Love StatusPropose DayShayari

लड़की को इंप्रेस करने के लिए शायरी | Ladki ko impress karne liye shayari

(Last Updated On: )

यूनिक लव शायरी

 

दिन गुजरा कशमकश में
तो श्याम सताने लगी.
क्या गुजरा है दिल पर
आहटे बताने लगी.
मैं खामोश रहा…
मगर मेरी खामोशियां देखो
दिल से बगावत कराने लगी.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺

 

दीदार तेरा
नजरों को इंतजार कराता है.
जब याद आती है तेरी,
दिल भर आता है.अभी सलामत है
तो कोई देखता नहीं.
जिस दिन टूटा जाए दिल
तो सबको नजर आता है.
🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺
🌹🌹🌹🌹🌹🌲
🌹🌹🌹🌹

 

लड़की को इंप्रेस करने के लिए शायरी

 

वो खामोशी मेरी जान नहीं पाता
उसको देखे बिन
दिल मेरा रह नहीं पाता.जाने कैसी कशिश है उसकी
जो मुझको खींच लाती है.

मैं उसको लाखों में पहचान लूंगा

मैं उसके सामने हूं
और वो मुझको क्यों पहचान नहीं पाता.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

नाम से तेरे
मुझको हर कोई पहचानता है.
🌹🌹🌹
कौन हूं मैं
क्या कोई जानता हैबस चूप रेह लेता हूं अब
मूझसे सवाल ना पूछो

मेरे दिल की खामोशी
मेरा दिल ही जानता है
🌹🌹🌹🌹🥀🥀🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌺🌺

 

खाली नहीं दिल हमारा
थोड़ा सा दर्द भी पाला है.जहां रोशनी है
तेरे हर तरफ उजाला है.

फिर उम्मीद दिखाकर हमको तूने
अंधेरों में क्यों डाला है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌻🌺🌺
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

लिखने को जब
उठाता हूं कलम
दिल जाने कहां खो जाता है.ए कैसा ख्याल है तेरा
जो हमको सताता है.

जब भी याद आती है तेरी
देखता रहता हूं आसमान को.
हर जगह बादलों में बस तू ही नजर आता है.
🌹🌹🌺🌺🌺🌺🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹

 

लड़को को इंप्रेस करने के लिए शायरी

 

हम दर्द अपना अब तनहाइयों को सुनाते हैं
हमें नींद आती है मगर सो ना पाते हैं.
कैसे बताएं तुझको तकलीफ दिल की
जब याद आती है तेरी
हम तो बस रोए जाते हैं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹

 

मुस्कुराहट में अपने वो दर्द को छुपाता है.
कुछ और होता है दिल में
मगर और कुछ और दिखाता है.अब मुस्कुराने के काबिल ना रहा वो
मगर देखो ना मुस्कुरा कर बताता है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹

 

दूर जाकर भी हमसे कितने दूर जाओगे.
बस पलटने की देर है जनाब
फिर याद आओगे.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

भूलकर भी उसका ख्याल आता है.
मैंने तोड़ा कयो दिल उसका
दिल से सवाल आता है.उसको आ जाती होगी नींद सुकून की

दर्द देकर उसको
हमारा दिल है कि सो ना पाता है
🌴🌺🌺🌺🌹🌹🌹

 

🌹गुजारिश है दिल के खयालों में वो आए.🌹
🌹खामोश थे अब तक उसे दिल की बात बताए.🌹
🌹हम देखते रहे चुपके से उसको.
चलती हुई धीमैं से वो.🌹
मुझे देखने के लिए पलट जाए.🌹🌹🌹

 

Ladki ko impress karne liye shayari

 

🌹दिल जाने कैसा कसूर कर गया🌺🌺
🌹🌺आहट हुई जरासी
किसी ने दिल को छू लिया🌹🌹🌹🌺उसको देखा तो नहीं मगर
उसको देखता रह गया🌺🌺
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

किसने कहा दर्द बताने से कम हो जाता है
तुम छेड़ कर तो देखो
दिल किस्सा अपना रो रो कर बताता है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹

 

अजनबी है सब
मगर कुछ अपना सा लगता है.
बातें अजीब है तुम्हारी
मगर सुनकर अच्छा लगता है.न जाने कौन सा रिश्ता है दरमियान तेरे मेरे
दूर जाऊ तो मर जाऊंगा ऐसा लगता है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌺🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

जिंदगी में इतना सा कसूर कर जाता हूं
जिसने मुस्कुराना सिखाया
उसी से दूर चला जाता हूंमैं शायद दर्द देकर ही मानूंगा उसे
मगर सामने आते ही उसके
निगाह तक नहीं उठती
इतना मजबूर हो जाता हू.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

तुझको
खुद से ज्यादा जान लिया.
🌹🌹🌹🌹
खामखा मैंने खुद को
तेरे काबिल बना लिया.
🌺🌺🌺
मैं तो कभी टूटा था ही नहीं
आज देखा आईने में
तो खूदको पहचान लिया.
🌹🌹🌹🌹🥀🥀🥀

 

Ladko ko impress karne liye shayari

 

तूम अब याद आ कर भी
याद नहीं आते.
🌹🌹🌹🌹🌹
दिल से खयाल तूम्हारे
जाकर भी नहीं जाते.
🍁🍁🍂
🍂🍂🍂
अब तो बस कर दो
हम पर जुल्म करना
🌹🌺🌺🌺🌺
हर बार कसूर में तुम्हारे
हम बेकसूर मारे जाते.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

