग है।।।
💜#One_sided_lover💜
तुम्हारी गोद में सर रख कर के तुम्हे एक खूबसूरत ख्वाब सुनाना है,
की उस ख़्वाब में आखिर तुम्हारा भी एक आशिक़ दीवाना है,
पढ़ तो ऐसे रही हो जैसे सच मे तुम्हें वो ख़्वाब सुनने आना है। 😍🥰😉
💜#One_sided_lover💜
मुझे पूरा का पूरा खरीद लिया है,
इतनी कीमती उसकी मुस्कान है।
💜#One_sided_lover💜
अपनी हैसियत से ज्यादा तू उस ख़्वाब में माँग रहा है।
वो बस एक ख्वाब पूरी जिंदगी भर की नींद माँग रहा है।
💜#One_sided_lover💜
तू समंदर सा मेरे भीतर बहता है,
मत पूछ मेरा ये दिल क्या कहता है,
अँधा हो चुका है पागल तेरे इश्क़ में…
फिर भी तुझी को देखने की जिद में रहता है।
💜#One_sided_lover💜
जिद तेरी साँसों की एक दिन टूट ही जायेगी!
जिस दिन तेरे दिल की धड़कन रूठ जायेगी!
💜#One_sided_lover💜
हकीकत सारी की सारी धुंधली पड़ जाती है जब आप मेरे ख़्वाबों में आ जाते हो,
एक दफ़ा तो मुर्दा ही समझ लिया था लोगों ने मुझे…आप अपनी दुनियाँ में मुझे इतनी दूर ले जाते हो।
💜#One_sided_lover💜
one sided love quotes
बरसाती बूंदों में ख़ुशी से झूम के हमने डमरू बजाया है,
देखो हमारे भोले बाबा का सावन का महीना आया है।
💜#One_sided_lover💜
अब उनसे रक्षा कौन करे जो हमारे दिल में सबसे ऊपर बैठी है,
मंदिर भी जाना छोड़ दिया है जब से वो हमारी ख़ुदा बन बैठी है।
💜#One_sided_lover💜
जब उसने हमसे पूछा की बताइये हमसे खूबसूरत और क्या है?
हमनें मुस्कुरा कर कहाँ की अब कहने को बचा ही क्या है?
💜#One_sided_lover💜
उसके इश्क़ का ये फितूर कैसा है,
जान से भी ज्यादा चाहो और वो ना मिले…
ऐ ख़ुदा ये तेरा दस्तूर कैसा है।
💜#One_sided_lover💜
जैसे हवा में किसी ने मोहब्बत घोल रखी थी,
मुझे उसे देखते है सीधा इश्क़ ही हो गया।😍
💜#One_sided_lover💜
एक ख़्वाब में ही मैं पूरी जन्नत देख लूँ,
क्यों ना उस ख़्वाब में मैं तुझे देख लूँ
💜#One_sided_lover💜
बेपनाह सी युहीं मुझपे बरस पडती है,
पता नहीं इतना गुस्सा क्यों करती है,
अब मैं जियूँ या मरू तुझे उससे क्या…
आखिर तू कौनसा मुझसे इश्क़ करती है।
💜#One_sided_lover💜