Motivationmotivational shayarimotivational status
मोटिवेशनल शायरी | best motivational shayari

(Last Updated On: )
इससे पहले की लाश बन जाओ,
कुछ ऐसा करो कि खाश बन जाओ।
कुछ ऐसा करो कि खाश बन जाओ।
हौसलों की तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रखना,
हारोगे नही बस जीतने का जमीर जिंदा रखना।।
हारोगे नही बस जीतने का जमीर जिंदा रखना।।
हिम्मत मत खोना ,
अभी बहुत आगे जाना है ।
जिन्होंने कहा था ये तेरे बस का नही,
अभी उन्हें वही करके दिखाना है।।
अभी बहुत आगे जाना है ।
जिन्होंने कहा था ये तेरे बस का नही,
अभी उन्हें वही करके दिखाना है।।
best motivational shayari
तुम खुद को सफल तभी मानना ,
जब लोग तुम्हारा इंतजार करें
न कि बर्दाश्त करें।।
जब लोग तुम्हारा इंतजार करें
न कि बर्दाश्त करें।।
ख्वाब बड़ा सफर बड़ा ,
कई चुनौती पार गया मैं।रुका नही और झुका नही तो,
कैसे कह दूं हार गया मैं ।।
कई चुनौती पार गया मैं।रुका नही और झुका नही तो,
कैसे कह दूं हार गया मैं ।।
sunday तुम्हारे लिये fun day तभी बनेगा ।
जब तुम अभी हर day को study day बनाओगे।
जब तुम अभी हर day को study day बनाओगे।
मोटिवेशनल शायरी
वही हकदार है किनारों का,
जो बदल दे रास्ता धारों का ।।
मेहनत करके निकल जाओ,
तभी तो मजा है इन बहारों का।।
जो बदल दे रास्ता धारों का ।।
मेहनत करके निकल जाओ,
तभी तो मजा है इन बहारों का।।
अगर मुसीबतें है तो मुस्कुरा के चलो,
आंधियो को पैरों तले दबा के चलो।
मंजिलों की औकात नही तुमसे दूर रहने की,
विश्वास इस कदर खुद में जगा के चलो।।
आंधियो को पैरों तले दबा के चलो।
मंजिलों की औकात नही तुमसे दूर रहने की,
विश्वास इस कदर खुद में जगा के चलो।।
नया साल है , नई बात करेंगे।कल तक हारकर सोते थे, आज से जागकर नई शुरुआत करेंगे।
मोटिवेशनल हिन्दी शायरी
सोचने से कहा मिलते है ख़्वाबों के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिये।उनके लिए लड़ो जो जन्म दिये,
या उठ पड़ो इस जालिम जमाने के लिये।।
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिये।उनके लिए लड़ो जो जन्म दिये,
या उठ पड़ो इस जालिम जमाने के लिये।।
अभी तक धूप में चला हूँ ,
अब छांव देखूंगा।
मैं नंगे पैर ही सही पर,
मंजिल पर पहुँचने के बाद ही पांव देखूंगा।
अब छांव देखूंगा।
मैं नंगे पैर ही सही पर,
मंजिल पर पहुँचने के बाद ही पांव देखूंगा।
मत सोचो कि तुम्हारा सपना क्यों पूरा नही होता,हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नही होता।
जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया।
मंजिल को अपना मान लिया।है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया।
न गर्मी उन में होती है,
न गर्मी खून में होती है।
अगर दिल मे जितने की जिद हो,
तो गर्मी सिर्फ जुनून में होती है।।
न गर्मी खून में होती है।
अगर दिल मे जितने की जिद हो,
तो गर्मी सिर्फ जुनून में होती है।।
मोटिवेशन सायरी
हौसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं,
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं |
ए नादान न घबरा इन परेशानियों से ,
ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं ||
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते हैं |
ए नादान न घबरा इन परेशानियों से ,
ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं ||
जीतने के खातिर बस जुनून चाहिए…. ✌️
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए…. ✌️
यह आस्मां आयेगा जमीन पर…. ✌️
बस इरादों में ऐसा जुनून चाहिए… ✌️
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए…. ✌️
यह आस्मां आयेगा जमीन पर…. ✌️
बस इरादों में ऐसा जुनून चाहिए… ✌️
साहस फिर से बढ़ता है परिंदो का,
अक्सर आँधियों के चले जाने के बाद।पुनः निर्माण से सजाते है घोंसले अपने,
उन आँधियों से ठोकर खाने के बाद।।
अक्सर आँधियों के चले जाने के बाद।पुनः निर्माण से सजाते है घोंसले अपने,
उन आँधियों से ठोकर खाने के बाद।।
motivational shayari 2022
ख़ुद से है वादा ,कुछ करके जाएंगे ,
सबके सीने को गर्व से भरकर जाएंगें
सबके सीने को गर्व से भरकर जाएंगें
मुश्किल हो कैसी भी ,मेरे हौसले से कम है,,
अँधरे को चीर दे इतना मेरे अन्दर दम है।।
अँधरे को चीर दे इतना मेरे अन्दर दम है।।
बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है..
लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है..
ना कहीं गम बिकता है..
लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है..
मोटिवेशनल शायरी 2022
इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है और
उम्मीदों पर ही जिंदा है…!
उम्मीदों से ही घायल है और
उम्मीदों पर ही जिंदा है…!
नींद नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिले नहीं रास्ते बदलते हैं,
जगा लो जज्बा जीतने का,
किस्मत का तो पता नहीं…
लेकिन मेहनत करने वालों के भाग्य बदलते हैं।
मंजिले नहीं रास्ते बदलते हैं,
जगा लो जज्बा जीतने का,
किस्मत का तो पता नहीं…
लेकिन मेहनत करने वालों के भाग्य बदलते हैं।
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में,
तुझे ही वक्त नही दे पा रहे है हम।
माफ करना ऐ जिंदगी,
तुझे ही नही जी पा रहे है हम।
तुझे ही वक्त नही दे पा रहे है हम।
माफ करना ऐ जिंदगी,
तुझे ही नही जी पा रहे है हम।