Funny Jokesjokesnon veg jokes

लेटेस्ट नॉनवेज जोक्स इन हिंदी | Latest non veg jokes in hindi

(Last Updated On: )
इस पोस्ट में मैंने खास Latest non veg jokes in hindi लेकर आए हैं।
जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी, तो चलिए बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं।

लेटेस्ट नॉनवेज जोक्स इन हिंदी

 

टीचर : “बताओ लड़कियां ब्रा
क्यों पहनती है ?
”पप्पू : साइन्स की वजह से”टीचर : “वो कैसे”
पप्पू : “क्योंकि साइन्स भी….
इस बात को मानती है की
खाने पीने की चीज़ो को
ढककर रखना चाहिए…..

टीचर : मादरचोद”……😡
😂😂😝😂😂😝😂😂

 

आदमी का क्या है बिचारे काबचपन मे जूतों में👟👞”पुचु-पुचु” की

और…….

जवानी में चुतो में 👉👌 “पुचु-पुचु” की….

आवाज़ मिल जाये तो बंदा खुश।
😂😅😆

 

non veg jokes in hindi latest

 

वो तो अच्छा हुआ कारोना वायरस ही फेला है,
भेंचो
कही एड्स फेलता तो ”आह आह आह ” की caller tune लगा देते, भोसड़ी के 🙄🙄😝🙈🙈

 

गर्लफ्रैंड ने status अपडेट किया…”Feeling Awesome”

बॉयफ्रैंड ने कमेंट किया….:-

“मैंने बोला था ना…. कि
दर्द होगा पर मज़ा बहुत आयेगा!”
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

non veg jokes latest hindi

 

लड़की- झूठ बोलने की कोशिश मत करना
वरना मैं पकड़ लुंगी।
.
लड़का- wao …. तब तो मैं
रोज झूठ बोलूंगा और तुम
रोज पकड़ोगी।लड़की- मादरचोद…. 😡 😡 😡
मैंने कहा मैं तेरा झूठ
पकड़ लुंगी।।
कमीना….
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

आज लड़किया मर्दो से कम नहीं,
पर हमे इसका कोई गम नहीं.माना कि वो फ्यूचर मे
आसमान पर जाएँगी,
.
मगर रात को तो हमारे ही नीचे
आएँगी..।,
😜😛दे गच्चा गच😂😝👙
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

non veg jokes for whatsapp

 

Flipkart पर विज्ञापन देखकर
गुप्ता जी ने लिंग बडा करने की
मशीन मगांई.Box खोला तो
उसमें 🔎 लेंस निकला,
और निचे बडे अक्षरों में लिखा था,

भोसडी के 🌞 धुप में इस्तमाल मत करना
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

आंटी – बेटा!
कितने कमजोर हो गए हो
कुछ लेते क्यो नहीं ?Me – आंटी !
बस ये तो
आपकी बेटी के नखरे है
मै तो कब से लेने को तैयार हू।
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

Latest non veg jokes in hindi

 

न ताक़त आप में है न आपकी हड्डी में है;
वाह – वाह!न ताक़त आप में है न आपकी हड्डी में है;
ताक़त तो उसमे है जो
बिना हड्डी के आपकी चड्डी में है।
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

गर्लफ्रेंड: मैं अपनी ज़िन्दगी में कोई लम्बा हाथ मारना चाहती हूँ।
पप्पू: पगली तू सिर्फ हाथ मार, लम्बा तो अपने आप हो जायेगा
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

 

सेक्स के बाद कॉलगर्ल कस्टमर से बोली :“तुम्हारी बाँसुरी तो …..
बहुत ही छोटी है”

कस्टमर :😕 “मुझे थोड़ी पता था कि,
स्टेडियम में बजानी पड़ेगी“
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

कुछ लड़कियां डाइटिंग कर के
इतनी पतली हो जाती हैं
कीलड़की होने के सारे सबूत
ख़तम हो जाते हैं।
😂😂😝🙊🙊😝😂😂

 

काँटों का तो सिर्फ नाम ही बदनाम है…🤔
चुभता तो लंड 🍌भी बहुत है…!!😜😝—Sunny Leone समाज सेविका
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

 

non veg jokes hindi

 

अध्यापक: बिकनी👙 क्या है?
पप्पू: बिकनी 👙वह पोशाक है
जिसमें किसी लड़की का 90%
बदन नजर आता है! लेकिन
फिर भी नज़र साली सिर्फ
10% ढकी हुई जगह
पर ही जाती है!
😂😂😝😝😂😂

 

आज का ज्ञान:-
अगर सुहागरात को बिना रक्तपात के
युद्ध समाप्त हो जाता है तो….……समझ लेना चाहिये कि ये देश
पहले से ही आजाद हो चुका है..
😂😂😝😝😂😂

 

Teacher: वो कौनसी रात हैं
जिसमे आसमान गिरने का
खतरा नही होताGirl: शनिवार की रात
Teach: कैसे.?

Girl: उस रात बहुत सारी
टाँगे ऊपर होती है।
😂😂😝

Martin Dumav

Hi! I am a passionate writer with expertise in various niches, including technology, entertainment, lifestyle, and current events. My background is in journalism and I have a sharp eye for the latest trends and breaking news in the entertainment world. With my quick wit and engaging writing style, I bring a fresh and exciting perspective to my audience.

Related Articles

10 Comments

  1. Good job bro… Bahut अच्छे है नॉन वेज जोक्स हिंदी में और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-https://tecindiasandeep.com/non-veg-jokes/

  2. Flipkart पर विज्ञापन देखकर गुप्ता जी ने लिंग बडा करने की मशीन मगांई. Box खोला तो उसमें 🔎 लेंस निकला, और निचे बडे अक्षरों में लिखा था,भोसडी के 🌞 धुप में इस्तमाल मत करना 😂😂😝🙊🙊😝😂😂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button