Motivationmotivational shayarimotivational statussuvichar
सुविचार हिंदी मे | suvichar hindi me
(Last Updated On: )
ज़िन्दगी में उन लोगो से हमेशा दूर रहना
जो आपमे वो कमी बताते है
जो आपके अंदर है ही नही
जो आपमे वो कमी बताते है
जो आपके अंदर है ही नही
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है
कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे
लेकिन झूठे दोस्त नहीं।
कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे
लेकिन झूठे दोस्त नहीं।
सुविचार हिंदी मे
जब इंसान रिश्तों से
थक जाता है
तो फिर उसको उस
रिश्ते में सिर्फ कमियां
ही नजर आने लगती है
थक जाता है
तो फिर उसको उस
रिश्ते में सिर्फ कमियां
ही नजर आने लगती है
एक बार माफ करके
अच्छे बन जाओ पर
दोबारा उसी इंसान पर
भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो
अच्छे बन जाओ पर
दोबारा उसी इंसान पर
भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो
कौन है जिसे कमी नहीं है …
आसमान के पास भी तो ज़मीं नहीं है…
आसमान के पास भी तो ज़मीं नहीं है…
suvichar hindi me
धरती पे गिरोगे तो उठ जाओगे।
नज़रों से गिरे तो कहां उठ पाओगे।
नज़रों से गिरे तो कहां उठ पाओगे।
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिये।
सत्य कहो,स्पष्ट कहो,
कहो न सुन्दर झूठ,
चाहे कोई ख़ुश रहे,
चाहे जाये कोई रूठ।
दिल की शुद्धि होनी चाहिये।
सत्य कहो,स्पष्ट कहो,
कहो न सुन्दर झूठ,
चाहे कोई ख़ुश रहे,
चाहे जाये कोई रूठ।
अगर तुमने कभी कोई चमत्कार होते नही देखा
तो खुद ही एक चमत्कार बन जाओ
तो खुद ही एक चमत्कार बन जाओ
suvichar hindi status
किसी को अगर आप ज्यादा भाव दोगे ,
वो आपकी भावनाओं को रद्दी के भाव बेच देगा,
तो खुद को उतना ही लुटावो की बाद मे समेटने दिक्कत ना हो..!
वो आपकी भावनाओं को रद्दी के भाव बेच देगा,
तो खुद को उतना ही लुटावो की बाद मे समेटने दिक्कत ना हो..!
दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है जो पहले से ही खुश हों, जो तकलीफ में होते हैं उनके तो नंबर तक खो जाते है।
महत्त्व इस बात का नहीं है कि
आप कितने अच्छे हैं।
महत्त्व इस बात का है कि
आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं।
आप कितने अच्छे हैं।
महत्त्व इस बात का है कि
आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं।
suvichar hindi mein
“उन व्यक्तियों के जीवन में आनंद
और शांति कई गुणा बढ़ जाती है.!
जिन्होंने प्रशंसा और निंदा में
एक जैसा रहना सीख लिया है.!!”
और शांति कई गुणा बढ़ जाती है.!
जिन्होंने प्रशंसा और निंदा में
एक जैसा रहना सीख लिया है.!!”
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये
जो आपको खुश रखते है
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए
जो आपके बिना खुश नही रहते है !!
जो आपको खुश रखते है
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए
जो आपके बिना खुश नही रहते है !!
हर मनुष्य राम बन सकता है आवश्यकता केवल इतनी है कि, उसे अपने अन्दर के रावण को पहले हराना होगा…
सुविचार इन हिंदी
कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा, फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा, मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से, कल, आज है और आज, कल हो जाएगा
किसी भी बात का
इतना ज्यादा एनालिसिस ना करे
कि दिमाक को पैरालिसिस हो जाये
क्योंकि
भगवान ने ज़िन्दगी जीने के लिए दी है
पोस्टमार्टम करने के लिए नही
इतना ज्यादा एनालिसिस ना करे
कि दिमाक को पैरालिसिस हो जाये
क्योंकि
भगवान ने ज़िन्दगी जीने के लिए दी है
पोस्टमार्टम करने के लिए नही
न कद बड़ा, न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा!
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा!
सुविचार शायरी
अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।
बात करने का मजा तो
उन लोगों के साथ आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले
आपको कुछ सोचना न पड़े।
उन लोगों के साथ आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले
आपको कुछ सोचना न पड़े।