सुप्रभात सुविचार हिंदी | Suprabhat suvichar

कभी ना कहो की दिन अपने ख़राब है।
समझ लो की हम काँटों से घिर गए गुलाब है।।
🙏🏻।।सुप्रभात।।🙏🏻
“रखो हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा।।
थक कर ना बैठो, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा।।”
🙏🏻।।सुप्रभात शायरी।।🙏🏻
सुप्रभात सुविचार whatsapp
जिंदगी के हर मोड़ पर हमे वही करना चाहिये…
जो हमारा दिल हमसे कहे,
क्योंकि जो दिमाग कहता है
वो “मज़बूरी” होती है,
और जो दिल कहता है
वो “मंजूरी” होती है।।
🙏🏻।।सुप्रभात अभिवादन।।🙏🏻
सुबह की नींद इंसान के
इरादों को कमज़ोर करती है,मंज़िलों को हाँसिल करने वाले,
कभी देर तक सोया नहीं करते।
🙏🏻।।सुप्रभात।।🙏🏻
वो आगे बढ़ते है,
जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं,
जिनको सूरज जगाता है।।
🌺🙏🏻सुप्रभात संदेश🙏🏻🌺
suprabhat suvichar
सुंदरता सस्ती है, चरित्र महंगा है।
घड़ी सस्ती है, समय महंगा है।
शरीर सस्ता है, जीवन महंगा है।
रिश्ता सस्ता है, निभाना महंगा है।
🙏🏻।।सुप्रभात।।🙏🏻
सपना एक देखोगे, मुश्किलें हजार आयेगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खुबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
🙏🏻।।सुप्रभात ज्ञान।।🙏🏻
आये हो निभाने को जब किरदार जमीं पर,
तो कुछ ऐसा करो की जमाना मिसाल दे।।
🌺🙏🏻 सुप्रभात संदेश 🙏🏻🌺
suprabhat suvichar in hindi
पत्थर तब तक सलामत है ,
जब तक वो पर्वत से जुड़ा है।पत्ता तब तक सलामत है ,
जब तक वो पेड़ से जुड़ा है।इंसान तब तक सलामत है,
जब तक वो परिवार से जुड़ा है।क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है,
लेकिन संस्कार चले जाते हैं।।
🌺🙏🏻सुप्रभात संदेश🙏🏻🌺
खुद से बहस करोगे तो
सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दुसरो से करोगे तो
नये सवाल खड़े हो जायेंगे,
🙏🏻।।सुप्रभात सुविचार।।🙏🏻
सुप्रभात सुविचार
जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील और
दूसरों की गलतियों का जज बन जाता है,
तो फैसले नही फासले हो जाते है।।
🌺🙏🏻 सुप्रभात संदेश 🙏🏻🌺
कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं,
जो ये कहते हैं मेरा चाल-चलन ठीक नहीं।जलो वहा, जहाँ उजाले की जरूरत हो,
उजालो में चिरागों की तपन ठीक नहीं।झूठ को सच में बदलना भी हुनर है लेकिन,
अपने ऐबों को छुपाने का ये फन ठीक नहीं।उनकी नीयत में ख़लल है तो घर से ना निकलें,
तेज़ बारिश में ये मिट्टी का बदन ठीक नहीं।शौक़ से छोड़ के जाएँ ये चमन वो पंछी,
जिनको लगता है ये अपना वतन ठीक नहीं।हर गली चुप सी रहे, और रहें सन्नाटे,
मेरे इस मुल्क में ऐसा भी अमन ठीक नहीं।जो लिबासों को बदलने का शौक़ रखते थे,
आखरी वक़्त ना कह पाए क़फ़न ठीक नहीं।।
🌺🙏🏻 सुप्रभात संदेश 🙏🏻🌺भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नही देते,
लेकिन असम्भव को सम्भव बना देते है।
🙏🏻।।सुप्रभात।।🙏🏻माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है,
मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं।
🙏🏻।।सुप्रभात।।🙏🏻
इसीलिए जीवन में धैर्य रखें,
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी,
प्रतिदिन बेहतर काम करे,
आपको उसका फल समय पर जरूर मिलेगा।।
🌺🙏🏻 सुप्रभात संदेश🙏🏻🌺
सुप्रभात शायरी
सपनों की मंजिल पास नही होती,
ज़िन्दगी हर पल उदास नहीँ होती,
