birthdaybirthday imageShayari

जन्मदिन की शायरी | Janamdin ki Shayari

(Last Updated On: January 18, 2023)

 

जीवन का रास्ता गुलजार रहे,

चेहरे पर आपकी हमेशा मुस्कान रहे,

दिल से देता हूं दुआ आपकी जिंदगी आबाद रहे,

जन्मदिन की शुभकामनाएं!

 

चांद में अगर नूर ना होता,

मैं अगर इतना मजबूर ना होता,

खुद आपको जन्मदिन की बधाई देने आता,

आपका आशियाना इतनी दूर ना होता,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई..

 

जन्मदिन की शायरी

 

जन्मदिन है तुम्हारा,

दिल में हमारे बाहर है,

शुभकामनाएं देने आया हूं जन्मदिन की,

क्योंकि पार्टी जो लेनी है तुमसे,

 

उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं,

जो खुद खुशी की मूरत हो,

जन्मदिन पर तुम्हारे क्या तोहफा भेजूं,

तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो,

 

जन्मदिन शायरी इन हिंदी

 

जन्मदिन तुम्हारा है तोहफा हमारा होगा,

पार्टी तुम्हारी होगी तो केक हमारा होगा,

खुशियां तुम्हारी होगी तो इज़हार हमारा होगा,

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,

आपको कोई कभी रुला ना पाए,

खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,

की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

जन्मदिन पर शायरी

 

फूलो सा महकता रहे

हमेशा जीवन तुम्हारा

खुशिया चूमे कदम तुम्हरे

बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया

जीवन का इक और सुनहरा साल गया

 

माँ की आशीर्वाद न बाप का साया है

आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है

 

जन्मदिन शायरी

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

आपका जन्म दिन हैं ख़ास

क्यूँकि आप हैं मेरे दिल के पास

और आज पूरी हो आपकी हर आस।

HAPPY BIRTHDAY

 

तम्मनाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,

दमन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशिया दे आपको आने वाला कल

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

हमारी दुआ है कोई गिला ना हो,

वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Janamdin ki Shayari

 

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,

की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,

तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ

,और जो तुम चाहो रब से,

वो पल भर में मंज़ूर हो जाये.

 

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे..

बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे …

गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…

Haքքy  Birthday

 

बुलंद रहे सदा आपके सितारे

टलती रहें आपकी सारी बलाएं

इसी दुआ के साथ आपको।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,

एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,

मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,

खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा।

जन्मदिन मुबारक हो

 

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो

हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,

खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

 

जन्मदिन शायरी उर्दू

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

 

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा

कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा

अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ

वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा।

Happy Birthday in Advance

Martin Dumav

Hi! I am a passionate writer with expertise in various niches, including technology, entertainment, lifestyle, and current events. My background is in journalism and I have a sharp eye for the latest trends and breaking news in the entertainment world. With my quick wit and engaging writing style, I bring a fresh and exciting perspective to my audience.

Related Articles

One Comment

  1. मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button