Motivationmotivational shayarimotivational status

motivation shayari in hindi | मोटिवेशनल शायरी

(Last Updated On: )
फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।

 

motivation shayari in hindi

 

गलती कबूल करने और गुनाह
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा..
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।
ना थके हैं कभी पैर,🚶🏾‍♂
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है….।🏃‍♂

 

motivation shayari for students

 

जो सामने जिक्र नहीं करते,
वो अंदर ही अंदर बहुत फ़िक्र करते है ।
❤️❤️
संभल कर किया करो गैरों से हमारी बुराई,
तुम जा कर जिसे जताते हो….
वो आकर हमें बतातें हैं।

 

best motivational shayari in hindi

 

कितना बुरा लगता है ना
जब आपको सच पता हो…
और सामने वाला झूठ पे झूठ
बोले जा रहा हो..।मन नहीं करता फिर कभी
दुबारा किसी पे भरोसा करने का।
😔😕🙁😟

कैसी है ये आज की दुनिया
जहां किसी को……
न तो कायदे पसंद हैं
न तो वादे पसंद हैं
बस सिर्फ और सिर्फ फायदे
पंसद हैं।

 

motivation shayari hindi mai

 

रोता वही है जिसने महसूस किया हो
सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आखों में न शर्म होती है और न पानी।

 

motivation shayari hindi

 

कितनी तब्दीलियाँ लाए हैं,
अब हम अपने-आप में….
पर एक तुझे याद करने की,
वो आदत अब भी बाकी है..।
“वक़्त के एक दौर में
इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो
धोखा ही खा गया !!”

 

best motivation shayari

 

वो घड़ी भी क्या घड़ी थी….
जब वो मुझसे पहली दफा मिली थी।
❤️❤️
तुम ढूँढोगे मुझे हजारों की भीड़ में गालिब,
मैं वहाँ मिलूँगा जहाँ लोग मतलबी नहीं हुआ करते।

 

shayari on motivation in hindi

 

किसी के प्यार में ,ख्वाबों में इतना भी ना अंदर जाना….
कि उसके ससुराल चले जाने के बाद तुम उसके ख्वाबों से आसानी से बाहर ना निकल सको।
😜😄
कोई इंसान इतना भी अमीर नहीं होता
कि वो अपना Past खरीद सके..
और कोई इंसान इतना भी गरीब नहीं होता कि वो अपना Future ना बदल सके।
👉मुकेश अंबानी

 

shayari on motivation in hindi

 

ये माना कि तू मुझसे बात नहीं करेगी,
लेकिन देखना एक दिन उस खुदा से भी तू मेरी फरियाद करेगी।
आज के ज़माने में…..
किसी से दिल लगाने से पहले…
उससे सच्ची मोहब्बत करने से पहले..
एक बार ये ज़रूर सोच लेना
कि आपका दिल धोखा और दर्द
सहने के काबिल है कि नहीं।

 

motivational shayari for students in hindi

 

लम्हों की एक खुली एक किताब है जिन्दगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशें
अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है ज़िंदगी।
कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का,
लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा इस दुनिया में सभी का,
मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह,
क्योंकि बाद में जीना पड़ता है अकेले ही ये असूल है जिन्दगी का ।
कोई तेरा साथ दे न दे तो कोई ग़म ना करना,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता।

 

motivation shayari hindi

 

उसने कहा मत देख मेरे सपने,
मुझे पाने की तेरी औकात नहीं,
मैंने हंस कर कहा,
सपनों में आना है तो आ जा पगली,
हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं।

 

motivation Shayari for life

 

जिंदगी आइसक्रीम की तरह होती है
टेस्ट करो तो भी पिघलती है
वेस्ट करो तो भी पिघलती है
इसलिए ज़िन्दगी को टेस्ट करना सीखो
वेस्ट तो हो ही रही है………।
कभी भी लाइफ में…
खुद को हारा हुआ न समझे दोस्त…
अंत कभी नही होता..
हर एक end के बाद एक नई शुरुआत होती है..
हर रोज नया दिन आपका इंतजार कर रहा है..
इसको अपने लक्ष्य की दिशा में अच्छा बनाइये..
make ur day good..💐😊

Martin Dumav

Hi! I am a passionate writer with expertise in various niches, including technology, entertainment, lifestyle, and current events. My background is in journalism and I have a sharp eye for the latest trends and breaking news in the entertainment world. With my quick wit and engaging writing style, I bring a fresh and exciting perspective to my audience.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button