very funny jokes in hindi

घर वालो ने सामान की लिस्ट बनाकर दी थी : – ताकी मैं कोई चीज़ लाना भूल ना जाऊं.. 🙂
लेकिन मै ठहरा भुलक्कड़ : – मैं लिस्ट ही ले जाना भूल गया..!! 🥲😛
शादी शुदा मर्द अपना राशिफल नहीं पढ़ते वो तो अदरक कूटने की आवाज़ से ही अंदाज़ा लगा लेते हैं.. 🙂
कि उनका दिन कैसा रहेगा.. 🤪🤪
“मोटापा” ही एक ऐसी चीज़ है,
जिसे दूसरो के पास ज्यादा देख कर
जलन नही खुशी महसूस होती है…
सभी पतले लोगो को समर्पित 🤣
very funny jokes in hindi
India मैं सिर्फ msg करने से काम नहीं चलता..
Call कर के बताना पड़ता है के msg किया है check करो..
पहले हम भी मेहमानों से काफ़ी परेशान रहते थे.. 🙃
फ़िर फूफाजी ने बताया दीवार पर LIC एजेन्ट का बोर्ड लगा लो .. 🤨
अब काफ़ी राहत है.. 😜
संता रेस्टोरंट में खाना खाने गया..
संता (वेटर को बुलाकर): आप मेरे सूप को चखिऐ..
वेटर: नहीं सर हम ऐसा नहीं कर सकते।
संता: आज तुझे इसको चखना है..
वेटर: सर सूप मेंं कोई प्रॉब्लम है ?
संता: मुझे दूसरा कुछ कहना नहीं है, तुम बस सूप का टेस्ट करो..
वेटर: ठीक है, लाओ.. चम्मच कहाँ है ?
संता: हाँ, अब किया असली सवाल!
जा चम्मच लेकर आ..
चम्मच किधर है ?!
😉🤣
शादी का सीजन चल रहा
किसी का बाबू आयेगा और किसी का सोना ले जायेगा 😜😂😂
jokes funny shayari
सुना है ज़्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से इंसान बिगड़ जाता है.. 🧐🤔
इसलिए
मैं बस एक ही मोबाइल इस्तेमाल करता हूँ.. 😌🤭
चाय पीते समय बन(डबल रोटी) न खाईये,, नही तो आप बन खायेंगे,, और बदले में बन आपका चाय पियेगा।😊
मैने सोचा वजन कम करू फिर गाजर के हलूए को मैने देखा और उसने मुझे देखा और फिर गाजर के हलुए का वजन कम हो गया… 🤣🤣🤣
jokes in hindi
पापा की मोटरसाइकिल का हेंडल पकड़े बच्चे को लगता,,बाइक तो मैं चला रहा हु,,
रिलेशनशिप में जुड़े लड़कों का भी कुछ ये ही हाल है ..🤣🤣
बचपन में मेरी मम्मी ने ऐसी नज़र उतारी थी..
कि,आज तक किसी लड़की की नजर ही नहीं पड़ी मुझ
पर…!!
🙆😂🤣
#डॉक्टर : – कैसे लगी तुम्हें..?? 🧐
#राजा_बाबू : – बहुत मस्त डॉक्टर साहब.. 🤩
#डॉक्टर : – अबे ठरकी नर्स नहीं चोट कैसे लगी तुम्हें..?? 😬🙄🤨
इस दुनियां में सब कुछ बदल सकता है..
लेकिन “क्या हुआ” का रिप्लाई
हमेशा “कुछ नहीं” ही आता है! 🤣
आज सुबह पार्क में अमरूद के पेड़ के नीचे बैठा था.. 🙂
तभी एक अमरूद नीचे गिरा तो मैंने उठाकर चुप – चाप खा लिया.. 🤤😌
न्यूटन की तरह सारी दुनिया को परेशान नही किया.. 🙄😏
ठरकी युवाओं के #मन_की_बात..
कुछ छोटे बच्चे तो इतने क्यूट होते हैं कि उन्हें देखने के बाद…
उनकी मम्मी को देखने का मन करता है.. 🙈
funny jokes
एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पे लिखा हुआ था: “कृपया शोर न करें”।
किसी ने उसके नीचे लिखा दिया:
“वरना हम जग जाएंगे”।
सरकारी ऑफिस जिंदाबाद”।
रईस होने की दो निशानी
साइकल गियर वाली फोरव्हीलर बिना गियर वाली..
पैसे आते ही लोगो को उल्टे काम सूझते है….!
😜🤣😂😂🤣
आज साबित हो गया कि मुहब्बत नहीं रही
उसने मुझे देख कर मूंगफली छुपा ली.!
आलस से भरे युवाओं के #मन_की_बात..
जब मैं अमीर हो जाऊंगा.. 🤑
तो सर्दी में नहाने के लिए असिस्टेंट रखूंगा उसका काम मेरी जगह नहाना होगा..
रूठना_या_मनाना 🌹😊
50 gm हंसी 🤣
100gm प्यार 😘
5 gm कसमें 👍
100 gm बातें 🤑
थोड़ी सी तकरार 👊
थोड़ा सा इंतजार 😍
रूठना मनाना स्वादानुसार 🤨
लो हो गई friendship dish तैयार 🍲
जरा taste 😋करके reply तो करो यार 😝
कुछ लड़के एकदम बिस्कुट
की तरह होते हैं 🧇
लड़की दिखी नहीं की डूब गए 💓
सपनों में 😂😜
सर्दी मे भी…💥…गर्म हवा जैसी है,
मेरी पड़ोसन की मुस्कुराहट बिल्कुल दवा जैसी है
किस्मत ऐसी हो रखी है,
आग तापने बैठूं तो धुआं भी मेरी तरफ ही आयेगा…! 😑
जरा सी बात का गम लिए बैठे हो
ये तो सोचो, दिल देने को तैयार पहले तुम ही थे।
प्रेमिका: सुनो जानू , बाहर पापा आ गए.!
तुम खिड़की से कूद जाओ.!
प्रेमी: जान ये तेरहवीं मंजिल है.!
प्रेमिका: अब तुम्हे इसमें भी शगुन अपशगुन देखना है.! जल्दी कूदो.!😂
शादी का सीज़न चल रहा है.. 🙂
दिलवाले दुल्हनिया लेकर जा रहे हैं..😇
दिमाग़ वाले दुल्हन की सहेली का नंबर..😉
और शादी शुदा काउंटर से पत्नी के लिए सब्जी रोटी.. 🤪
best jokes in hindi
GF खोजन मैं गया GF मिले ना कोय..
भैया भैया सब कहें बाबू कहे ना कोय !!!
लिखने वाले ने लिख दिया,
दौलत साथ नहीं जाएगी..
पर ये नहीं लिखा,जीते जी कितने काम आएगी !😇😇😇
पूछना ये था की जब इश्क़ हद से गुजर जाता है तो जाता कंहा है
भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है.. 🙂
जहाँ लोगों को अपने भविष्य की चिंता 2% और नेताओं के भविष्य की चिंता 98% है.. 🤪🤪
कपडे धोती हु, कूट कूट कर
तेरी याद में रोती हुँ फूट फूट कर
पड़ोसन का अभी अभी प्राप्त हुआ text message🙈
यू ना डरा करो मेरे पोस्ट से
एक दो कॉमेंट करने से प्यार नहीं होता_लड़कियों 😂😉😇