गजब लव शायरी | Love shayari 2022
तुमने जो छोड़ा था दिल मे
बस वो मलाल लिखते है
देखो ना
ये लोग कहते है
कि कमाल लिखते है.💔
रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता.💔
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.💔
गजब लव शायरी
मिला है बिन माँगे किसी और को वो , हमें तो इबादत के बाद भी इंतज़ार ही मिला है.💔
एक रोज़ मिलाऊँगा तुमसे भी खूबसूरत किसी चहरे से तुम्हें
बहुत देर तक तुम फिर आईना देखोगी….💔
उस पगली को
अब कैसे समझाऊं की
बात ना करने से “दिल” मे मोहब्बत कम
थोडे होती है
तड़प और बढ़ जाती है.🔥
love शायरी
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊँ.💔
सुनो…”ᴊᴀᴀɴᴀ”
कितनी अजीब है मेरे शहर की गलियां भी
हजारों लोग है मगर कोई तेरे जैसा नहीं…🥀
घूंघट ओढ़ के रखा करो अपने आप को
ताज के बाद सिर्फ तुम्हीं में खूबसूरती
बची है….💔
टॉप लव शायरी
क्या गजब है अंदाज उनका मुझे मनाने का
कभी-कभी तो जी चाहता है कि
बेवजह ही उनसे रूठ जाऊँ…💔
तुम्हारे दिल की दिवारें खाली चाहिए
मुझे वहाँ अपनी तस्वीर लगानी है…💔
प्रेम इक भाव है जो
तुम्हें व्यक्ति विशेष से न जोड़कर
सीधे आत्मा से अवगत कराता है…🥀
दर्द शायरी लव
ये कैसा नशा है मैं किस अजब खुमार
में हूँ
तू आ के जा भी चुकी है
मैं इंतजार में हूँ……💔
शायरी लव रोमांटिक
तुम मेरे लिए उतनी ही जरूरी
थी
जितना स्मार्टफोन के लिए इन्टरनेट
पैक………..💔
Love shayari 2022
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब
आते हैं
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें
बेहिसाब आते हैं…….💔
मोहब्बत शायरी
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत
होंगे
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस
तुम हो……💔
ख्वाबों में ही सही मेहमान रहने दो
तुम मेरे हो ये…गुमान रहने दो……..💔