बस तुम खुद पर यकीं बनाए रख।कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीँ होती।।
🌺सुप्रभात संदेश🌺
मंजिल दूर दिखती है,
पर पहुँचने की कोशिश करो,मुश्किलें बहुत होती है,
पर हटाने की कोशिश करो,हौंसला कम न होने दो,
उसे हासिल करने की कोशिश करो,उम्मीद ख़त्म न होने दो,
हकीकत में बदलने की कोशिश करो।
🌺सुप्रभात संदेश🌺
स्वभाव रखना है
तो उस दीपक की तरह रखिये,
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में।।
🌺🙏🏻 सुप्रभात संदेश 🙏🏻🌺
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए।रिश्ता हो न हो, भावना होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए।यूं तो उलझे है, सभी अपनी उलझनों में,
पर सुलझाने की कोशिश हमेशा होनी चाहिए।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
“जीवन” जितना सादा रहेगा,
“तनाव” उतना ही आधा रहेगा,योग करें या ना करें पर ज़रूरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग ज़रूर करें।लोग कहते हैं खाली हाथ आये हो,
और खाली हाथ जाओगे पर ऐसा नहीं है,
लोग भाग्य लेकर आते हैं और कर्म लेकर जाते हैं।
🌺 सुप्रभात सुविचार हिंदी 🌺
अच्छे के साथ अच्छे बनें
पर बुरे के साथ बुरा नहीं,क्योंकि हीरे से हीरा
तो तराशा जा सकता है,
लेकिन कीचड़ से कीचड़
साफ नहीं किया जा सकता।कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका,
मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
भरोसा और आशीर्वाद कभी दिखाई नही देते,
लेकिन असम्भव को सम्भव बना देते है,माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है,
मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं,इसीलिए जीवन में धैर्य रखें प्रत्येक चीज
अपने समय पर होगी प्रतिदिन बेहतर काम करे,
आपको उसका फल समय पर जरूर मिलेगा।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
सोच का प्रभाव मन पर होता है;
मन का प्रभाव तन पर होता है;तन और मन दोनों का प्रभाव
सारे जीवन पर होता है;
इसलिये
सदा अच्छा सोचें और खुश रहें।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
मुस्कान और कोमल शब्द
डेबिट कार्ड की तरह होते हैं
जिन्हें पहले भुगतान किया जाता है
बाद में उसका लाभ प्राप्त होता है।किंतु गुस्सा तथा कठोर शब्द
क्रेडिट कार्ड की तरह होते हैं
जिन्हें उपयोग पहले कर लिया जाता है तथा
उसका भुगतान बाद में ब्याज सहित देना होता है।
🌺सुप्रभात संदेश 🌺
समय और स्थिति
कभी भी बदल सकती है,
अतः कभी किसी का अपमान ना करें,
ना ही किसी को तुच्छ समझे।आप शक्तिशाली हो सकते हैं,
पर समय आप से अधिक शक्तिशाली है।।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
दान करने से रुपया जाता है, लक्ष्मी नहीं।
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है, समय नहीं।
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है, सच नहीं।माना दुनियाँ बुरी है, सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है।रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
आपको जीवन से जो कुछ भी मिलें
उसे पचाना सीखो क्योंकिभोजन न पचने पर रोग बढते है,
पैसा न पचने पर दिखावा बढता है,
बात न पचने पर चुगली बढती है
प्रशंसा न पचने पर अंहकार बढता है,
निंदा न पचने पर दुश्मनी बढती है,
राज न पचने पर खतरा बढता है,
दुःख न पचने पर निराशा बढती है,
और सुख न पचने पर पाप बढता है।
🙏🏻।।सुप्रभात।।🙏🏻