emotional sad shayari | अपनी आँखों को हमनें जिसके लिएलाल कर दिया. उसी ने छोड़ कर कमाल कर दिया.

फासला, नज़रों का धोखा भी हो सकता है….
वो मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर तो देखो….
अजीब खेल है ये मोहब्बत का किसी को हम न मिले कोई हमें ना मिला
मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले याद करने के लिए.. एक चेहरा ज़रूर मिल जाता है..
emotional sad shayari
तेरे जाने के बाद समझा हूँ…
जाने वालों को क्यूँ रोकते हैं…!!
कुछ तो खोया है उसने भी मेरी तरह🖤
मैंने चाहत गवाई तो उसने बेहद चाहने वाला
थोड़ा बचा हूँ, बाकि हिसाब हो चुका है,
बहुत कुछ है, जो मुझमें राख़ हो चुका है।
😢 💔 😢
अपनी आँखों को हमनें जिसके लिए
लाल कर दिया..
उसी ने छोड़ कर कमाल कर दिया..
ना गिला रहा, ना गुमां रहा,
ना ख्वाहिशें, ना गुफ्तगू..
ना मैं रहा, ना वो रही,
ना वो गुज़रिशें, ना जुस्तजू ।।
heart touching emotional sad shayari
कितनी अजीब जुदाई थी
कि तुझे अलविदा भी न कह सका..
तेरी सादगी में इतना फरेब था
कि तुझे बेवफा भी न कह सका..!!
चलो अब जाने भी दो..
क्या करोगे दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं..
और बयां हमसे होगा नहीं !!
न गवाह मिलते हैं
और न सबूत मिलते हैं,
लोग बेख़ौफ एहसासों का कत्ल करते हैं।
देखा है हमने भी आज़मा कर
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता
भुल जाते हैं लोग अपना बना कर…
love emotional sad shayari
टूटी हुई चीजें हमेशा परेशान करती है
जैसे. दिल, नींद, भरोसा और सबसे ज्यादा उम्मीद…
काश तुम समझ पाते ,
ज़िंदगी तुम्ही तो थे…
😢 💔 😢
𝗝𝘂𝘀𝘁 𝗯𝗮𝗮𝘁 karne gya tha aur 𝗷𝗮𝘇𝗯𝗮𝗮𝘁 share karke a gya.
तुम्हें देख कर कुछ कह नहीं पाता हूं
पर यकीन मानो कहना बहुत कुछ चाहता हूं।
Dedicate to special person❤️
emotional sad shayari in hindi
इश्क़ करना है तो रात की तरह करो जिसे…..
चांद भी क़बूल है उसके और उसके दाग भी…!
Dedicate to special person❤️
वो दिल ही किस काम का ,
जिसमें ख़्याल तुम्हारा न हो।।
कभी इस दर्द से गुज़रो तो तुम्हें मालूम हो..!!
जुदाई वो बीमारी है जो दिल का ख़ून पीती है..!!
न जाने वो लोग किस दर्द से गुजरे होंगे ?
जिनके हमदर्द अपने वादों से मुकरे होंगे
तेरे मासूम चेहरे से ना जाने कितने धोखे खाए हैं हमने
वो एक चेहरा ही दिखला दे जो बे वफा के दाग़ धुलवा दे
sad emotional shayari in hindi
तुम काली स्याही से लिखो या लाल से,
कुछ यादें हमेशा हरी ही रहती है…!!
खुदगर्ज़ बना देती है शिद्दत की तलब भी…
प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता…!!
मैं हर उस चीज़ को फेंक रहा था जो उन्हें पसंद थी…
इत्तेफ़ाक़ देखिए… मैनें ख़ुद को भी तोड़ डाला है… इसी ज़िद में…!!
तुम्हारी आदत सी हो गयी है मुझे
जब तक नाम न लूँ चैन नहीं पड़ता है …!
इंसान ही इंसान का दवा है,
कोई दर्द देता है तो कोई सुकून बन जाता है…
मैनें लिखनें में… अनगिनत रातें बिता दी…
उसनें वाह-वाह कर… थकान मिटा दी…!!
best emotional shayari
बस थोड़ा सा वक़्त निकाल लिया करो ना…
सिर्फ़ i love you वाली मोहब्बत… मुझे अच्छी नहीं लगती…!!
वक़्त कहाँ है… किसी से रुठनें-मनानें का…
हम बेज़ान लोग… दौड़ रहे हैं… एक दिन मर जानें के लिए…!!
मेरी ग़लती ये थी कि… बिना बुलाए ही मैं चला गया उनकी हार पर… साथ देनें…
औऱ उन्हें लगा कि मैं… औरों की तरह… मज़ा लेनें आया हूँ…!!
नौकरी मिलती नही छोरी पटती नही
ब्याह होता नहीं दारु पीने नहीं देते
फिर कहते के आज का युवा परेशान क्युं है
😞😞😜😜😂😂
मैं शमशान गया था… आज यूँ ही…
मुर्दे सब शान्त लेटे थे… औऱ लोग … एक दूसरे को देख जल रहे थे…!!
बिना पत्थर लगे भी… ठोकर गंभीर लगती है…
जब अपनें ही लोग… भरोसा नहीं करते…!!
very sad emotional shayari
भरोसा उतना ही कीजिए ग़ैरों पर…
जितना नाव करती है लहरों पर…!!
जब हुनर तपा होगा रियाज़ की बेहिसाब आँधी में…
तब लोग आपको भी कहेंगे… सम्भल के बोलो ये सिर्फ़ है ये नामीं… इस पूरी आबादी में…!!
गिरे हुए लोगों को उठाइये तभी…
जब आप जानते हों… की को इँसान बहोत अच्छा है…
वरना पिंजरे से निकला भेड़िया… पहले पिंजरा खोलनें वाले को ही शिकार बनाता है…!!