हिन्दी चुटकुले | chutkule hindi

पुलिस पप्पू से: तुमने भिखारी को क्यों मारा?
पप्पू: मैंने इसे कितनी बार बोला कि मैं ऐसा वैसा आदमी नही हूँ, फिर भी बोलता है, एक बार दे दे बाबा।
टीचर-इस दुनिया से क्या लाए
थे क्या ले जाओगे.☞ 😎
पप्पू- सर ‘मूंगफली’ जैसा लाए
थे केले जैसा ले जाएंगे
हिन्दी चुटकुले
पठान इंटरव्यू देने गया।
इंटरव्यूवर: आपको कितने सालों का अनुभव है?
पठान: जी माफ़ करना कभी सालो पर ट्राई नहीं किया लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है।
दुनिया में सबसे ज्यादा अंगदान करने वाले भारत में पाए जाते हैं!
हर व्यक्ति कहता मिल जायेगा लौड़ा ले ले मेरा!😜
लड़का शादी से पहले अपनी होने वाली बीवी को डॉक्टर के पास Virginity चेक करवाने लेकर गया!
टेस्ट के बाद डॉक्टर: मुबारक हो… तुम भाग्यशाली हो, मेरा बडी मुश्किल से अंदर गया!😂
chutkule hindi
मौत आ रही है…पेपर आ रहे है
आलस भी आ रही है…
बस शर्म ही ना आ रही है
संघर्ष पिता से सीखिए और संस्कार माँ से!
बाकी कपडे और बर्तन धोना तो पत्नी सिखा ही देगी!
अभी मैने 10 रुपये की हवा खरीदी….
उसके साथ 12 से 15 चिप्स भी मुफ्त मिले।
मजेदार चुटकुले
ज़िन्दगी इस मोड पे आ गई है की सोसाइटी का
वाचमैन डॉक्टर का टेंपरेचर चेक कर रहा है!!
सुनो रे…🙋🏻♂
रात आराम के लिए बनी है
इयरफोन चूमकर इसे बर्बाद न करें…
देश की आधी आबादी तो इस वज़ह से बढ़ गई है कि देख लेना ,
इस बार तो लड़का ही पैदा होगा।
हंसी के चुटकुले हिंदी में
घण्टू ने कॉलेज की एक लड़की को, “आई लव यू” बोल दिया,
लड़की हैरान हो गयी,
और फिर बोला, अब तुम भी मुझे बोलो,
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूँ,
घण्टू – सर को मत बोलना पगली, वो तो शादी-शुदा है।
किसी चांद को अपना बनाने से पहले चेक कर लो कि,
उसके आगे पीछे कितने ग्रह चक्कर लगा रहे हैं !!
*खामोश मेंबर्स से गुज़ारिश है के चूँ चूँ वाले जूते ही पहन कर ग्रुप का राउंड लगा लिया करे😜*
*ताकी हमे आप के होने का अहसास होता रहे।
हिंदी चुटकुले मजेदार
गाइडलाइन के हिसाब से अगर इंडिया के 135 करोड़ लोग एक दूसरे से 6 फ़ीट यानी 2 गज की दूरी बनाने लगे तो 25 करोड़ लोग पाकिस्तान में ,
15 करोड़ बांग्लादेश में और 6 करोड़ श्रीलंका में पहुँच जाएँगे।।
इसलिए जो जहां है वहीं पर रहे,सुरक्षित
दसवीं बारहवीं से आपको सरकार बचा लेगी!
किंतु तेरहवीं से आपको खुद ही बचना है।।
चुटकुले दिखाइए
हमारे जमाने में बोर्ड की परीक्षा में बहुत मुश्किल होती थी,
औरअब बोर्ड के लिए परीक्षा लेना मुश्किल हो गया हैं..!!
टाइम सब का आता हैं..!!
डिजाइन वाला मास्क😷
पहनी हुई लड़कियों से बस इतना कहना है मुझे
हमें कोरोना को हराना है, पटाना नही
पड़ोसन को चूरमा देने गया था
कहना था
भाभी जी चूरमा ले लो
और मुँह से निकल गया
भाभीजी चुम्मा ले लो
चुटकुले शायरी
आज के युग मे भरोसा किसी का भी नही किया जा सकता 😥😥
अब क्या बताऊँ आपसे
मैं टीवी छोड़कर पानी पीने क्या उठा गुंडे हीरोइन ही उठा ले गए ।😱😱
घोर कलियुग चल रहा है
मुझे तो इन Ladies member की चिंता लगी रहती है
जब ये मुझे नही पटा पा रही🤦🏻♂️ तो ये आगे चल कर क्या कर पायेगी….
100 मजेदार चुटकुले
चिंटू – पापा कल मम्मी शर्मा अंकल के साथ सोफे पर लेटकर……
पापा – अभी नहीं, मम्मी बाजार से आये तब बताना
मम्मी के आते ही……
पापा – हाँ, बेटा अब बताओ की क्या हुआ?
चिंटू – मम्मी शर्मा अंकल के साथ सोफे पर लेट कर…..आप जो कामवाली के साथ करते हो – वो कर रहे थे।
मजा या गया भाई ।। 🙂