jokesJokes Shayari
pappu jokes in hindi | पप्पू जोक्स चुटकीले
(Last Updated On: )
JokesShayari.com के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने खास pappu jokes लेकर आए हैं।
आप इसे “pappu jokes in hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप “pappu jokes hindi” को Whatsapp, facebook, Twitter, पर शेयर जरूर करे.
आप इसे “pappu jokes in hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप “pappu jokes hindi” को Whatsapp, facebook, Twitter, पर शेयर जरूर करे.
pappu jokes
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है । पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पप्पू :- अभी-अभी बीवी के हाथ से घर की मेज़ पर रखा फूलदान गिर कर टूट गया.. फिर मुझे पता चला कि फूलदान तीन साल पहले मैंने ही ग़लत जगह पर रखा था…!!! 😳😬😏😏🤨🤨👶😞
सोनू :-यार ! मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी बीवी बीच में आ जाती है । पप्पू :-तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे | 😝😝😝😝😝
मां- बेटा क्या कर रहे हो पप्पू- पढ़ रहा हूं मां.. मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो..? पप्पू- आपकी होने वाली बहु के SMS
pappu ke jokes hindi me
पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है. गप्पू : कैसे? पप्पू : जब भी रोड क्रोस करते है तो मेरी ऊँगली पकड़ लेते है और कहते है की छोड़ना मत. 😝😝😝😝😝
मास्टर जी – ‘खुशी का ठिकाना न रहा’ इस मुहावरे का मतलब बताओ। पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी। एक दिन उसके पापा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और खुशी को घर से निकाल दिया। अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा
pappu funny jokes in hindi
“टीचर: तुमने कभी कोई नेक काम किया है? पप्पू: हाँ सर.. एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे.. मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया… जल्दी पहुँच गए.. ” 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
बस मे कॉलेज की लड़कियाँ चढ़ने से बस भर गयी . और पप्पू नीचे रह गया . . ! कंडक्टर : नो मोर .. नो मोर . पप्पू : – साले मोरनी – मोरनी चढ़ा ली , और हम आये तो नो मोर . . 😛😛😛😛🤣🤣🤣🤣
संता..तुमने मेरे 800 नही दिये तो 🙄 तुम्हे छोटे-छोटे कीडे पडेंगे, पप्पू ..मुझे 600 और दे दो, चाहो तो कीडे बड़े करलो 🙆
pappu jokes in hindi
“पत्नी -: तबियत ख़राब सी लग रही है …. पप्पू -: ऒह नो …मैं सोच रहा था कि हम आज डिनर कहीँ बाहर करते … पत्नी -: अरे मैं तो मजाक कर रही थी ..!! पप्पू : “”मैं भी मजाक कर रहा था .. शाबाश …चल उठ रोटी बना!” 🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पप्पू सड़क पर जा रहा था, कि तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई!!!!! . रूमाल से सिर साफ करते हुए पप्पू बोलाः भगवान का लाख लाख शुक्र है, कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया……। 😂😂😂😂😂😂
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया , वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था , पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें , हमारे parents हमारे साथ हैं , आदमी – तो क्या हुआ ? पप्पू – तो साले , मेरा भी मन कर रहा है पीने का 😜😃😂
pappu ke jokes in hindi
पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी। उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा। पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है। 😀😀😂😂
पप्पू- कैसा है भाई? डब्बू- ठीक हूं, तू बता पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है? डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर। 🤣🤣🤣😂😂😂😂😂😂😂
पप्पु – एक किलो शक्कर देना दुकानदार – औऱ क्या चाहिये पप्पु – सरकारी नौकरी लगवा दे😂😂😂😂😂🤣🤣😝😝😝😝😝😝
एक बार विज्ञान के शिक्षक ने पप्पू से पूछा- पप्पू बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा था? पप्पू – नील आर्मस्ट्रांग शिक्षक – शाबाश… और दूसरा? पप्पू – दूसरा भी उसी ने रखा होगा सर, वो लंगड़ा थोड़ी न था…!!!😜😜😂
papu jokes
पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था। संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? पप्पू- अरे मैं बीमार हूं न… इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌
एक चोर पप्पू का मोबाइल लेकर भाग गया। पप्पू हंसने लगा…। दोस्त-वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा और तुम हंस रहे हो। पप्पू-भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है..। 😂😝😝😜😜😂
pappu jokes hindi
मास्टरजी: महान वही है जो हर वक्त दूसरों की मदद करे!……. .पप्पू: पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुद महान बनते है, और ना हमें बनने देते है 😂😝😝😜😜😂
“कस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर, एयरटेल में आपका स्वागत है, बोलिये में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ 😊 . पप्पू : मेरे पड़ोस की पुस्पा का नॅबर दे दो । 😂😜😜😝😝😂
पप्पू साइकिल से जा रहा था। अचानक एक लड़की से भिड़ गया। लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे… . पप्पू – अरे मैंने पूरी साइकिल मार दी… अब क्या घंटी अलग से मारूं…😜😜😜
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया पप्पू – वो मैं दोस्त के घर पढाई कर रहा था बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ? पप्पू – क्यों बापू ? बापू – कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए अब तो तू नौकरी करता है 🙂🙂
पप्पू डॉक्टर से–जब मैं सोता हूँ तो, सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं, डॉक्टर–कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना, पप्पू –कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं। 😁😁😁😁😜😜😜😜😜😝😝😝😝
पप्पू अपनी बिमार दादी को मोहल्ले के डाक्टर के पास दिखाने ले गया .. डाक्टर : मुंह खोलो दादी .. दादी : तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी राजू से मिलती है बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना 😝😝😝😝😅😂😂
pappu ke jokes
पप्पू-: ये लड़की बहुत सुन्दर है .. चिन्टू-: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं.. पप्पू-: क्या नाम है .. चिन्टू-: यह बैंक मैं काम करती है. इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है “” चालू खाता “” 😂😂😂😂😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂
समाचार – भारी वर्षा के कारण ट्रेन देरी से चल रही है…. पप्पू- तो फिर वर्षा को ट्रेन से उतार देना चाहीए !!! 😆😆😆😀😁😄😀😁😄😀😀