Jokes ShayariLove ShayariShayari
love shayari status in hindi | लव शायरी स्टेटस
(Last Updated On: )
JokesShayari.com के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने खास love shayari status in hindi लेकर आए हैं।
आप इसे “love shayari status hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप love shayari status को Whatsapp, facebook, Twitter, पर शेयर जरूर करे.
आप इसे “love shayari status hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप love shayari status को Whatsapp, facebook, Twitter, पर शेयर जरूर करे.
love shayari status
थामा जो तूने हाथ मेरा तो धड़कने कहने लगी. शुक्र है यहां कोई तो समझता है खामोशी की जुबान. 🌹 🌹🌹 🌹🌹 🌹
🌹तन्हा रास्तों पर मैं खामोश निकल आया हूं. बस उम्मीद साथ है 🌹 बाकी सब छोड़ आया हूं. 🌹🌹🌹🌹🌹 🌹हर पल तुमसे कुछ कहना था मगर कह नहीं पाया.🌹 🌹आज कहनी है तुमसे दिल की बात इसीलिए तुम्हें पसंद है जो गुलाब मैं लेकर आया हूं.🌹🌹🌺 🌹 🌹🌺
🌹अपनी खुशी के पहले उसकी खुशी तलाश करता हूं.🌹 क्या बताऊं उसकी एक मुस्कान के खातिर हर रोज मैं कितना मरता हूं. 🌹🌹🌹🌹 कभी उठाया नहीं उस पर हाथ बापू हूं ना🌹🌹🌹🌹 इसीलिए उसकी गलती से भी प्यार करता हूं.🌹🌹🌹🌹🌹
love hindi shayari status
हमने पाकर भी तुझको कभी अपना नहीं कहा. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हमारे अपने तो बहुत हैं मगर अब कोई अपना नहीं रहा. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लिपटकर तुझसे कुछ इस कदर रोने लगा हूं.🌹🌹🌹🌹🌹🌹 मैं खुदका ना रहा अब तुझ में खोने लगा हूं.🌹🌹🌹🌹🌹🌹 इन दूरियों ने हम से छिनेथे कुछ पल तुमसे लिपटकर अब मैं वो हर पल जीने लगा हूं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बेदर्द मोहब्बत की कोई दवा नहीं. खुशी का हर पल किसी का हुआ नहीं. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ये जींदगी कांटों में गुलाब सी है. खुशबू तो सबको मिल मगर किसी ने उसको छूआ नहीं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🥀
love shayari status hindi
नाराज होकर वो बड़ी प्यारी लगती है. पहले अलग थी अब कुछ और लगती है. 🌹🌹🌹🌹🌹 गलती मेरी हो ना हो मेरी बहन पगली मुझसे हर वक्त झगड़ती है. कोई मुझको सताए तो🌹🌹🌹 उससे बर्दाश्त नहीं होता उस पर गुस्से से बरस पड़ती है
🌹🌹आज गुजरा वो निगाहों से तो लगा. अगर वो खुश है मुझे छोड़ कर फिर मैं उसके जाने का गम क्यों करूं. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आंखों में समंदर सी लहरें उठ रही हैं. ये खामोशी भी मेरी बड़े अंदाज से टूट रही है. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 निकला हूं सफर पे पाने के लिए तुझको मूझको खबर ही कहा तेरी चाहत में मेरे अपनों की यहां कितनी बस्तियां छूट रही है🌹🌹🌹🌹
love hindi shayari status
हमसे रूठ कर उसने अपनी हालत क्या बना ली.🌹🌹🌹🌹 हम गुजरे सामने से तो उसने नजरें झुका ली 🌹🌹🌹
मैं उसकी हर अदा पे मरता हूं, मर भी जाऊंगा उसकी खातिर इतना जो प्यार करता हूं. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 सारा जहां डरता है मुझसे और मैं उसे खोनेसे डरता हूं 🌹🌹🌹🌹🌹
आंखों से निकलकर आंसू जमीन पर गिर गए. मेरे जज्बात भी उसके साथ ही दफन हो गए हैं. 🌹🌹🌹🌹 क्या बताएं खुदा तुमको हम जिन्हें देखने के लिए सुरज से पहले जागा करते थे 🌹🌹🌹🌹🌹 वो आज हमें बिन बोली ही ताउम्र के लिए सो गए🌹🌹🌹
hindi love shayari status
तुझको खो कर ही तो जाना है एक तू ही मेरा अपना है बाकी बेगाना तो सारा जमाना है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पूछा है खामोशी ने हम क्या कर नहीं सकते. दिल ने कहा हम उसकी गली से गूजर नहीं सकते. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ये जिंदगी सजा बनी है हमारी. उसे वादा किया है हर पल मुस्कुराने का 🌹🌹🌹🌹🌹 हम जीना तो नहीं चाहते मगर मर भी नहीं सकते.🌹
best shayari for status
लबोंकी बात तो हर कोई सुन लेता है. मगर टूटे दिल का शोर कोई सुनाई नहीं देता 🌹🌹🌹🌹🌹
गुजरे पलों का सबने मुझको जमाना बना दिया. अपना कहा फिर बेगाना बना दिया 🌹🌹🌹🌹🌹 हम दिल के इतने बुरे भि कहां थे 🌹🌹🌹🌹 सबने अच्छा कहकर ही तो बुरा बना दिया🌹🌹🌹
hindi shayari status love
मूझे खत लीखो तो पहले वहां के मौसम की बात करना. फिर अपने धड़कनों की मेरे दिल से मुलाकात करना. बड़ी उम्मीद से इंतजार है तुम्हारे खत का 🌹🌹🌹🌹 करे तो क्या करें दिल कहता है कोई आएगा पैगाम तुम्हारा 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 और खामोशी कहती है बदल गई है वो अब उसका इंतज़ार मत करना🌹
shayari for facebook status
सारी निगाहों को आज तेरा दीदार नसीब होगा.🌹🌹🌹🌹 जो तुझको देख ना सका वो कितना बदनसीब होगा.🌹🌹🌹 🌹🌹🌹🌹 दिल के हर पंन्नेपर हमने लिख रखा है नाम तेरा . फिर भी तू मेरा होता ही नहीं. ऐसा कैसा मेरा नसीब होगा.
