Jokes ShayariLove Shayariromentic love shayariSad ShayariShayari
boyfriend girlfriend shayari | प्रेमी प्रेमिका शायरी
(Last Updated On: )
JokesShayari.com के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने खास boyfriend girlfriend shayari लेकर आए हैं।
आप इसे “bf gf shayari in hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप “प्रेमी प्रेमिका शायरी” को Whatsapp, facebook, Twitter, पर शेयर जरूर करे.
आप इसे “bf gf shayari in hindi” भी कह सकते है.
मुझे पक्का यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा। आपको पसंद आये तो आप “प्रेमी प्रेमिका शायरी” को Whatsapp, facebook, Twitter, पर शेयर जरूर करे.
boyfriend girlfriend shayari
खुशी के आंसू हैं कोई गम नहीं हर पल रुलाती है चाहत भी तेरी कम नहीं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जिस दिन ना हो दीदार हमारा समझ लेना दुनिया में हम नहीं 🌹🌹🌹🌹🌹
वो आया मेरी खुशी बनकर. 🌹🌹🌹🌹🌹 हर पल मुस्कुराया दिल हसी बनकर 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तनहाइयां मेरी खफा हो गई उनको भी पता चला. 🌹🌹🌹🌹🌹 कोई मिला है मुझको हमनशी बनकर 🌹🌹🌹🌺🌺
boyfriend girlfriend shayari in hindi
चला जाता हूं जहां ले जाते हैं रास्ते इन राहोंको सबर नहीं 🌹🌹🌹🌹🌹 आज की छोड़ मुझे कल की भी फिक्र नहीं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 न कर तलाश मुझको मै मुसाफिर ठहरा मेरा कोई घर नहीं🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तू है तो तनहाइयां मेरे पास नहीं आती. वो खामोशी तेरी मुझको रास नहीं आती. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अब तो आजा मेरे दिल के हरजाई. तुझको देखे बिन मेरे निगाहों की प्यास नहीं जाती 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ये बहारे हम पर इस कदर छा गई .निगाहे निगाहों से टकरा गई 🌹🌹🌹🌹🌹 ये जो दिल की बात थी लबों पर आ गई. 🌹🌹🌹🌹🌹
लफंगा आवारा था फिर भी सुधर गया तू गई जिधर ए दिल उधर गया 🌹🌹🌹🌹🌹 अब ना पूछ मूझको कैसे हुई मोहब्बत दिल तो दीवाना था तेरी सादगी पे मर गया. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिल में खोकर कहीं गुम हो जाना. मै रेत बन जाऊं तुम समंदर हो जाना. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हर रोज थोड़ी मिलते हो कुछ पल ठहर जाओ आंखे भर कर देख लें तुमको फिर चले जाना 🌹🌹🌹🌹🌹
दिल में टूटी सौ बातें हैं हो सामने तुम फिर भी कहना पाते हैं 🌹🌹🌹🌹🌺 ये कैसी खामोशी है खुदा ही जाने 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तुम्हें छोड़कर कभी मुस्कुराए थे अब जी भीना पाते हैं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लबों पर मुस्कुराहट ला नहीं पाते. जाना है घर मगर या नहीं पाते. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 घर जाएं तो पूछती है मां क्या हुआ मां है ना 🌹🌹🌹 अपना दर्द उससे छुपा नहीं पाते 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उम्मीद के दरिया में मोहब्बत का कतरा बह गया. दिल टूटा हमारा उसका बाकी रह गया. 🌹🌹🌹🌹🌹 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अब हर कोई पूछता है मुस्कुराते क्यों नहीं कैसे समझाएं सबको एक ही दिल था हमारा वो भी मूसाफिर ले गया 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
gf bf romantic shayari
ख्वाबों जैसा तेरा दीदार हो गया. मुझको भी सच्चा वाला प्यार हो गया. 🌹🌹🌹🌹🥀🥀🌹🌹 तुझे छूने को लाखों बेताब थे मैं ही दीवाना तुझको देखता रह गया 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वो कयामत बन के आई है. साथ अपने मुस्कुराहट भी लाई है. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 हर कोई देख रहा है उसको 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अब खुदा ही जाने किस दिलजले की शामत आई है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वो देख रही है मुझको मगर सवाल ना करेगी. भूल जाऊं सब मगर उसकी बाते दिल मे रहेंगी. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 आज खामोश है तो क्या यकीन है मूझको एक दिन मुझसे वो कुछ तो कहेगी🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
याद है मुझको तेरा वो सताना. चुपके से आकर मुस्कुराना. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 आज खामोश क्यों है तू मुझसे खफा होकर. कुछ तो बताना 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
bf gf shayari in hindi
जिंदगी में तुझको कभी गम ना मिले . तू मुस्कुराती रहे तुझे हम ना मिले . बस दूरियों में जिंदा रख हमे कभी बढ़ने नादे दरमियान फासले❀
भूलकर भी उसका ख्याल आता है. मैंने तोड़ा कयो दिल उसका दिल से सवाल आता है. 🌹🌹🌹🌹🌹 उसको आ जाती होगी नींद सुकून की 🌹🌹🌹🌹🌹 दर्द देकर उसको हमारा दिल है कि सोना पाता है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹गुजारिश है दिल की खयालों में वो आए.🌹 🌹खामोश थे अब तक उसे दिल की बात बताए.🌹 🌹हम देखते रहे चुपके से उसको. चलती हुई धीमैं से वो.🌹 मुझे देखने के लिए पलट जाए.🌹🌹🌹
दिल को राहत मिली तेरे आ जाने से हम को सुकून मिला तुझको मनाने से 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 अब तक बस इंतजार ही तो किया था तेरा ना जाने कितने जमाने से🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वक्त ने हमको आइना दिखा दिया. दर्द ने हमको जीना सिखा दिया. 🌹🌹🌹🌹🌹 अब तो बह शिकायतें हैं खुदा जिसे दिल ने अपना कहा उसी ने दगा दिया 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
girlfriend boyfriend ki shayari