निगाहों से हमारी धोखा ना करो
धड़कनों को अपनी रोका ना करो.
ए दिल के कातिल हमारे
हम मर ही जाएंगे
हमें प्यार से देखा ना करो
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹

 

कितने शीशे तोड़ु खुदा
हर टुकड़े में वही नजर आता है.
गुलाब की ख्वाहिश की तो कांटा चुभ ही जाता है.
किसी का दिल तोड़ना मत यारों.
जो दिया दर्द हो अक्सर लौट ही आता है.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹

 

देख ले अंधेरा नहीं दिल में तेरे
उजाला होगा.
यकीन है मुझे
जो लिखा है खत मैंने
तूने आज भी संभाला होगा.
बस दूरियां ही तो बनी थी
दरमियान दोनों के.
कभी सोचा था
आसमान और जमीन की तरह
दोनों में आज इतना फासला होगा.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹

 

तूने खुद में सिमट कर खुद को जलाया.किसी ने याद रखा तुझे तो किसी ने तुझे भूलाया

तू माफ कर दे हर किसी को जिसने भी तुझको रुलाया..

एक पल गुजरा है जिंदगी का तेरे
तो देख एक और पल चला आया.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

खामोश थी वो चुप ही रही
मैं झूठा था शायद
वो ही सही.आज मिल गया है सब कुछ
मगर वो ही नहीं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 

लड़कियों को पटाने वाली शायरी

 

रूठ गया है तू
हम तुझको फिर से मनाएंगे.🌹🌹🌹🌹🌹
टूट गया है दिल का आशियाना
हम फिर से बनाएंगे.
🌹🌹🌹🌹
हमसे नजरें ना चुरा
बस कह दे
चला जा.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हम लौट के दोबारा ना आएंगे.
🌹🌹🌹🌹

 

ख्वाबों को तुम्हारे ख्यालों में बुलाएंगे.
तुम बोलती रहना हम खामोश सुनेंगे.
🌹🌹🌹🌹🌹
हम जिंदा हैं जब तक थाम लेना हाथ हमारा.
इतने अच्छे तो नहीं हम
जो तुम्हें जन्नत मे मिलेंगे.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹

 

बुरा कहूं तो बुरा लगता है
सच कहूं तो किसे अच्छा लगता है
🌹🌹
ए जिंदगी है मेरे दोस्त
यहां कुछ कहो या ना कहो
बस दो मीठी बातें कर लेना सब को अच्छा लगता है.
🌹🌹🌹

 

शायरी लड़कियों पर

 

एक आपही से प्यार करते हैं.
दिल को आपका तलब गार करते हैं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बस आपकी निगाहों का इंतजार है सनम
आप निगाहें तो झुका लीजिए.
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
हम क्या आपके एक इशारे पर तो हजार मरते हैं

 

खामोशी में दिल का शोर सुनाई नहीं देता.मुस्कुराहट में दर्द दिखाई नहीं देता.
🌹🌹🌹🌹🌹
तोड़कर दिल तेरा न जाने क्या हो गया हमको.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमारा दिल है कि अब हमको आवाज ही नहीं देता
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀

 

दिल ऐतबार करते हैं
तू आए या ना आए
तेरा इंतजार करते हैं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुझे चाहनेवाले लाखों होंगे भीड़ में
एक हम भी हैं
जो तुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करते हैं.
🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹

 

वही पे तेरी याद में आज भी वो बैठा होगा.
शिकायत तुझसे होगी
मगर खुदा से रूठा होगा.
🌹🌹🌹
उसके दिल के दरार देखकर एक अरसा हो गया.
आज जाकर देख ले तू
शायद पहले से ज्यादा ही टूटा होगा.
🌹🌺🌺🌺🌹
🌹🌹🌹🌹

 

लङकी के लिये शायरी

 

मिलने को दिल तुझे बेसबर है.
ना मंजिल का पता है ना रास्तों की खबर है🌹🌹
बस याद में जिंदा हूं
तेरी मोहब्बत का असर है🌹
🌹🌹🌹

 

गुलाब है दिल के हम हमे काटे ना समझना
बस वायदे हैं दिल के हमारे वादे ना समझना.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हमें देखने से आलम ना बदल पाएगा
हमें जानना है
तो पहले हमारी खामोशी समझना

 

🌹जिंदगी अच्छी हो फिर भी
तकलीफ दे जाती है
🍂🍂🍂🍁🍁🍁
🌹वक्त चलता रहता है वक्त के साथ
वक्त की तस्वीर बदल जाती है🌺🌺
🍂🍂🍂
🌹सबको अंधेरा दिखता है जहां में
मुझे उम्मीद नजर आती है🌺🌹

Martin Dumav

Hi! I am a passionate writer with expertise in various niches, including technology, entertainment, lifestyle, and current events. My background is in journalism and I have a sharp eye for the latest trends and breaking news in the entertainment world. With my quick wit and engaging writing style, I bring a fresh and exciting perspective to my audience.

Related Articles

One Comment

  1. 🌹जिंदगी अच्छी हो फिर भी तकलीफ दे जाती है 🍂🍂🍂🍁🍁🍁 🌹वक्त चलता रहता है वक्त के साथ वक्त की तस्वीर बदल जाती है🌺🌺 🍂🍂🍂 🌹सबको अंधेरा दिखता है जहां में मुझे उम्मीद नजर आती है🌺🌹

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button