तेरे बगैर ही हमको जीना पड़ेगा. इन तन्हाइयों के साथ अब मरना पड़ेगा 🌹🌹🌹🌹 ये कैसी सजा दी है खूदाने दिल्लगी की 🌹🌹🌹 हर रोज मौत आएगी समिती चौखट पर मगर हमको तो जीना पड़ेगा🌹🌹🌹
hindi shayari status for whatsapp
तेरे नाम से मुझ को डराता है दिल बेचैनी से मूझको सवारता है दिल. 🌹🌹🌹🌹 एक खामोशी में सिमट गया है🌹🌹 लेकिन फिर भी मुझको पुकारता है दिल 🌹टूटे सितारों का कोई आसमां नहीं होता.🌹 🌹 इश्क ना करते हम अगर ये दिल ही नहीं होता. 🌹🌹🌹🌹 अब तुझको भूल कर नींद आती ही कहां है. तुझको याद किया बगैर तो हमारा दिल भी नहीं सोता.🌹
whatsapp hindi shayari status
पता नहीं था मेरी चाहत इस कदर बुलंद हो जाएगी तेरी सूरत मुझको नकाब में भी नजर आएगी 🌹🌹🌹🌹
🌹बस रोती रही वो लिपटकर मुझसे मगर कुछ केह नही पाई.🌹 🌹उसकी खामोशि जैसे सजा बन गयी हो🌹
🌹कभी रोकर अपने आंसुओं को जाया मत करना.🌹 🌹मैं रहूंगा हर पल साथ तुम घबराया मत करना. 🌹🌹🌹🌹 🌹 तुम्हारे सिवा यहां कौन है मेरा .🌹🌹 🌹आज रुलाया ठीक है मगर इस तरह कभी रुलाया मत करना🌹🌹🌹🌹🌹
whatsapp shayari status in hindi
तेरी दहलीज से मैं लौट रहा हूं 🌹🌹🌹🌹 तू सलामत रहे ना मैं अंदर से टूट रहा हूं. 🌹
🌹तुझको अब हमें भूल जाना पड़ेगा. हम जिस गली से गुजरे 🌹🌹🌹🌹 वहीं से तुझको मुड़ जाना पड़ेगा. 🌹🌹🌹🌹 ये लिखी तकदीर कैसी है खुदा ही जाने. 🍁🌺🌹 दरमियान दूरियां तो बरकरार रहेगी और हर रोज हमें एक दूसरे से युही टकराना पड़ेगा🌹🌹🌹🌹 🌺🌺🌺🌹🌹 🌹
जरासी तू झुका ले नजर मैं कुछ कहना चाहता हूं तेरे दिल की बस्ती में तेरा होकर रहना चाहता हूं 🌹🌹🌹🌹🌹 इश्क दा जाम अब में पीना चाहता हूं 🌹🌹🌹🌹 बस तेरे सांसो की मुझको पनाह दे दे मै इनमें पूरी उम्र मै जीना चाहता हूं🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
whatsapp hindi shayari status
🌹मै दिल की बेचैनी कभी जान नहीं पाता.🌹 🌹खुद को आईने में कभी पहचान नहीं पाता🌹 🍂🍂🌺🌺🌺🌺 मगर जब से मिला हूं तूमसे बदल गया है सब 🌹🌹🌹🌹🌹 एक सामने तूम हो और बाकी कुछ नजर नहीं आता🌹🌺🌺
🌹हमसे कभी तूम जुदा मत होना कभी मिलना पावो भीड़ में इस तरह मत खोना 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अब तो मिल गए हो तुम देखो🌹🌹 मैने रोक लिए आंसू अपने अब तुम भी मत रोना.🌹🌹🌹
attitude shayari status
🌹बड़ी हसरत से जिसने मुझको बनाया था. अपनी चाहत को यहां दफनाया था. 🌹🌹 आज भी एहसास होता है यहा उसकी मोहब्बत का मुझको🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹मुझ पर फिजावो की रहमत हो गई ये हवाएं मेरी जन्नत हो गई.🌹 🌹 धड़कना तक ठीक से आता नहीं 🌹🌹🌹🌹 और दिल कहता हैं तुझे तो मोहब्बत हो गई🌹