बुरा कहूं तो बुरा लगता है सच कहूं तो किसे अच्छा लगता है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ए जिंदगी है मेरे दोस्त यहां कुछ कहो या ना कहो बस दो मीठी बातें कर लेना सब को अच्छा लगता है🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिल की बेचैनी को तेरा पैगाम दे दिया आशिक आवारा खुद को नाम दे दिया. 🌹🌹🌹🌹🌹 ईतनी मोहब्बत ना थी किसी से जब भी आंसू छलके निगाहों से दिल ने बस तेरा नाम ले लिया🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
इंतजार में तेरे नींद नहीं आती. आती है याद तेरी मगर तू नहीं आती. 🌹🌹🌹🌹🌹 फिर भी🌹🌹🌹🌹 मैं करता रहूंगा इंतजार तेरा जब तक जिस्म से मेरी जान नहीं जाती. ,🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तेरे जाने का गम हर रोज मनाता हूं तेरे नाम से दिल को हर रोज जलाता हूं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ना जा हंसी पे मेरे पागल जो ठहरा यूं ही मुस्कुराता हूं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
bf gf funny shayari
जो आए थे कभी जिंदगानी बनकर आंखों से छलक गये वो पानी बनकर 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 उनकी यादें हैं जो दिल से मिटती नहीं 🌹🌹🌹🌹🌹 और दर्द भी रह गया है निशानी बनकर 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 दिल के परींदे फना हो गये वो जमी हो गई हम आसमां हो गये. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जाने किसकी लगी है नजर . दरमियान दुरीया तो नहीं मगर फासले बड गये. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*आज जिंदा है…* *कल गुजर जाएंगे,* *कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,* *नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे दोस्त ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे।* 🌹🌹🌹🌹🕺🌹👫🌹💃🌹🌹🌹🌹
boyfriend and girlfriend shayari
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺 जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है…….. 🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
जिंदगी में इतना सा कसूर कर जाता हूं जिसने मुस्कुराना सिखाया उसी से दूर चला जाता हूं मैं शायद दर्द देकर ही मानूंगा उसे मगर सामने आतेही उसके निगाह तक नहीं उठती इतना मजबूर हो जाता हू 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
bf and gf shayari
गुजर गई फिर वो रात नहीं आई खामोश लबों पर वो बात नहीं आई. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 वादा करके गई थी लौटने का वो आज भी नहीं आई. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आंखों में आंसू छुपाते हैं तेरे होने का यकीन खुद को दिलाते हैं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 माना तू सितारों में है मगर आवाज देखे तुझे जमीन पर बुलाते हैं. तू छोड़ गया है मोहब्बत की चिंगारी जिसमें हर रोज हम खुद को जलाते हैं. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खामोशियां दिल पर इस कदर बरस जाती हैं. ये निगाहें भी तेरे दीदार को तरस जाती है. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तुझे तलाशता हूं हर चेहरे में एक पल दिखती है परछाई तेरी फिर जाने किधर खो जाती है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
bf gf love shayari in hindi
तुमसे दूर होकर भी दुआ करते हैं मोहब्बत हमसे करना हम दिल में रहा करते हैं. .🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 जरा सा इंतजार भी करना हमारा 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 एक दिन मिलेंगे वहां जहां सितारे रहा करते हैं 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
bf gf sad shayari hindi
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 खुद का वजूद खुद ही जला दिया. हर खुशी को छोड़ा गम भी भुला दिया. कभी सोचा ना था ऐसी भी होगी जिंदगी. तेरी आशिकी को भूल बैठे तो इन राहोंने रहबर बना दिया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 गलत है तो चुप ना बैठ आवाज कर. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 गुजर गया आज तो कल का आगाज कर. 🌹🌹🌹🌹 तुझे मिल ही जाएगी मंजिल खोजा इस भीड में और खुद का वजूद तलाश कर. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कुछ ना दिखे मुझको हर जगह बस तू ही नजर आए 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 खुदा से दुआ है इतनी अगर मर भी जाऊं तो तेरी बाहों में मौत आए. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
निगाहोंमें मेरे इंतजार रहेगा. हर पल आसपास है तू दिल कहेगा 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 धड़कनों की खामोशीको जरा तो समाज अगर तू छोड़ गई हमको फिर दीवाना ए दिल कैसे जिएगा 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आंखों में आंसू छुपाया ना करो ये झूठी मुस्कुराहट हमें दिखाया ना करो 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 एक बार टूटा है दिल तो ये गलती मोहब्बत की दोबारा ना करो🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अपनी आंखों में भी ख्वाब है दर्द थोड़े नहीं बेहिसाब है. 🌹🌹🌹🌹🌹 फिर भी जीते हैं मुस्कुराते बदले होंगे लोग मगर आज भी हमारा वही अंदाज है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹
एक आहट हुई गली में कोई दूर से आया है मुस्कुराहट में उसकी अपनों का साया है. 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 तुम जरा सा यकीन करके तो देखो ए जहां है यहां टूटे दिल वालों ने ही साथ निभाया है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